स्मार्ट मुसाफिर के लिए 10 स्मार्ट वेबसाइट

Tripoto
Photo of स्मार्ट मुसाफिर के लिए 10 स्मार्ट वेबसाइट 1/2 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of स्मार्ट मुसाफिर के लिए 10 स्मार्ट वेबसाइट 2/2 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

दुनिया में लगभग 197 देश हैं और हर एक अपने आप में अनोखा और खूबसूरत है | अगर आपकी लॉटरी नहीं लगी है या आप करोड़पति नहीं हैं, तो इन देशों में से 10% में भी घूमना काफ़ी खर्चीला होगा | इसीलिए मैं बजट बैकपैकिंग को इतना पसंद करता हूँ |

कई लोगों को लगता है कि बैकपैकिंग का मतलब पाई-पाई का हिसाब रखना और जहाँ घूमने जा रहे हैं वहाँ जितना हो सके, खर्च ना करना है | मेरे हिसाब से बैकपैकिंग का मतलब है उन चीज़ों पर खर्च करना जो ज़रूरी है और जिनकी यादें आने वाले सालों में आपके साथ रहेंगी | जैसे महँगे होटलों और टूर पैकेज पर खर्च ना करके किसी रामांचक एक्टिविटी पर पैसा लगाएँ, चाहे वो कितनी भी महँगी क्यों ना हो |

मुझे उस जोड़े से सबसे ज़्यादा कोफ़्त होती है जो यूरोप ट्रिप पर 4 लाख खर्च करने की कहानी सबको सुनाता है | लेकिन मैं ये भी कहना चाहूँगा कि अगर आप किसी समुद्रतट के पास छुट्टी मनाने जा रहे हैं तो महँगा रिज़ोर्ट बुक करना वाजिब बात है, क्योंकि ऐसी जगह पर देखने की ज़्यादा जगहें होती नहीं है | कहने का मतलब है कि घूमते वक़्त फ़िज़ूलखर्च और लक्जरी खर्च में फ़र्क करना और संतुलन बैठाना ज़रूरी है | खुशकिस्मती से ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद हैं जिनसे आप एक बेस्ट और किफायती ट्रिप की योजना बना सकते हैं | इनमें से मेरी कुछ मनपसंद वेबसाइट हैं :

1. ट्रिप की योजना बनाने के लिए :

ट्रिपोटो

घूमने की जगहों का चुनाव करते वक़्त ट्रिपोटो मेरे लिए फरिश्ते की तरह है | ट्रिपोटो पर लाखों सैलानी अपनी यात्राओं की कहानियाँ और अनुभव लिखते हैं | यात्रा की बारीकियों जैसे खाने-पीने व खरीदारी की बढ़िया जगहों से लेकर घूमने-फिरने की जगहों तक हर तरह की सलाह यहाँ मिलेगी | बस एक कीवर्ड टाइप कीजिए और फिर देखिए जादू |

बजटयोरट्रिप.कॉम

ये वेबसाइट हाल ही में मुझे बहुत पसंद आई है और इसमें आप दुनिया के किसी भी कोने में घूमने की जानकारी लेने से लेकर खर्च का हिसाब तक रख सकते हैं | आप रोज़मर्रा में जिस तरह की गतिविधियाँ करना चाहते हैं उसके हिसाब से इस वेबसाइट पर असली मुसाफिर आपको खर्च का अनुमान बता सकते हैं |

टिप : अलग-अलग ब्लॉग से जानकारी जुटा कर अपने मन माफिक एक योजना बना सकते हैं | इस तरह से आपको एहसास हो जाएगा कि यात्रा की योजना खुद बनाना कितना आसान है |

2. सस्ती हवाई यात्रा के लिए

स्काईस्कैनर

ज़्यादातर ट्रिप पर जाने से पहले मैं इस वेबसाइट पर हवाई यात्रा का खर्च ज़रूर देखता हूँ | ये दुनियाभर की वेबसाइटों से हवाई किराए की जानकारी आपको दिखता है और किसी देश में जाने के लिए सबसे सस्ते हवाई अड्डे की जानकारी भी आपके सामने पेश करता है | अगर आप अभी भी घूमने की जगह का चुनाव कर रहे हैं तो इस वेबसाइट द्वारा आपको उन जगहों की जानकारी मिल सकती है जहाँ आप अपने देश से बड़े सस्ते में पहुँच सकते हैं | इसमें आप एयर फेयर अलर्ट सेट करके एयर फेयर ट्रैक भी कर सकते हैं |

कायाक.कॉम

स्काईस्कैनर की तरह ही ये वेबसाइट भी आपको सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों से चुनने का मौका देती है और अगले कुछ महीनों के लिए आपको किराए का अलर्ट भेजती रहती है | ये अलर्ट रोज़ाना, साप्ताहिक या मासिक रूप से सेट किए जा सकते हैं | इस वेबसाइट की एक ख़ास बात "सीक्रेट कैरियर" है जिसमें आप बेहद सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं | बुकिंग करने के बाद ही आपको एयर लाइन के बारे में बताया जाता है |

इन दोनों ही वेबसाइटों के ज़रिए आप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टिकटें बुक कर सकते हैं और इनका यूज़र-इंटरफेस भी काफ़ी आसान है |

टिप 1: वैसे तो इन वेबसाइटों पर आपको जितना हो सके उतनी वाजिब दाम की टिकट मिल जाएगी मगर चूँकि इनका देश के कुछ सबसे बड़े ट्रैवल वेबसाइट जैसे क्लियरट्रिप व मेकमाइट्रिप से सौदा नहीं हो रखा तो कोई भी फ़ैसला लेने से पहले एक बार इन पर भी किराए का पता करने की सलाह दी जाती है |

टिप 2: इनकॉग्नीटो मोड पर ही किराए के बारे में छानबीन करें, नहीं तो ये वेबसाइट आपका आईपी एड्रेस ढूँढ के उन यात्राओं का किराया ज़्यादा बताएँगे जिनके बारे में आपने सबसे ज़्यादा सर्च किया है |

टिप 3: अतिरिक्त खर्च के बारे में जान लें | कुछ एयरलाइन चेक-इन बैगेज के आपसे अलग से पैसे लेती है |

3. ठहरना

काउचसर्फिंग

ये ठहरने का तरीका दुनिया के सभी देशों में बेहद लोकप्रिय हो चुका है और ख़ास मुझे किसी शहर में घूमते समय ठहरने का ये तरीका काफ़ी पसंद है | अगर काउचसर्फिंग ना होती तो मैं कई सारे अनुभव मिस कर देता| ये उन मुसाफिरों का समुदाय है जो दुनिया भर के लोगों से मिलते हुए उनकी संस्कृति को समझते हुए घूमना चाहते हैं | आप या तो जिस जगह घूमने जा रहे हैं वहाँ के लिए एक पब्लिक रिक्वेस्ट जारी कर सकते हैं या ख़ास चुनिंदा प्रोफ़ाइलों को अलग से मैसेज भी भेज सकते हैं (जो मुझे काफ़ी पसंद है) | यूँ तो आप इस ज़रिए से काफ़ी पैसा बचा सकते हैं, मगर इसे लोगों से जुड़ने और नये दोस्त बनाने के तरीके के रूप में देखा जाना चाहिए |

एयरबीएनबी

ये वेबसाइट आज के समय में दुनिया भर के मुसाफिरों में बेहद लोकप्रिय है | एयरबीएनबी द्वारा पूरे के पूरे अपार्टमेंट से लेकर एक कमरा या शेयर कमरा भी इस वेबसाइट द्वारा बुक किया जा सकता है | होटल से कम खर्च में आप 1000 रुपये के कमरे से शुरू करके लग्जरी अपार्टमेंट तक बुक कर सकते हैं | ख़ास कर बड़े समूहों के के लिए ठहरने की व्यवस्था बड़े आराम से की जा सकती है |

