T20 वर्ल्ड कप देखने जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया, तो इन जगहों को देखना ना भूलें

Tripoto
Photo of T20 वर्ल्ड कप देखने जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया, तो इन जगहों को देखना ना भूलें by Rishabh Dev

ऑस्ट्रेलिया अमेरिका से भी छोटा देश है लेकिन एक समृद्ध और शानदार देश है। ऑस्ट्रेलिया अपने बड़े-बड़े शहरों के लिए जाना जाता है लेकिन यहाँ कई खूबसूरत प्राकृतिक जगहें भी हैं। आस्ट्रेलिया मेनलेंड, आईलैंड, रेगिस्तान और जंगलों में बंटा हुआ है। इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप चल रहा है। भारत वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखा रहा है। अगर आप टी20 वर्ल्ड कप देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं तो इन जगहों को देखना न भूलें।

ऑस्ट्रेलिया में घूमने की जगहें:

1- सिडनी ओपेरा हाउस

ओपेरा हाउस सिडनी की ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की सबसे शानदार जगहों में से एक है। सिडनी ओपेरा हाउस 20वीं शताब्दी का एक मास्टरपीस नमूना है। सिडनी ओपेरा हाउस को जार्न उटजर्न ने बनाया था। इस शानदार ओपेरा हाउस में हर साल 1500 से ज्यादा प्रदर्शन होते हैं। सिडनी ओपेरा हाउस देखने में भी बेहद खूबसूरत है। ओपेरा हाउस सिडनी हार्बर और रॉयल बोटेनिक गार्डन्स से घिरा हुआ है। आप ऑस्ट्रेलिया जाएँ तो सिडनी ओपेरा हाउस जरूर जाएँ।

2- ग्रेट बैरियर रीफ

ग्रेट बैरियर रीफ ऑस्ट्रेलिया की सबसे फेमस जगहों में से एक है। स्कूबा डाइविंग के लिए ग्रेट बैरियर रीफ एक शानदार जगह है और ये दुनिया का सबसे बड़ा बैरियर रीफ सिस्टम है। आस्ट्रेलिया के कोरल सी में स्थित है ग्रेट बैरियर रीफ। इसमें कई सारे रीफ हैं और कई सारे आईलैंड भी देखने को मिलेंगे। यहाँ आप क्रूज से भी जा सकते हैं। यहाँ आकर बाहर की दुनिया के बारे में भूल जाएँगे। ऐसे नजारे आपको रोज-रोज देखने को मिलेंगे।

3- उलुरू रॉक

दुनिया के सबसे बड़े मोनोलिथ में से एक उलुरू रॉक ऑस्ट्रेलिया के शानदार टूरिस्ट स्पॉट में से एक है। उलुरू रॉक को ऑयर्स रॉक के नाम से भी जाना जाता है। ऑस्ट्रेलिया के उलुरु काटा तजुता नेशनल पार्क के उत्तरी क्षेत्र में उलुरू रॉक स्थित है। उलुरू रॉक पत्थर लगभग 1,100 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। इस चट्टान की खासियत ये है कि सूर्यास्त के समय ये चट्टान नीले, बैंगनी और लाल रंग में बदल जाता है। स्थानीय आदिवासी जनजाति के लिए ये चट्टान काफी पवित्र है और इसे अनंगु के नाम से भी जाना जाता है।

4- ककाडु नेशनल पार्क

ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में डार्विन से लगभग तीन घंटे की दूरी पर देश का सबसे बड़ा नेशनल पार्क है जिसे ककाडु नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता है। ककाडु नेशनल पार्क में देखने के लिए बहुत कुछ है जिसमें आदिवासी रॉक कला का एक केन्द्र भी शामिल है। ककाडु नेशनल पार्क कई जंगली जानवरों का घर है जिसमें दीवारबी, डिंगों और मगरमच्छ भी शामिल हैं। ये नेशनल पार्क ऑस्ट्रेलिया के एक तिहाई पक्षियों का घर है।

5- ब्लू माउंटेंस नेशनल पार्क

ब्लू माउंटेंस नेशनल पार्क सिडनी से लगभग 80 किमी दूर पश्चिम में न्यू साउथ वेल्स में स्थित है। आस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर के पास में होने की वजह से ये नेशनल पार्क लोगों के लिए काफी लोकप्रिय है। ब्लू माउंटेंस नेशनल पार्क थ्री सिस्टर्स रॉक के लिए जाना जाता है। ये चट्टान लगभग 900 मीटर ऊँची है। ब्लू माउंटेंस नेशनल पार्क एडवेंचर के लिए जाना जाता है। यहाँ आप बाइकिंग, हाइकिंग और रॉक क्लाम्बिंग कर सकते हैं।

6- फ्रेजर द्वीप

ऑस्ट्रेलिया का खूबसूरत फ्रेजर आईलैंड क्वीसलैंड में स्थित है। इस खूबसूरत द्वीप पर वर्षावन, रेत के टीले और 100 से अधिक मीठे पानी की झीलें भी हैं। आस्ट्रेलिया के हर्वे बे से एक छोटी-सी नौका यात्रा से आप फ्रेजर द्वीप पहुँच सकते हैं। इस द्वीप को दुनिया के सबसे बड़े रेत द्वीप के रूप में भी जाना जाता है। इस खूबसूरत जगह पर देखने के लिए बहुत कुछ है। आपको ऑस्ट्रेलिया में एक बार इस जगह की यात्रा तो करनी ही चाहिए।

7- केबल बीच

केबल बीच ऑस्ट्रेलिया के ब्रूम में स्थित है। इस बीच को ऑस्ट्रेलिया के लोकप्रिय गंतव्यों में जाना जाता है। केबल बीच ऑस्ट्रेलिया का बेहद सरप्राइजिंग बीच है जो अपने सफेद रेत, सुंदर सूर्यास्त और हिंद महासागर के नीले पानी के लिए जाना जाता है। ऑस्ट्रेलिया के इस समुद्र तट पर आप ऊँट की सवारी भी कर सकते हैं। केबल बीच ऑस्ट्रेलिया का शानदार बीच है। इस जगह पर आपको जरूर आना चाहिए।

क्या आपने ऑस्ट्रेलिया की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads