कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर

Tripoto
23rd Mar 2021
Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav
Day 1

जब भी विरासत और राजभवनों की बात आती है तो सबसे पहला नाम जो जेहन में आता है वो है राजस्थान।पर ऐसा नही है कि राजभवन बस राजस्थान में ही है।भारत की प्रथम राजधानी यानि पश्चिम बंगाल में प्राचीन काल से लेकर मध्य काल तक ऐसे कई ऐतिहासिक मंदिर, इमारत और महल का निर्माण हुआ, जो आज भी पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है।इन्ही में से एक भारत के राज्य पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में स्थित "कूचबिहार पैलेस"जिसे राजबाड़ी और विक्टर जुबली पैलेस के नाम से भी जाना जाता है ।इस राजबाड़ी का निर्माण 1887 में महाराजा नृपेंद्र नारायण के शासनकाल में किया गया था।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

कहा जाता है इसका डिज़ाइन लंदन में स्थित बकिंघम पैलेस से प्रेरित है और पैलेस का मुख्य प्रवेश द्वार रोम में स्थित सेंट पीटर चर्च से मिलता जुलता है ।तो आइये आज हम आपको कुछ और रोचक तथ्य बताते है इस पैलेस के बारे में।

Photo of कूच बिहार by Priya Yadav

कूचबिहार पैलेस का इतिहास

प्रसिद्ध कूचबिहार पैलेस का निर्माण उस समय के राजा महाराजा नृपेंद्र नारायण ने साल 1887 में करवाया था। उस समय यह पैलेस तीन मंजिली थी।लेकिन 1897 में आये भूकंप में इस पैलेस को काफी नुकसान हुआ और यह पैलेस बस दो मंजिली तक सीमित कर दिया गया।साल 1887 के बाद महाराजा नृपेंद्र नारायण के बाद उनके बेटे राजेंद्र नारायण और जितेंद्र नारायण ने साल 1970 के आसपास तक इस महल पर राज किया ।जितेन्द्र नारायण के पुत्र जगदीपेंद्र नारायण कूच बिहार के अंतिम महाराजा थे जिन्होंने कूच बिहार पर 1970 तक मृत्यु हो जाने तक राज किया था।इसके बाद से इस पैलेस को भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने अपने अधिकार में कर लिया। भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा अपने अधिकार में लेने के बाद इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया, जहां हर साल हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए आते हैं।

Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav
Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav

कूचबिहार पैलेस की वास्तुकला

कहा जाता है कि इस पैलेस का निर्माण इतालवी वास्तुकला में किया गया है, जो एक भव्य भवन है। बलुआ पत्थर और संगमरमर से तैयार कूचबिहार पैलेस के कमरों की दीवारों और छत पर बेहद सुन्दर पेंटिंग से सजाया गया है।यह पूरा पैलेस 51,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है जो लगभग 390 फीट लंबा और 296 फीट चौड़ा है। महल में 50 से भी अधिक कमरे हैं जिनमें बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, बिलियन रूम, किचन, डाइनिंग हॉल, डांसिंग हॉल, लाइब्रेरी, तोशा खान, म्यूजियम और लेडीज रूम शामिल हैं।

Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav
Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav
Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav

पैलेस में लाइट एंड साउंड शो प्रोग्राम

पैलेस के अंदर पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पश्चिम बंगाल के पर्यटक विभाग द्वारा यहाँ शनिवार और रविवार को लाइट एंड साउंड शो प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। आप यहाँ शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे के बीच कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav

कूचबिहार पैलेस की टाइमिंग

अगर आप इस पैलेस में घूमना चाहते है तो यह पैलेस पर्यटकों के लिए सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक खुला रहता है।साथ ही यहाँ के म्यूजियम की टाइमिंग सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक है।किसी भी नेशनल हॉलिडे पर पैलेस का म्यूज़ियम बन्द रहता है।

पैलेस की एंट्री फीस

-10 रुपये प्रति व्यक्ति

-14 साल से नीचे के बच्चो के लिए कोई एंट्री फीस नहीं है।

Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav
Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav

कूचबिहार पैलेस घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

वैसे तो आप साल भर में कभी भी यहाँ घूमने जा सकते है यहाँ का मौसम साल भर सुखद रहता है । परंतु अगर आप यहाँ जून-जुलाई के दौरान घूमने आते हैं, तो आप इस दौरान राजबाड़ी घूमने के साथ साथ रथ यात्रा, और रोज मेला में शामिल हो सकते हैं।जबकि यदि आप फरवरी और मार्च के दौरान आयेंगे तो हुजूर साहेब मेला में शामिल हो सकते हैं।

कुचबिहार के आस-पास के आकर्षण

पैलेस का अलावा भी आप यहाँ आस-पास बहुत से ऐसे पर्यटक स्थल है जहाँ आप घूम सकते है।अगर आप यहां घूमने के लिए जा रहे हैं, तो आप मदन मोहन मंदिर,बाणेश्वर शिव मंदिर,सागरडीह और स्वादिष्ट स्थानीय भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav
Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav
Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav

कैसे पहुँचे कूचबिहार

फ्लाइट से

कूचबिहार के लिए कोई सीधी फ्लाइट नहीं है।इसीलिए अगर आप फ्लाइट से कूचबिहार जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बागडोगरा हवाई अड्डा सिलीगुड़ी के लिए फ्लाइट लेनी होगी।सिलीगुड़ी एयरपोर्ट कूचबिहार का सबसे निकटतम एयरपोर्ट है।यहाँ से आप बस या टैक्सी के जरिये कूच बिहार पहुँच सकते है।

ट्रेन से

ट्रेन से कूच बिहार पहुँचने के लिए यहाँ कूच बिहार रेलवे स्टेशन मौजूद है। यह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल सहित भारत के कई अन्य प्रमुख शहरों से नियमित ट्रेनों के माध्यम से जुड़ा हुआ है, इसीलिए आप देश के किसी भी प्रमुख शहर से कूचबिहार के लिए ट्रेन ले सकते हैं।

सड़क मार्ग

कूचबिहार आसपास के शहरों से सड़क मार्ग द्वारा बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है इसीलिए देश के किसी भी शहर से कूचबिहार की यात्रा करना काफी आसान है।

Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav
Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav
Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav
Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav
Photo of कुचबिहार: सिर्फ राजस्थान में ही नहीं है महल, एक बार उत्तर-पूर्व के वैभव पर भी डाले नजर by Priya Yadav

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads