दुबई, वो जगह पूरी दुनिया की पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन में से एक है। ऊँची इमारतों, शॉपिंग मॉल, समुद्र, रेगिस्तान, एडवेंचर, इंसानों के बनाए द्वीप, ऐसे कई आकर्षण है जिसके लिए दुनिया भर के पर्यटक दुबई को अपनी बकेट लिस्ट मे शामिल करते ही हैं। आप चाहे अकेले हों, अपने साथी के साथ, दोस्तों के साथ या अपने परिवार के साथ हों, यहाँ हर किसी के लिए कुछ ना कुछ ज़रूर है ।
ये शहर विरासत और भविष्य को एक साथ लेकर चल रहा है, और ये कॉम्बिनेशन हम यात्रियों के लिए भी बेहद मजे़दार है। ये हर गुजरते मिनट के साथ बदलता है और रोचक हो जाता है। आप खाने के शौकीन हों या खरीदारी के, कला पारखी हों या घुमक्कड़ यात्री, दुबई हर किसी को पसंद आता है। तो चलिए दुबई के सफर पर!
अगर आप समय रहते दुबई की फ्लाइट बुक करवा लेते है तो उसका दोनों तरफ का खर्च आपको ₹12000 से ₹14000 तक पड़ सकता है । पर अगर आप समय रहते बुक नहीं करवाते है तो ज़रूर आपकी जेब पर यह थोड़ा भरी पड़ सकता है ।
लगभग सभी यात्री दुबई में हवाई मार्ग से पहुँचते हैं क्योंकि इसके बड़े और बिज़ी एयरपोर्ट पर सभी जगहों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स मौजूद हैं ।
भारतीयों को दुबई क्यों पसंद है ?
भारतियों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि दुबई ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल शुरू किया है। अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट और UK या US का वीज़ा है तो आप दुबई पहुँचकर अपना वीज़ा ले सकते हैं। हालांकि, ये वीजा केवल 2 सप्ताह की अवधि के लिए मान्य होगा। वीजा की लागत औसतन 120 दिरहम (लगभग ₹2,100) है और इसे आवेदन के ज़रिए एक्सटेंड भी किया जा सकता है।
U.A.E सरकार ने एमिरेट्स के साथ मिलकर अब एक स्मार्टफोन ऐप भी लॉन्च किया है जिससे आप अपने वीजा अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप अमीरात पर उड़ान भर रहे हैं, तो आप दुबई वीजा प्रोसेसिंग सेंटर (डीवीपीसी) ऐप के माध्यम से ई-वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो एंड्रॉइड और आईफोन दोनों के लिए मुफ्त है। एप्लिकेशन को 96 घंटे, 30 दिन, या 90 दिनों के लिए सिंगल-एंट्री वीजा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जो उनके अमीरात यात्रा पर आधारित है। वीजा आवश्यकताओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, आप आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।
आप दुबई के लिए अपनी इंडिगो उड़ान से भी ई-वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप इसके लिए इंडिगो वेबसाइट या ऐप से आवेदन कर सकते हैं।
कहाँ घूमें
1. दुबई संग्रहालय
दुबई संग्रहालय शहर की सबसे पुरानी संरचना है और अमीरात के इतिहास को खूबसूरती से दर्ज करता है। शहर और इसके पीछे की कहानी का एक शानदार परिचय मिलता है यहाँ।
खर्च- ₹58 मुद्रा प्रति व्यक्ति और बच्चों के लिए ₹20 प्रति व्यक्ति (6 वर्ष से कम)
2. बुर्ज खलीफा
दुबई में घूमने के लिए सभी शानदार जगहों में से, बुर्ज खलीफा इस लिस्ट में सबसे ऊपर है क्योंकि यह अपने आप में एक अजूबा है। बुर्ज खलीफा मे 160 मंजिलें है । इस दुनिया की सबसे ऊँची इमारत पर जाने के लिए आपको एक टिकिट खरीदना पड़ेगा । अगर आप इसे रात मे देखना चाहें तो आप सनसेट के बाद भी जा सकते है जहाँ से आपको पूरा दुबई रोशनी मे नहाता हुआ दिखेगा ।
खर्च- 124 माले तक ₹4102, 125 से 148वे माले तक ₹10256
3. द दुबई मॉल
दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल, दुबई मॉल एक विशाल एक्वेरियम, एक आइस-स्केटिंग पार्क, 100 फूड जॉइंट्स और यहाँ तक कि एक इनडोर थीम पार्क का घर है। यह अपनी सोने की सूक (बाज़ार की जगह) के लिए भी लोकप्रिय है । हर कोई व्यक्ति जो दुबई आता है वह द दुबई माल देखकर ही जाता है ।
इसे भी अवश्य पढ़ें: skydiving in dubai price in rupees
खर्च: दुबई माल में एंट्री सभी के लिए मुफ्त है ।
4. द दुबई फाउंटेन
बुर्ज खलीफा के साथ डांसिंग दुबई फाउंटेन दुबई में घूमने के लिए सभी जगहों में सबसे ज्यादा मज़ेदार है। आप जब यहाँ से बड़े बड़े फव्वारों से पानी निकलता देखेंगे तो आप अपनी आँखे वहाँ से नहीं हटा पाएँगे ।
खर्च- ₹390
5. हॉट एयर बैलून की सवारी
दुबई हॉट एयर बैलून की सवारी आपके दुबई यात्रा कार्यक्रम का हिस्सा होनी ही चाहिए , इसका मज़ा अच्छी तरह लेने के लिए जल्दी उठें और रेगिस्तान में जाकर सुखद नजडारो को देखें। यह निस्संदेह दुबई में सबसे यादगार चीज़ों में से एक है।
खर्च- ₹17000 से ₹25000
6. दुबई डेजर्ट सफारी
दुबई में करने के लिए सबसे लोकप्रिय चीजों में से एक, दुबई डेज़र्ट सफारी एक ऐसा अनुभव है जिससे आपकी दिल की धड़कनें तेज़ हो जाएँगी । यहाँ रेत के टीलों प रसैंडबोर्ड, जीप व जिप्सी के साथ साथ, एक ऊँट की सवारी करना आपके लिए जीवन भर का अनुभव बन जाएगा । यह जगह निश्चित तौर पर दुबई पर्यटन का ट्रंपकार्ड है।
खर्च- ₹3907 प्रति जिप्सी जिसमें की 6 लोग बैठ सकते है।
7 - हट्टा पर्वत संरक्षण क्षेत्र
रोमांच पसंद व्यक्तियों के लिए ये एक बढ़िया जगह है जो दुबई शहर से दो घंटे की दूरी पर है । आपको 4X4 वाहन मिलेगा, सभी ट्रांसपोर्ट और ट्रांसफर का इंतज़ाम किया जाएगा और पूरी यात्रा लगभग छह घंटे की होगी। सुनिश्चित करें कि आप अपना पासपोर्ट अपने साथ रखें और अगर संभव हो तो कुछ खाना भी। रेगिस्तान के दृश्यों और हट्टा के शानदार समुद्री नज़ारो और खाने का स्वाद आप कभी नहीं भूलेंगे ।
खर्च- यहाँ पर खर्च पूरी तरह आपके ऊपर है कि आप किन किन चीज़ों पर खर्च करना चाहते है ।
8. इब्न बतूता मॉल
दुबई के सभी भव्य मॉलों में से शायद सबसे शानदार वास्तुकला के साथ, इब्न बतूता मॉल का दौरा करना मिस्र, प्राचीन फारस या शायद ट्यूनीशिया के एक हिस्से में कदम रखने जैसा है।
खर्च- यह मॉल सभी के लिए मुफ्त है ।
9. द पाम जुमेराह
