आपको फिल्म कुछ कुछ होता है का फेमस डायलॉग याद है? हम एक बार जीते हैं, एक बार मारते हैं, शादी भी एक बार होती है और प्यार भी एक बार होता है। फिल्म में तो ये डायलॉग बस यहीं तक था। लेकिन जो फिल्म में नहीं था वो हम आपको बता देते हैं। हर इंसान के लिए जितना खास उसका प्यार होता है उससे कहीं ज्यादा खास होता है वो एक दिन जब वो पार्टनर के साथ शादी के बंधन में बंध जाता है। अब जब सारी चीजें इतनी खूबसूरत हैं तो क्यों ना शादी के सेलिब्रेशन को भी थोड़ा राजसी बनाया जाए। अगर आप सोच रहे हैं ये कैसे मुमकिन है तो बता दें हमने आपके लिए विश्व की कुछ ऐसी जगहों की लिस्ट तैयार की है जहाँ आप पूरी रईसी के साथ अपनी वेडिंग प्लान कर सकते हैं।
1. बेलमोंड होटल कारुसो, रवेलो, इटली
इटली का ये होटल कोई आम होटल नहीं है। 11वीं शताब्दी में बनी ये जगह असल में एक महल हुआ करती थी। जो आपकी ड्रीम वेडिंग प्लान करने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। इस जगह का गौरवशाली इतिहास इसको और भी बेहतरीन बनाता है। अगर आपको लग रहा है कि ये होटल पुराने जमाने के किसी राजमहल जैसा है तो आप गलत हैं। इस होटल आधुनिकता से लैस है। इस होटल को मॉडर्न बनाने के लिए टेक्नोलॉजी और हाई टेक चीजों का इस्तेमाल किया गया है। इस होटल में आप पूलसाइड वेडिंग या बॉलरूम रिसेप्शन पार्टी करने के बारे में सोच सकते हैं। अगर आप केवल पार्टी करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यहाँ पूरा इंतजाम किया जा सकता है। ये शानदार कैसल खूबसूरत बगीचों और एक 900 साल पुराने चर्च से घिरा हुआ है जो आपकी वेडिंग को और भी यादगार बना देंगे।
खर्च: 430,000 डॉलर
2. उमैद भवन पैलेस, जोधपुर-राजस्थान, भारत
अगर आप भारत में रहते हुए शाही अंदाज में शादी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बिना ज्यादा सोचे सीधे राजस्थान के उमैद भवन पैलेस की ओर चले जाना चाहिए। 1928 से 1943 के बीच बना ये राजमहल एक समय पर दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट रेजिडेंस हुआ करता था। इस होटल में आपको शादी प्लान करने के लिए तमाम ऑप्शन्स मिलते हैं। पैलेस में 29 एकड़ बड़ा बगीचा है जहाँ आप शादी कर सकते हैं। उमैद भवन पैलेस में शादी प्लान करने के लिए आप होटल की तरफ से दिए जाने वाले पैकेजों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। इनके पैकेज में खाने से लेकर सजावट तक सभी चीजों का खर्च जुड़ा होता है। इसलिए अगर आपने एक बार इनका पैकेज ले लिया फिर आपको किसी भी चीज की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उमैद भवन की यही खूबियां इसको भारत की सबसे महंगी जगहों में से एक बनाते हैं।
खर्च: 380,000 डॉलर
3. ब्लैकबेरी फार्म, वॉलैंड, टेनेसी
आपको ये सोचकर हैरानी हो सकती है कि एक फार्म विश्व के सबसे महंगे वेडिंग डेस्टिनेशन की लिस्ट में कैसे शामिल हो सकता है। लेकिन यकीन मानिए ब्लैकबेरी फार्म में हर वो खूबी है जो इसको किसी भी बड़े होटल जितना आलीशान बनाती है। स्मोकी माउंटेन की गोद में बना ये फार्म आपको शहर से दूर रहकर प्रकृति के बीच अपनी शादी प्लान करने का मौका देता है। इस फार्म में शादी प्लान करने के लिए आप इनकी तरफ से दिए जाने वाला पैकेज बुक कर सकते हैं। जिसमें आप 138 मेहमानों को अपनी शादी में शामिल होने के लिए न्योता भेज सकते हैं। इस पैकेज में परोसे जाने वाले खाने से लेकर सजावट और वाइन तक सभी चीजों की कीमत जुड़ी होती है। आप खाने का मेनू अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करा सकते हैं। लकड़ी से बने इस आशियाने में शादी करने का अनुभव आपको जरूर पसंद आएगा।