हॉस्टलवर्ल्ड.कॉम

ज़यादातर जगहों पर ठहरने के लिए हॉस्टल काफ़ी किफायती होते हैं | हालाँकि अगर आप जोड़े में घूमना चाह रहे हैं तो हॉस्टल में एयर बीएनबी व होटल से ज़्यादा खर्चा आएगा | मगर अलग जगहों के लोगों के साथ जुड़ने का अच्छा मौका है | हॉस्टलों में दिन-भर के लिए कई गतिविधियाँ निर्धारित होती हैं जिनमें शामिल होकर आप महँगे सिटी टूर या महँगा खाना खरीदने से बच सकते हैं | होस्टलवर्ल्ड.कॉम पर आप जहाँ जा रहे हैं वहाँ के होस्टलों की असली तस्वीरें, यात्रियों के अनुभव, और रेटिंग के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं | इस वेबसाइट पर एक ख़ास बुकिंग गारंटी भी मिलती है जिसके अनुसार आपको अन्य वेबसाइटों की तुलना में कीमत कम या बराबर ही मिलेगी, नहीं तो कीमत में फ़र्क के एवज में मुआवज़ा मिलेगा |

बुकिंग.कॉम

आज के समय में ये वेबसाइट सबसे सस्ती वेबसाइट है | इस वेबसाइट पर होटल के सभी फीचर तो देखे जा ही सकते हैं, साथ ही मुफ़्त में कैंसल करवाने की भी सुविधा है | यात्रा से महीनों पहले भी आप होटल बुक करवा सकते हैं और अगर आपकी योजना अगर रद्द भी हो जाए तो बुकिंग की तारीख से 24 घंटे पहले मुफ़्त में कैंसल भी करवा सकते हैं |

4. और भी वेबसाइट

ट्रिपएडवाइज़र

मुसाफिरों के रिव्यू की बात की जाए तो ये वेबसाइट सबसे बढ़िया है | यहाँ आपको होटलों से लेकर अनुभवों, देखने लायक जगहों और अन्य कई चीज़ों के बारे में रिव्यू देख सकते हैं | आप भी रिव्यू डाल कर पॉइंट कमा सकते हैं जिन्हें आगे आप काम में भी ले सकते हैं | इस वेबसाइट पर आप 'थिंग्स टू डू, 'बेस्ट हॉलीडे होम' और दुनिया में किसी भी जगह के लिए फ्लाइट के बारे में जानकारी ले सकते हैं |

वर्ल्डपैकर.कॉम

दुनिया घूमने में काफ़ी पैसा खर्च हो सकता है | तो अगर आप घूमने फिरने पर ज़्यादा पैसा खर्च नहीं कर पाते है तो ये वेबसाइट आपके लिए सबसे बढ़िया है | इस वेबसाइट से आप 96 देशों में अपने कौशल के एवज में रहने के लिए मुफ़्त ठिकाना पा सकते हैं | तकनीकी जानकारी, पाककला, फोटोग्राफी आदि हुनर के ज़रिए इस वेबसाइट पर काम ढूँढा जा सकता है | वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए एक छोटे सी कीमत चुकानी होती है और इस तरह से आप दुनियाभर में कहीं भी काम के लिए आवेदन लगा सकते हैं | ये तरीका लंबी छुट्टियों के शौकीन या कुछ समय का ब्रेक लेने वालों के लिए एकदम सही है |

आज के समय में वैसे तो बहुत तरह की वेबसाइटें हैं, ऊपर दी गयी वेबसाइटों द्वारा आप बड़ी आसानी से सभी तरह की मदद पा सकते हैं |

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

More By This Author

Further Reads