सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट

Tripoto
Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट by Rishabh Dev

कई बार ऐसा होता है कि फेमस जगहों के पास में ही एक बेहद शांत और खूबसूरत जगह होती है लेकिन उस जगह के बारे में कम लोगों को ही पता होता है। वैसे भी घुमक्कड़ी का ही नाम ही नई जगहों का तलाशना होती है। ये कम देखी और अनजानी जगहें वाकई कमाल होती हैं। मैंने अपने लंबे वीकेंड का उपयोग करने के लिए एक ऐसी ही जगह की यात्रा की। उस खूबसूरत जगह तक पहुँचने के लिए खुप्पर टाॅप का ट्रेक किया। ये ट्रेक गिरिगंगा से शुरू होता है और खड़ापत्थर तक जाता है। ये ट्रेक लगभग 8 किमी. लंबा है। खड़ापत्थर एक बेहद खूबसूरत और मन मोहने वाली जगह है लेकिन अक्सर इस जगह को लोग नजरंदाज कर देते हैं।

जिस दिन हमने इस सफर की शुरूआत की, उस दिन दिल्ली में ओले गिरे। आप सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं कि इस ट्रेक करने पर हमारी क्या हालत हुई थी? इन सबके बावजूद मैंने हिम्मत नहीं हारी और दोस्तों के साथ इस ट्रेक को किया।

Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट 1/30 by Rishabh Dev
मुझे आश्चर्य है कि दिल्ली में गिरे ओले कैसे पास की पहाड़ियों पर 3 फीट बर्फ में बदल जाती है। श्रेयः अखिल वर्मा।
Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट 2/30 by Rishabh Dev
बस की यात्रा के दौरान के खूबसूरत नजारे। श्रेयः अखिल वर्मा।

कहाँ?

शिमला से 4 घंटे की दूरी पर खड़ापत्थर है। हम इस जगह की यात्रा मार्च में कर रहे थे लेकिन यहाँ का मौसम जनवरी की तरह बहुत ठंडा था। शिमला से खड़ापत्थर, रेकाॅन्ग पियो, कुफरी, रोहडू के लिए बसें लक्कड़ बाजार से मिलती हैं। यहाँ आपको टिकट बड़े आराम से मिल जाएगा और स्थानीय लोगों के साथ यात्रा करने, उनसे बात करने का मजा ही कुछ और है। स्थानीय लोगों की कंपनी आपको बहुत अच्छी लगेगी। वैसे तो शिमला से खड़ापत्थर पहुँचने में 4-5 घंटे लगते हैं लेकिन रास्ते में भारी बर्फबारी की वजह से देरी हुई और हमको शिमला से खड़ा पत्थर पहुँचने में 7 घंटे लग गए।

Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट 3/30 by Rishabh Dev
हिमाचल के एक कस्बे का खूबसूरत नजारा। श्रेयः अखिल वर्मा।
Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट 4/30 by Rishabh Dev
रास्ते में बस रूकने पर बाहर टहलते टूरिस्ट और स्थानीय लोग। श्रेयः अखिल वर्मा।
Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट 5/30 by Rishabh Dev
लंबे जाम की वजह से हमारी बस रूकी। श्रेयः अखिल वर्मा।
Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट 6/30 by Rishabh Dev
एक बस स्टाॅप पर मैं एक पप्पी से मिली। श्रेयः अखिल वर्मा।
Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट 7/30 by Rishabh Dev
एचआरसीटीसी हिमालय और हिमाचल प्रदेश की लाइफलाइन है। श्रेयः अखिल वर्मा।

कहाँ ठहरें?

खड़ापत्थर में ठहरने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं। आप यहाँ पर तीन जगहों पर ठहर सकते हैं। इनमें एक, गिरि गंगा रिजाॅर्ट है जो बहुत ज्यादा दूर नहीं है। जहाँ बस आपको छोड़ेगी, वहाँ से सिर्फ आधा किलोमीटर की दूर ये रिजाॅर्ट है। यहाँ आपको आराम से ठहरने की जगह मिल जाएगी। इस रिजाॅर्ट का कोई परमानेंट नंबर नहीं है इसलिए आप पहले से बुकिंग नहीं करा सकते हैं। खड़ा पत्थर में ठहरने के लिए दूसरी जगह है, वन विभाग का गेस्ट हाउस। हालाँकि ये गेस्ट हाउस पिछले 6 महीनों से बंद पड़ा हुआ है। तीसरी और आखिरी जगह है, पीडब्ल्यूडी गेस्टहाउस है। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आप पहले से 01781252004 नंबर पर फोन करके बुकिंग करा सकते हैं।

Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट 8/30 by Rishabh Dev
भारी बर्फबारी के बीच रास्ते में बस कई बार रूकी और हम इसकी शिकायत नहीं कर रहे हैं। श्रेयः अखिल वर्मा।
Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट 9/30 by Rishabh Dev
मैं शिकायत करने की हिम्मत भी कैसे कर सकती हूं। श्रेयः अखिल वर्मा।
Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट 10/30 by Rishabh Dev
ये सफर हमें गांव की ओर ले जाता है। श्रेयः अखिल वर्मा।
Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट 11/30 by Rishabh Dev
हमने बस छोड़ दी और खड़ापत्थर तक पैदल जाने का ही फैसला लिया। श्रेयः अखिल वर्मा।
Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट 12/30 by Rishabh Dev
आई फील यू ब्रो। श्रेयः अखिल वर्मा।
Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट 13/30 by Rishabh Dev
जब हम खड़ापत्थर पहुंचे तो पूरी जगह बर्फ से ढंकी हुई थी। श्रेयः अखिल वर्मा।

भारी बर्फबारी के बीच हम खड़ापत्थर पहुँचे। रिसाॅर्ट में फोन किया लेकिन वहाँ बात नहीं बनी। जिसके बाद वन विभाग गेस्ट हाउस देखा लेकिन वो भी बंद था। अब आखिरी जगह पीडब्लयूडी गेस्ट हाउस था। जिसे किसी और ने अपनी ट्रेकर्स की टीम के लिए बुक किया हुआ था लेकिन उसने हमारी मदद की और रात गुजारने के लिए कुछ स्लीपिंग बैग दिए। घुमक्कड़ी के दौरान ही समझ में आता है कि दुनिया में अभी भी अच्छाई बची हुई है। ऐसे लोगों को हमेशा याद रखना चाहिए जो अजनबी होते हुए भी आपकी मदद करते हैं।

Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट 15/30 by Rishabh Dev
पीडब्लयूडी गेस्ट हाउस के चारों ओर बर्फ ही बर्फ। श्रेयः अखिल वर्मा।
Photo of सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना है तो शिमला से कुछ घंटे दूर ये जगह है बेस्ट 16/30 by Rishabh Dev
गिरि गंगा रिजाॅर्ट से व्यू। श्रेयः अखिल वर्मा।

क्या करें?

समुद्र तल से 8,770 फीट की ऊँचाई पर बसा खड़ापत्थर घुमक्कड़ों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। इस जगह को पैदल नाप सकते हैं। आसपास की पहाड़ियों पर चढ़ सकते हैं। खुप्पर टाॅप से चारों तरफ फैली खूबसूरती को घंटो निहार सकते हैं। यहाँ से आप बस लेकर रोहडू जा सकते हैं। रोहडू से देहरादून के लिए बस जाती हैं।

ये कुछ फोटोज हैं जो हमारी यात्रा से लेकर जन्नत जैसी जगह तक पहुँचने की हैं।

अपने उतार-चढ़ाव के बावजूद ये अब तक ही सबसे यादगार और शानदार यात्रा रही। जब अपने आस-पास बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े गिरते हुए दिखते हैं तो वो जादुई पल होता है जिसको बस जिया जा सकता है। चाहे आपने कितनी भी बर्फबारी देखी हो लेकिन खड़ापत्थर की खूबसूरती कुछ अलग है। ऐसी ही खूबसूरत जगह पर हर किसी को आना चाहिए। जहाँ की खूबसूरती देखकर आप तारीफ किए बिना न रहे पाएंगे। खड़ापत्थर ऐसी जगह है जो हर किसी को कमरे से बाहर निकलने पर मजबूर कर देगी। खड़ा पत्थर मेरे लिए एक सुखद यात्रा रही। अब मेरे कई बेहतरीन और जेहन में भीतर तक समाये एहसास थे। हिमाचल की ये जगह घुमक्कड़ों के लिए बेहतरीन जगह है।

क्या आपने हिमाचल के खड़ा पत्थर की यात्रा की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads