गांव का एक दिन और बचपन की मीठी यादें

Tripoto
21st Mar 2019
Photo of गांव का एक दिन और बचपन की मीठी यादें by Pratiksha Shankhdhar
Day 1

पढ़ लिख कर कुछ करने की चाह लेकर जो लोग अपने गाँव से मीलों दूर निकल गए, खास उनके लिए आज की ट्रिप।

शायद मेरी तरह किसी औरों की भी यादें ताज़ा हो जाएँ, और कुछ पल के लिए वो सब भी अपने बचपन मे खो जाएँ।

Photo of गांव का एक दिन और बचपन की मीठी यादें by Pratiksha Shankhdhar
Photo of गांव का एक दिन और बचपन की मीठी यादें by Pratiksha Shankhdhar

सुबह सुबह की ताज़ी हवा और ये लहराते खेत देखे शायद आपको ज़माना हो गया होगा, कुछ लोगों की ज़िन्दगी तो इतनी व्यस्त है कि उनके पास पीछे पलट के देखने की भी फुर्सत नहीं।

Photo of गांव का एक दिन और बचपन की मीठी यादें by Pratiksha Shankhdhar

ये खिलखिलाता बचपन, ये एक बार फिर हमें बच्चा बनने पर मजबूर कर देगा। गाँव में ऐसे बच्चों को खेलते देखा तो याद आया की हम भी इन्हीं में से एक थे।

Photo of गांव का एक दिन और बचपन की मीठी यादें by Pratiksha Shankhdhar
Photo of गांव का एक दिन और बचपन की मीठी यादें by Pratiksha Shankhdhar

ये देखिये सुबह की मीठी ठंड और इस बच्चे का ऐसे घुस के सोना, और आँख खुलते ही मोहल्ले का डॉन बन जाना.. क्या आपने ऐसा डॉन देखा था कभी?

Photo of गांव का एक दिन और बचपन की मीठी यादें by Pratiksha Shankhdhar
Photo of गांव का एक दिन और बचपन की मीठी यादें by Pratiksha Shankhdhar
Photo of गांव का एक दिन और बचपन की मीठी यादें by Pratiksha Shankhdhar
Photo of गांव का एक दिन और बचपन की मीठी यादें by Pratiksha Shankhdhar

गन्ने के खेत, ट्यूबबेल का पानी, घूंघट से झांकती और पल्लू में से गन्ना खाती भाभी... ऐसे ही कुछ नज़ारे हुआ करते थे हमारे भी बचपन में।

मेरी समझ से साल का एक दिन निकाल के हर इंसान को वहाँ ज़रूर जाना चाहिए जहाँ उसका बचपन बीता है

आप आखिरी बार अपने गाँव कब गए थे? यहाँ क्लिक करें और अपनी यात्रा का अनुभव Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटें।

यात्रा से जुड़े सवाल पूछने के लिए यहाँ क्लिक करें।