'बिकिनी एयरलाइन' अब भारत से भरेगी उड़ान, दिल्ली से वियतनाम की टिकट ₹9 से शुरू!

Tripoto
Photo of 'बिकिनी एयरलाइन' अब भारत से भरेगी उड़ान, दिल्ली से वियतनाम की टिकट ₹9 से शुरू! by Musafir Rishabh

'बिकिनी एयरलाइन' नाम से मशहूर, वियतनाम की बजट एयरलाइन, वियतजेट अब भारत से उड़ान भरेगी और आप ये सफर सिर्फ ₹9 में कर पाएँगे। जी हाँ, बिकिनी में घूमती एयरहॉस्टेस और अपने अजीबो गरीब प्रमोशनल कैंपेन के लिए सूर्खियों में रही ये एयरलाइन भारत से अपनी उड़ानों की शुरूआत के लिए के लिए ये ऑफर दे रही है। तो अगर आप इंटरनेशनल यात्रा करने का इंतज़ार कर रहे थे, तो ये बिल्कुल सही समय होगा!

जल्दी करें बुक, दिसबंर से शुरू होंगी उड़ानें

वियतजेट एयरलाइंस की फ्लाइट पहली बार नई दिल्ली से वियतनाम के दो बड़े शहर, हो चिन मिन सिटी और हनोई के नए रूट पर उड़ान भरने जा रही है। इस लॉन्चिंग का जश्न मनाने के लिए वियतजेट एयरलाइंस ने तीन गोल्डन दिनों के लिए सुपर-सेविंग टिकट जारी कर रही है। 20-22 अगस्त के बीच टिकट बुक करने पर इसकी कीमत सिर्फ ₹9 पड़ेगी, हालांकि ये सिर्फ बेस फेयर है और इसमें टैक्स शामिल नहीं है। वियतजेट एयरलाइंस 6 दिसंबर 2019 से नई दिल्ली से हर सप्ताह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चार फ्लाइट्स हो चीन मिन शहर के लिए उड़ान भरेंगी। वहीं, हनोई से नई दिल्ली के लिए 7 दिसंबर 2019 से हर सप्ताह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। दिल्ली से वियतनाम फ्लाइटस से पहुँचने में सिर्फ 5 घंटे का समय लगेगा।

आप यह भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं: दिल्ली का प्रसिद्ध बाज़ारbowling in delhi

लेकिन हाँ, अगर आप अपनी टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको कुछ रिफंड नहीं मिलेगा। आप अपने साथ सिर्फ 7 किलो सामान ले जा सकते हैं और उसका भी अलग से पैसा लिया जाएगा।

ऐसे करें टिकट बुक

अगर आप वियतनाम जाने के लिए टिकट बुक कराना चाहते हैं तो www.vietjetair.com वेबसाइट पर जाकर अपने टिकट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा वियतजेट एयर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके भी 6 दिसंबर 2019 से 28 मार्च 2020 तक के टिकट बुक कर सकते हैं।

वियतजेट कैसे बना बिकिनी एयरलाइन?

वियतजेट एयरलाइंस का इतिहास विवादों से भरा हुआ है चाहे वो बिकनी को लेकर हो या सुरक्षा को लेकर। वियतजेट एयरलाइंस दुनिया की सबसे विवादित एयरलाइनों में से एक है। क्योंकि भारत बिकनी होस्टेस के खिलाफ हैं तो जाहिर है कि भारत में इसके चलने पर हंगामा ज़रूर होगा। विएटजेट ने अतीत में कई घटनाओं से विवादों का टैग पाया है। यह उनके ऑन बोर्ड फैशन शो के लिए बहुत आलोचना का विषय था जिसमें स्विमसूट में मॉडल गलियारे से नीचे चले गए थे। 2002 में फ्लाइटस में एक ब्यूटी कॉन्टे्सट के प्रतियोगयों के फ्लाइट में डांस करने के बाद हवाई सुरक्षा पर समझौता करने के लिए ₹55,000 का जुर्माना भी लगाया गया था।

Photo of 'बिकिनी एयरलाइन' अब भारत से भरेगी उड़ान, दिल्ली से वियतनाम की टिकट ₹9 से शुरू! 1/1 by Musafir Rishabh

जनवरी 2018 में वियतनाम के अंडर-23 पुरुषों की फुटबॉल टीम ले जाने वाली फ्लाइट लैंड होने के बाद माॅडल बिकनी में ही बाहर तक आ गईं थी। जिस वजह से वियतजेट एयरलाइंस सुर्खियों में आ गई थी। इसके बाद काफी हंगामा हुआ था और तब वियतजेट के सीईओ ने सार्वजनिक माफी भी माँगी थी। उसके बाद वियतजेट ने अपना 2019 का कैलेंडर जारी किया। जिसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं थी कि बिकनी पहने मॉडल दिखें। ये अभी तक पक्का नहीं है कि दिल्ली और वियतनाम के बीच चलने वाली फ्लाइटस में इनमें से किसी को शामिल किया जाएगा या नहीं। जानकारी के लिए बता दें कि इंडिगो और गोएयर ने भी इस साल के अंत में वियतनाम के लिए फ्लाइटस शुरू कर दी हैं।

आपको इस एयरलाइन का ये ऑफर कैसा लगा? कॉमेंट्स में हमें बताएँ।

यात्रा से जुड़ी खबरों के लिए Tripoto हिंदी के फेसबुक पेज से जुड़ें।