पाम जुमेराह एक अनोखा आर्टिफिशयल आइलैंड है। आप यहाँ जाए और दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित होटलों में से एक अटलांटिस देखें। ये मेगाप्रोजेक्ट बहुत बड़ा है और इसे मिस बिल्कुल नहीं किया जा सकता।
खर्च- यह सभी के लिए मुफ्त है ।
10.जुमेराह बीच
आप फेमल जुमैरा बीच पर समय बिताएँ और दुनिया के तीसरे सबसे ऊँचे होटल, शानदार बुर्का अल अरब पर रुककर नज़ारो का भरपुर आनन्द ले सकते है ।
खर्च - वैसे तो यह सभी के लिए फ्री है पर अगर आप यहाँ जाना चाहते है तो आपको समय का ध्यान रखना होगा क्योंकि यहाँ हफ्ते मे 3 बार एंट्री का समय बदलता है ।
11 .द ग्लोबल विलज
ग्लोबल विलेज दुबई में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, खासकर अगर आप परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं। ये यात्रियों को खरीदारी, मनोरंजन, खाने से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने तक के लिए बेस्ट जगह है।
ग्लोबल विलेज दुबई में समय बिताने का एक शानदार तरीका है। चूंकि यहाँ में हर दिन सैकड़ों पर्यटक आते हैं, इसलिए हम टिकट काउंटर खोलने से थोड़ा पहले वहाँ जाने की सलाह देते हैं ताकि आप इसके कुछ बेहतरीन आकर्षणों से न चूकें।
अलग-अलग देश का प्रतिनिधित्व करने वाले 30 से अधिक स्टॉल हैं और प्रत्येक स्टॉल अन्य संस्कृतियों के बारे में अधिक जानने का एक शानदार तरीका है।
खर्च- ₹293
12. द मीरेकल गार्डेन
दुबई मिरेकल गार्डन, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात के डबैलैंड जिले में स्थित एक फूलों का बगीचा है। उद्यान को 2013 में वेलेंटाइन डे पर लॉन्च किया गया था। यह उद्यान 72,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक फूल उद्यान है जिसमें 50 मिलियन से अधिक फूल और 250 मिलियन पौधे हैं।
खर्च- मीरेकल गार्डेन सभी के लिए फ्री है ।
दुबई में कहाँ ठहरें
दुबई में आपको रुकने के लिए सभी प्रकार की जगह मिल जाएँगी, आपको यहाँ बड़ी बड़ी इमारतों मे, समुद्र के बीच में, रेगिस्तान में या शहर के बीचों-बीच रहने का मौका मिल सकता है । यह सब बाते आपके बजेट पर निर्भर करेगी, यहाँ हम आपको सभी प्रकार के होटल्स की जानकारी दे रहे है –
1. अनंतारा द पाम दुबई रिज़ॉर्ट - ₹31805
2. फ्लोरा ग्रांड होटल - ₹ 2794
3. दुबई यूथ हॉस्टल - ₹2097
4. जुमेराह अल कसर- ₹71219
5. दुबई द पाम- ₹26516
इन बातों का रखें ध्यान
1. अगर आप दुबई जा रहे है तो आप समय रहते ही फ्लाइट की टिकट बुक कर लें
2. दुबई मे बाहर शराब पीना सख्त मना है, आप वहाँ सिर्फ अपने होटल के कमरे में ही शराब का सेवन कर सकते है ।
3 - दुबई मे आप खुले आम प्यार का इज़हार नहीं कर सकते है, यहाँ तक की आप साथ मे हाथ पकड़कर चलना, सबके सामने गले लगना जैसे भाव प्रकट नहीं कर सकते । ऐसा करने से आपको जेल भी हो सकते है ।
4 - आप जहाँ जाएँ अपना पासपोर्ट व वीज़ा अपने पास रखे ताकि आप बिना किसी बात के मुश्किल मे नहीं पड़े।