विदेश घूमने जा रहे हैं? यात्रा का खर्च आधा कर देंगी ये 10 तरकीबें!

Tripoto
Photo of विदेश घूमने जा रहे हैं? यात्रा का खर्च आधा कर देंगी ये 10 तरकीबें! 1/7 by Bhawna Sati

जब घूमने-फिरने से जुड़ी अच्छी आदतों की बात आती है, तो इनमें सबसे ऊपर होनी चाहिए बजट बनाने की आदत। अच्छा बजट सिर्फ हैक्स और ट्रिक्स तक ही सीमित नहीं है। बड़े सामान को छोटी ट्यूब में ले जाकर आप कुछ पैसे तो बचा लेंगे लेकिन असली और बढ़ी बचत यात्रा की योजना के मूल सिद्धांतों में है - कब जाएँ, कहाँ जाएँ और वहाँ कैसे जाएँ।

चलो सीधे काम की बात पर आते है और बताते हैं कैसे इन स्मार्ट ट्रैवल आदतों से आप अपनी यात्रा का बजट बनाकर फायदा उठा सकते हैं।

1. समझदारी से चुनें घूमने की जगह

पर्फेक्ट डेस्टिनेशन वही है जो सही वक्त और सही बजट से मिलकर बनती है। इसलिए आप जगह को लेकर जितने विकल्प रखेंगे उतनी ज्यादा बचत कर पाएँगे। आपका सबसे बड़ा खर्च आपका फ्लाइट टिकट होगा, इसलिए उसके अनुसार जगह चुनना समझदारी है। स्काईस्कैनर, हैप्पी इज़ी हो जैसी वेबसाइट के ज़रिए आप पता लगा सकते हैं कि किस समय किस जगह की फ्लाइट सस्ती हैं।

मैंने अपनी उड़ान के लिए 30,000 का बजट निर्धारित किया है और वेबसाइट के ज़रिए मेरे बजट के भीतर सभी उड़ान मेरे सामने आ गई।

Photo of विदेश घूमने जा रहे हैं? यात्रा का खर्च आधा कर देंगी ये 10 तरकीबें! 2/7 by Bhawna Sati

2. बजट ट्रैवल ब्लॉगर्स का फॉलो करें

एक बार जब जगह चुन लेते हैं, तो वहाँ से जुड़े सुझाव के लिए सबसे अच्छा ज़रिया है वहाँ पहले रहे हुए मुसाफिर। यहाँ तक ​​कि अगर आप एक बजट यात्रा की योजना नहीं बना रहे हैं, तो भी ट्रैवल ब्लॉगर आपको जगह से जुड़े कई घपलों और ठगों से बचने की तरकीब बता सकते हैं, साथ ही शहर से जुड़ी कुछ अनोखी बातें भी इस तरह पता लगती हैं। आप Tripoto पर यात्रियों के समुदाय से जुड़कर अपनी जगह की सारी जानकारी पा सकते हैं।

3. ऑफ सीजन की कीमतों का फायदा उठाएँ

पीक सीज़न में यात्रा करना दो कारणों से खराब हैं - पर्यटकों की भीड़ और उँची कीमतें। ऑफ सीजन में कीमतें अक्सर 70% सस्ती हो सकती हैं - होटल अपनी कीमतों को कम करते हैं, टूर भी सस्ते और कम भीड़ वाले होते हैं। किस महीने में यात्रा करना सबसे सस्ता होगा, ये आप वेबसाइट्स के चीपेस्ट मंथ फीचर के ज़रिए पता लगा सकते हैं। ठहरने से जुड़ी कीमतें भी आमतौर पर उड़ाने की कीमत की तरह ही कम रहते हैं।

Photo of विदेश घूमने जा रहे हैं? यात्रा का खर्च आधा कर देंगी ये 10 तरकीबें! 3/7 by Bhawna Sati

4. जानिए कौन-सी बुकिंग पहले से करें

आमतौर पर उड़ानें 4 से 6 सप्ताह पहले ही सस्ती हो जाती हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए प्राइस अलर्ट सेट करें ताकी आप अच्छे ऑफर से चूकें ना। होटलों के लिए, ऑनलाइन कीमतें कभी-कभी ज़्यादा हो सकती हैं, इसलिए अपने होटल के खर्च को तय करने के लिए ब्लॉग और ट्रैवल फोरम पर जाएँ। पहले से बुकिंग करने से यात्रा तो आसान होगी ही, साथ ही कई बार ये वीज़ा प्रकिया के लिए ज़रूरी भी होती हैं। लेकिन बुंकिंग से पहले रिसर्च ज़रूर करें।

5. मेटा-सर्च इंजन का उपयोग करें

ऑनलाइन कीमतों की तुलना करना अहम है। बहुत सारे फ्लाइट सर्च एप्लिकेशन और होटल बुकिंग वेबसाइट असल कीमत में एक्सट्रा शुल्क और कमीशन जोड़ कर आपको दिखाते हैं। स्काईसस्कैनर, ट्रिपोटो, ट्रैवेक्स, कायाक और गूगल फ्लाइट्स जैसी वेबसाइट आपको बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के फ्लाइट और होटल बुकिंग में मदद करते हैं।

Photo of विदेश घूमने जा रहे हैं? यात्रा का खर्च आधा कर देंगी ये 10 तरकीबें! 4/7 by Bhawna Sati

6. ठहरने के विकल्प

हॉस्टल, गेस्टहाउस और होमस्टे लगभग हमेशा ही एक औसत होटल की कीमत से आधे दाम पर मिल जाते हैं। ख़ुद को ठहरने के उन्ही घिसे-पिटे ऑप्शन तक सिमित रखने की ज़रूरत नहीं है, वो भी तब जब ऑनलाइन इतने विकल्प मौजूद हैं। पहले तो यात्रियों को सस्ते और अच्छी ठहरने की जगहों के लिए काफी महनत करनी पड़ती थी लेकिन एयरबीएनबी जैसी साइटों के साथ, एक बढ़िया होमस्टे बुक करना होटल बुक करने जितना ही आसान है। ट्रिपोटो पर आप आसानी से होटल, होमस्टे और हॉस्टल के बीच की कीमतों को एक साथ आंक सकते हैं।

Photo of विदेश घूमने जा रहे हैं? यात्रा का खर्च आधा कर देंगी ये 10 तरकीबें! 5/7 by Bhawna Sati

7. कुछ वक्त वॉलंटीयर करें

यात्रा पर वॉलंटीयर करने से ज़्यादा अच्छा अनुभव शायद ही कोई हो। खासकर तब जब आप लंबी छुट्टी पर हों, तो उसमें से एक हफ्ता वॉलंटीयर करके आप अपने रोज़ाना के सभी खर्चों की बचत कर सकते हैं वो भी उस जगह को उसके स्थानिय रूप में देखते हुए और समाज के लिए कुछ करते हुए।

8. सुपरमार्केट और अपनी रसोई

होटल और टूरिस्ट बाज़ारों में बेची जाने वाली रोज़मर्रा की चीजें पर ज्यादा खर्च करने से बचें। इसके बजाय, यह पता लगाएँ कि स्थानीय लोग इस तरह के सामान के लिए कहाँ खरीदारी करते हैं। अगर आप एयरबीएनबी या हॉस्टल में रह रहे हैं तो सेल्फ-कैटरिंग किचन (ज्यादातर हॉस्टल में मौजूद) का फायदा उठाएँ और हर रात बाहर खाने के बजाय स्थानीय मसालों के साथ अपना खाना खुद बनाएँ। यह आपके खाने के बजट को आधा कर सकता है।

9. भाषा से जुड़ी ऐप इस्तेमाल करें

यकीन मानिए ये आपकी यात्रा में बेहद काम आएगी। किसी भी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से पहले अपने फोन पर कम से कम एक भाषा से जुड़ी ऐप डाउनलोड करें। Google ट्रांसलेट जैसे एप्लिकेशन ना केवल आपको शहर को बेहतर तरीके घूमने करने में मदद कर सकते हैं, वे आपको मोल-भाव करने, सार्वजनिक सुविधाओं के बारे में बात करने और स्थानीय रहस्यों का पता लगाने में भी मदद कर सकते हैं, जो ऑनलाइन खोजना लगभग नामुमकिन है।

10. खर्च उस पर करें जो आपके लिए ज़रूरी हो

Photo of विदेश घूमने जा रहे हैं? यात्रा का खर्च आधा कर देंगी ये 10 तरकीबें! 7/7 by Bhawna Sati

आपके लिए क्या ज़रूरी है, ये सबसे अहम है। आपका बजट यही निर्धारित करता है कि आप किस जगह से कैसे जुड़ते हैं और उस यात्रा से क्या सीखते हैं। जो चीज़ें आपको पसंद है उनके लिए ज़्यादा से ज़्यादा बजट रखें, लेकिन बाकी चीज़ों को लेकर अपने बजट की पोटली कस लें। अगर आप खाने के लिए किसी जगह जा रहे हैं, तो अपना ज़्यादातर बजट दर्शनीय स्थलों की यात्रा या नाइटलाइफ़ पर खर्च ना करें। इसके बजाय वहाँ खाना पकाने कि क्लास ले लें या घर के बने भोजन के लिए स्थानीय परिवार के साथ रहें। एक बार जब आप अपनी प्राथमिकताओं को निर्धारित करते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगहों पर पहुँचेंगे और आपको अपने पैसों की सही कीमत भी वसूल होगी।

क्या आपमें भी ऐसी कुछ अच्छी आदतें या सुझाव है जो आपको अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर पैसा बचाने में मदद करती है? नीचे कॉमेंट्स में हमे बताएँ और अपनी अनुभव से बनाई गाइट हमारे साथ यहाँ बाँटें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads