अगर आपको ट्रैवेल हैक्स की ज़रूरत है और आप यहाँ आ गए हैं तो आप वर्चुअल दुनिया के एकदम सही ठिकाने पर पहुँच चुके हैं।
ये सुजॉय और शर्मिष्ठा की कहानी है। ऐसा कपल जो पिछले साढ़े 3 वर्षों से एक महत्वाकांक्षी यात्रा पर हैं। दोनों ने मिलकर सभी 7 महाद्वीपों के 41 देशों की यात्रा की, वो भी एकदम बजट में!
कम खर्चे में ट्रैवेल करने के लिए हैक्स की ज़रूरत पड़ती ही है और इनके हैक्स वाकई बेहतरीन और काम करने वाले हैं।
Tripoto हिन्दी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
सुजॉय और शर्मिष्ठा - ट्रैवेल हैकिंग के उस्तादों से मिलिए!
सुजॉय एक केमिकल इंजीनियर हैं और उन्होंने फाइनेंस में एमबीए भी किया हैं। लगभग 8 साल कॉर्पोरेट फील्ड में अनुभव लेने के बाद वे अब खुद का बिजनेस कर रहे हैं और साथ ही घूमने को लेकर जो उनका पैशन है, उसे भी पूरा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में जन्मे और पले-बढ़े, सुजॉय कहते हैं कि कभी वो महज़ एक बार प्लेन में सफर करने का सपना देखा करते थे। वहीं शर्मिष्ठा एक आईटी इंजीनियर हैं जो कि गुड़गाँव के एक प्रतिष्ठित फर्म में काम करती हैं। जब दोनों दीवाने ट्रैवेलर मिले तो शादी कर ली। फिर क्या था, उन्होंने साथ मिलकर दुनिया देखने की प्लानिंग कर डाली।
दोनों जब साथ आए तो फिर कोई उन्हें रोक कैसे सकता था!
कपल ने कहा, "हमारे पास बजट की एक सीमा थी और यात्रा करने का जुनून था, इसलिए हम बहुत सोच-समझकर कदम बढ़ाते थे, ताकि यात्रा पूरी की जा सके। अच्छी तरह रीसर्च के साथ ही होटल, क्रेडिट कार्ड और एयरलाइंस पॉइंट्स का ठीक से इस्तेमाल करने से ही सब संभव हो सका।"
एयर माइल्स, होटल में लॉयल्टी पॉइंट्स और हवाई किराए में छूट आदि को कलेक्ट करते हुए कपल ने बिना कोई ज्यादा खर्च के यात्रा पूरी की। उनका रिसर्च इतना तगड़ा था कि जब वे शंघाई की यात्रा करते थे, तो इन्हें हर मेट्रो स्टेशन के बारे में पता होता था। दरअसल, यात्रा करने से पहले उन्होंने 3000 घंटे से अधिक समय लगाकर तगड़ा रिसर्च किया था।
हैरानी होगी कि इन मास्टर ट्रैवेल हैकर्स ने भारत से स्विट्जरलैंड तक के बिजनेस क्लास के टिकट सिर्फ ₹3100 में बुक किए।
मात्र ₹156 में उन्होंने न्यूयॉर्क से ब्यूनस एयर्स के लिए उड़ान भरी। (इसे भले टोना-टोटका कहें।)
यात्रा करते हुए ये किसी माहिर मुसाफिर की तरह छूट पर छूट लेते रहे।
इजिप्ट (मिस्र) की अपनी यात्रा पर कपल ने मैरिएट में चेक-इन किया, जिसकी कीमत उन्हें प्रति रात ₹3,500 के हिसाब से लगनी थी जो कि पहले से छूट वाली रकम थी। लेकिन कपल ने दिमाग लगाया और होटल के पॉइंट का लाभ उठाने की सोची। जानना दिलचस्प होगा कि बड़े ही चालाकी से कपल ने हर एक दिन चेक-इन और आउट किया। लिहाजा उनके पास पॉइंट्स जमा हुए और हर होटल बुकिंग के लिए ₹1,000 की अतिरिक्त छूट भी मिल गई।
41 देशों की उड़ान भरने के लिए जमा किए माइल्स
सुजॉय और शर्मिष्ठा के दोस्त इस अद्भुत यात्रा में उनके साथ बोर्डिंग पास और माइल्स साझा करते हैं। कुछ वरिष्ठ कर्मचारी हर यात्रा पर 100,000 तक फ्री माइल्स पाते हैं। इस जोड़े ने हर फ्री माइल्स का इस्तेमाल किया और इस तरह 41 देशों की यात्रा की।
एयरलाइंस पॉलिसी लोगों को अन्य लोगों के अकाउंट का उपयोग करके टिकट बुक करने की अनुमति देती है। सुजॉय और शर्मिष्ठा ने इसी का लाभ लेते हुए दोस्तों और परिवार द्वारा जमा किए पॉइंट्स का उपयोग करके टिकट बुक किए, जो कि वैसे ही लैप्स होने वाले थे। सुजॉय ने एक क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन किया जिसने उन्हें एयर इंडिया और 20 अन्य एयरलाइनों के लिए लॉयल्टी पॉइंट्स दिए। एयर इंडिया में गोल्ड मेंबर के रूप में उन्हें 25% बोनस माइल्स भी मिले।
जो भी हो, यात्रा रही गजब
शर्मिष्ठा ने बताया, "हमारा अंटार्कटिक ट्रिप यादगार यात्राओं में हैं जहाँ हमने अंटार्कटिक के रास्ते में दुर्लभ बर्फ की चट्टानें देखीं, साथ ही न्यूजीलैंड में हमने छोटे और खूबसूरत द्वीपों को देखा तो वहीं मासा मारा केन्या घूमते हुए प्रवासी जानवरों को देखा। इस यात्रा का हर एक पल हमारे स्मृति में आज भी ताजा है।"
सुजॉय और शर्मिष्ठा का अगला ट्रिप
जुलाई में सुजॉय का जन्मदिन होता है, अब ये कपल मालदीव, वियतनाम और कंबोडिया में एक दक्षिण एशियाई टूर पर निकले। उन्होंने स्पाइसजेट पर कोच्चि से माले और दिल्ली से कोच्चि तक इंडिगो पर रियायती मूल्य पर टिकट बुक किए। दोनों टिकटों को छूट का लाभ उठाने के लिए अपनी यात्रा से बहुत पहले टिकट बुक किया गया था। एयर एशिया की एक और पेशकश के कारण, उन्होंने कोच्चि से जकार्ता और नोम पेन्ह के लिए उड़ानें बुक कीं। इस यात्रा पर वे फिर से जेट एयरवेज की उड़ान भरी, वो भी बेहद रियायती मूल्य पर!
तो अगर आप भी यात्रा की योजना बनाने जा रहे हैं तो यहाँ इस कपल ने कुछ सुझाव दिए हैं:
- एडवांस बुकिंग ही करना बेहतर होता है। इससे आप यात्रा को लेकर अच्छी तरह रिसर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही खर्च भी ज्यादा नहीं करना पड़ता है, बचत होती है।
- सही क्रेडिट कार्ड लें जो आपको होटलों में छूट लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स देते हैं।
- दोस्तों द्वारा जमा किए गए पॉइंट्स को उधार के रूप में लें।
- सुनिश्चित करें कि आप हमेशा उसी एयरलाइंस में यात्रा करते हैं, जो एक अच्छे ग्रुप या अलायन्स का एक हिस्सा हैं।
- लोकल ट्रांसपोर्ट लोकल बसों का उपयोग करें, बेहतर अनुभव के लिए होटलों की बजाय होमस्टे चुनें।
- अपनी यात्राओं की योजना 8 से 12 महीने पहले ही बना लें क्योंकि प्रत्येक फ्लाइट पर लगातार फ्लायर पॉइंट वाली कुछ सीटें होती हैं।
सुजॉय और शर्मिष्ठा यात्राओं की गिनती नहीं करते और भरपूर मज़े लेते हैं। इनके अनुसार, बेहतरीन यात्रा वो होती हैं जिनमें आपको स्थानीय लोगों, स्थानीय भोजन, परिवहन और उनकी दैनिक जीवन शैली के बारे में जानने का मौका मिलता है। ये कपल अगर किसी चीज को लेकर हमेश उत्सुक रहते हैं, तो वो ट्रैवेल ही है।
अपनी यात्रा का अनुभव हमारे यात्री समुदाय के साथ शेयर करें!
मज़ेदार ट्रैवल वीडियोज़ को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।