भटिंडा झील

Tripoto
24th Oct 2018
Photo of भटिंडा झील by Daljeet siddhu
Day 1


शायद मै कभी भटिंडा नहीं आती अगर मेरी सहेली की शादी यंहा नहीं होती | मेरी बहुत खास दोस्त जो की दिल्ली मे रहती है उसका गांव भटिंडा मे है | पंजाब शहर की खास बात यही है की लोग यंहा सबका स्वागत दिल खोल कर करते है | और बहुत प्यार से सबको अपना लेते है चाहे आप कैसे भी दीखते हो, अमीर हो या गरीब | लोग बस अपना लेते है आपको |
ज्यादा समय नहीं मिला हमें यहाँ घूमने का पर नए  शहर मे आप अपने आपको रोक नहीं सकते घूमने से |

दिल्ली सराई रोहिला रेलवे स्टेशन से हमने ट्रैन ली जो की पुरे 7 घंटे लेती है भटिंडा पहुंचने मे | हमारी किस्मत अच्छी थी की ट्रैन समय पर आई | सुबह 5 बजे हम भटिंडा स्टेशन पहुँच गए | पंजाब की सुभह दिल्ली की व्यस्त सुभह से अलग होती है | जो आपकी मुस्कान थोड़ी लम्बी और चेहरा चमका देती है | 
फिर हम पैदल ही निकल पडे अपनी दोस्त के घर | और 20 मिनट मे पहुँच गए हम | उनके परिवार वालो ने बहुत अच्छे से हमारा स्वागत किआ | हमने थोड़ी देर आराम किआ फिर भटिंडा की झील देखने निकल गए | ऑटो वाले ने 100 रूपये लिए झील तक जाने के | वँहा काफी भीड़ थी | हमने वँहा बोटिंग की और हम शाम को गए थे तो डूबता हुआ सूरज देखने का मौका भी मिल गया | जो की दिल को छुने वाला दृश्य था | आपको जरूर जाना चाहिए अगर आपको  कम भीड़भाड़ वाली जगह पसंद है और आपको झील मे डूबता हुआ सूरज पसंद है तो | 

Photo of Bathinda, Punjab, India by Daljeet siddhu
Photo of Bathinda, Punjab, India by Daljeet siddhu

Further Reads