खर्च: 315,000 डॉलर
4. मुशा के, बहामास
कॉपरफील्ड बे के सबसे खूबसूरत द्वीपों में शुमार मूशा के वैसे तो बहामास का हिस्सा है। लेकिन ये विश्व की उन चुनिंदा जगहों में से है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है इसलिए एक तरह से आप यहाँ अपनी मर्जी से सारी चीजें प्लान कर सकते हैं। मूशा के में शादी प्लान करने के लिए आपको कम से कम पांच दिनों का प्लान बनाना चाहिए। ये जगह टूरिस्टों की नजरों से बची हुई है इसलिए यदि आप अपनी शादी में केवल कुछ खास और करीबी लोगों को शामिल करना चाहते हैं तो मूशा के आपके लिए परफेक्ट जगह है। 700 एकड़ जमीन पर फैले इस द्वीप पर कुल 24 लोगों को इकट्ठा किया जा सकता है। पूरा द्वीप हरे भरे लहलहाते पेड़ों से भरा हुआ है तो अगर आपको प्रकृति से लगाव है तब ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी। इस द्वीप में शादी प्लान करना आपको थोड़ा महंगा जरूर पड़ सकता है लेकिन जिंदगी के सबसे अनमोल पलों को और भी खास बनाने के लिए इतना तो किया ही जा सकता है।
खर्च: 260,000 डॉलर
5. द लिटिल पाल्म आइलैंड, फ्लोरिडा
मियामी और की वेस्ट के ठीक बीच में स्थित फ्लोरिडा का द लिटिल पाल्म आइलैंड रिजॉर्ट किसी जादुई दुनिया से कम नहीं है। इस आइलैंड पर शादी करने की खास बात ये है कि आप इस पूरे द्वीप को अपनी जरूरत के मुताबिक अपने लिए रिजर्व कर सकते हैं। इस आइलैंड रिजॉर्ट में शादी करना आपके लिए बेहद हसीन और यादगार अनुभव होगा। आइलैंड पर शादी प्लान करने के लिए आप रिजॉर्ट की तरफ से दिए जाने वाले पैकेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तीन दिवसीय पैकेज में पूरा आइलैंड आपकी शादी के लिए बुक किया जा सकता है। आप अपनी शादी में 60 मेहमानों को न्योता भेज सकते हैं जिसमें आपके परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हो सकते हैं। शादी करने के लिए आपके पास तमाम विकल्प हैं। आप द्वीप के सनसेट प्वाइंट से लेकर रिजॉर्ट में कहीं भी अपनी ड्रीम वेडिंग की प्लानिंग कर सकते हैं।
खर्च: 175,000 डॉलर
6. लौकला आइलैंड रिजॉर्ट, फिजी
इस शानदार आइलैंड रिजॉर्ट में कुल 25 विला हैं जिनमें 80 मेहमानों की ठहरने की व्यवस्था आराम से की जा सकती है। अगर आप इस आइलैंड रिजॉर्ट पर शादी करने का मन बनाते हैं तो रिजॉर्ट क्या पूरे 4.5 किमी. का द्वीप आपके लिए बुक हो जाता है। इस आइलैंड पर शादी करने के कई फायदे हैं। सबसे बड़ा फायदा ये कि यहाँ शादी करने के साथ साथ आपको कुछ ऐसे नजारों का तोहफा मिलता है जो आपके खास दिन को और भी मोहक बना देते हैं। इस आइलैंड पर आप फिजी के पारंपरिक मसाज और स्पा थेरेपी का भी आनंद ले सकते हैं। द्वीप का बढ़िया लैंडस्केप, साफ-सुथरी बीच और कोरल के नजारों को एन्जॉय करते हुए शादी करने में आपको अच्छा लगेगा।
खर्च: 150,000 डॉलर
7. पेलिकन हिल, न्यूपोर्ट बीच, कैलिफोर्निया
अगर आपके लिए शादी का ड्रीम डेस्टिनेशन लॉस एंजेलिस से कुछ मिनटों की दूरी पर होना चाहिए तो न्यूपोर्ट बीच का पेलिकन हिल रिजॉर्ट आपके लिए एकदम सही जगह है। न्यूपोर्ट बीच के शानदार किनारे आउटडोर वेडिंग प्लान करने के लिए बेहद शानदार जगह है। सबसे अच्छी बात ये है कि इस रिजॉर्ट में आप अपनी पसंद के मुताबिक चीजें कस्टमाइज भी कर सकते हैं। एक तरह से आप के सकते हैं कि इस रिजॉर्ट में शादी करना आपको सीधे परीलोक में सैर करने जैसा होगा। वेस्ट कोस्ट की ये जगह सालों पुराने ऑलिव और लैवेंडर के पेड़ों का घर भी है। रिजॉर्ट से आपको प्रशांत महासागर के सीधे नजारे दिखाई देते हैं जो आपकी शादी को और भी यादगार बना देंगे।
खर्च: 100,000 डॉलर
8. अलिला विलास, बाली
अलिला विलास केवल बाली ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के सबसे शानदार और आलीशान रिजॉर्ट्स में से एक है। जमीन से कुछ ऊँचाई पर बना ये रिजॉर्ट चूना पत्थर और समुद्र के जोड़ पर बना हुआ है। क्योंकि ये रिजॉर्ट थोड़ी ऊँचाई पर है इसलिए यहाँ से आपको समुद्र के बेहतरीन नजारों का तोहफा मिलता है। जो आपकी शादी ही नहीं बल्कि शादी में आए मेहमानों का भी दिल जीत लेगा। इस रिजॉर्ट में आप अपनी शादी की प्लानिंग किसी भी थीम को ध्यान में रखकर कर सकते हैं। रिजॉर्ट के डिजाइनर और वेडिंग प्लानरों को आपके सभी सपनों को सच कर देने में महारथ हासिल है। इसलिए आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। ज्यादातर लोग ट्रॉपिकल थीम वाली सजावट पसंद करते हैं। इस रिजॉर्ट में शादी प्लान करने के लिए आप एक नहीं बल्कि कई जगहों में चुनाव कर सकते हैं। आप क्लिफ एज सनसेट कबाना चुन सकते हैं या रिजॉर्ट के किसी भी विला में भी शादी प्लान कर सकते हैं।
खर्च: 74,000 डॉलर
9. द लोब बोटहाउस, सेंट्रल पार्क, न्यूयॉर्क
सेंट्रल पार्क के बीच में बना द लोब बोटहाउस आपकी ड्रीम वेडिंग के लिए एकदम सही जगह है। इस बोट हाउस में शादी करने में आपको बहुत अच्छा लगेगा। इस जगह को आप एक बार में पांच घंटों के लिए रिजर्व कर सकते हैं। वो अलग बात है कि बुकिंग करने के लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं। कहा जाता है ये शानदार बोट हाउस 150 साल से भी ज्यादा पुराना है। झील के आकर्षक नजारों के अलावा बोट हाउस के नॉर्थ और वेस्ट में बगीचों की भरमार है। हो आपको मॉडर्न न्यूयॉर्क में रहते हुए भी प्रकृति के बेहद नजदीक होने का एहसास दिलाता है। ये जगह थोड़ी महंगी जरूर लग सकती है लेकिन शादी को यादगार बनाने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
खर्च: 60,000 डॉलर
10. शट्यूक्स वॉक्स-ले-विकॉम्टे, मैंसी, फ्रांस
थोड़े ज्यादा पैसे देकर आप फ्रांस के 17वीं शताब्दी के शट्यू को अपनी शादी के लिए रिजर्व कर सकते हैं। 1200 एकड़ जमीन पर फैले बगीचे वाले इस शट्यू को आप पाँच घंटों के लिए बुक कर सकते हैं। पाँच घंटे आपको कम लग सकते हैं लेकिन कुछ खास सेलिब्रेशन और शानदार तस्वीरों के लिए इतना समय काफी है। ये शट्यू देखने में जितना सुंदर बाहर से है उतना ही लाजवाब अंदर से भी है। शट्यू में वो सभी चीजें है जो एक पारंपरिक बारोक बिल्डिंग में होनी चाहिए। नक्काशीदार दीवारों लेकर रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर एरिया तक इस शट्यू में आपको सब कुछ मिलेगा। आप अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए सभी लाव लश्कर वाले इंतजाम भी करा सकते हैं।
खर्च: 60,000 डॉलर
क्या आपने इनमें से किसी जगह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।