South India tour

Tripoto
13th Dec 2021
Day 1

ॐ नमः शिवाय🙏🙏ज मेरी दक्षिण भारत की यात्रा का पहला दिन है..8 बजे उदयपुर से बैंगलोर की फ्लाइट थी इसलिए सुबह 4बजे भीलवाड़ा से उदयपुर एयरपोर्ट के लिए निकली..लगभग6.30बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुँच गई...वहा पहुंच कर चेकइन किया अपने सहयात्री से मिली और अपनी फ्लाइट में बैठ गए..11 बजे हम बैंगलोर पहुँच गए थे.. एयरपोर्ट पर टैक्सी हमारा इंतज़ार कर रही थी.. हमे एयरपोर्ट से कैलाशी भईया चैतन्य जी शर्मा के यहाँ जाना था.. एयरपोर्ट से भईया के घर की दूरी लगभग40किलोमीटर थी..हम 1 घंटे में उनके घर पहुँच गए थे.. वहाँ भईया ओर नीलू भाभी ने बहुत की गर्मजोशी से हमारा स्वागत किया.. कुछ समय विश्राम करने के बाद हमने भोजन किया..भोजन स्वयं नीलू भाभी ने बनाया था...भोजन बहुत ही स्वादिष्ट था.. भोजन पश्चात भईया भाभी ने सभी को कैलाशपति (भोलेबाबा)का छायाचित्र उपहार स्वरूप दिया...बैंगलोर से अब हमें श्री शैलम(मालिकाजुर्न ज्योतिलिंग्) के लिए निकलना था..बैंगलोर से श्रीशैलम की दूरी 533 किलोमीटर थी..हम शाम को 6 बजे बैंगलोर से श्री शैलम की लिए टेक्सी से निकल गए..आज हम पूरी रात यात्रा करनी थी..आगे की यात्रा के लिए अगले ब्लॉग में जल्दी ही मिलते हैं

Photo of South India tour by Kailashi Shivani Bharawa
Photo of South India tour by Kailashi Shivani Bharawa
Photo of South India tour by Kailashi Shivani Bharawa
Photo of South India tour by Kailashi Shivani Bharawa

Further Reads