मेरी पहली छोटी सी #यात्रा

Tripoto
13th Jul 2019
Photo of मेरी पहली छोटी सी #यात्रा by Rishabh Shukla
Day 1

मै कल्यान, मुंबई मे रहता था तो हमेशा छुट्टी मे कही घुमने जाने को सोचता था परंतु वहाँ नया होने के कारण मुझे किसी भी ऐसी जगह के बारे मे नही पता था जहाँ मै घुमने जा सकता । फिर मेने अपने आस-पास के लोगो से बात की तो पता चला की पास मे ही कही काला तालाब नाम की जगह है, जहाँ जाया जा सकता है । तो बस फिर क्या था, मैन कैमरा और मोटरसाइकिल ली और चल पड़ा अपनी मंजिल की ओर ......।

मै लगभग 15-20 मिनट मे वहाँ पहुँच गया क्योंकि वह मेरे घर से 3-4 किमी ही दूर था।

वहाँ एक बड़ा सा तालाब है, उसके चारो तरफ चलने और दौड़ने के लिये चौड़ी पट्टीयां लगायी गयी है । एक छोटा सा खुला व्यायामशाला, जहाँ पुरुषों, महिलाओं और बुजुर्गों को व्यायाम करते देखा जा सकता है । और उसके पास ही बच्चो के खेलने के लिये फिसलपट्टी इत्यादि बने हुये है, जहाँ कई बच्चे खेल रहे होते है । और भी बहुत विस्तृत जगह है जहाँ बच्चे बैडमिंटन, फुटबाल और कई सारे खेल खेल सकते है ।

वहाँ शाम को बेहद ही शानदार नजारा होता है । पुरा दृश्य प्रकाशमान हो जाता है। तालाब के बीच मे कई फव्वारे लगे है संध्या के प्रकाश मे और भी सुंदर दिखते है । और वहा साथ ही बाला साहेब ठाकरे जी की एक शानदार प्रतिमा है। और एक उम्दा फूलो का बगीचा है ।

कुल मिला कर देखने लायक जगह है, शाम को जा सकते है, कोई भी प्रवेश शुल्क नही है । और रात मे 9 बजे तक वहा के खुबसुरत वातावरण का अनुभव कर सकते है ।

कल्याण इलाके मे एक खूबसूरत शाम मे टहलने, व्यायाम करने, बच्चों के खेलने और तालाब के पास कुछ छण सुस्ताने, परिवार के साथ समय बिताने के लिए उपयुक्त जगह हैl

Photo of Kala Talao Lake, Kalyan, India by Rishabh Shukla
Photo of Kala Talao Lake, Kalyan, India by Rishabh Shukla
Photo of Kala Talao Lake, Kalyan, India by Rishabh Shukla
Photo of Kala Talao Lake, Kalyan, India by Rishabh Shukla
Photo of Kala Talao Lake, Kalyan, India by Rishabh Shukla
Photo of Kala Talao Lake, Kalyan, India by Rishabh Shukla
Photo of Kala Talao Lake, Kalyan, India by Rishabh Shukla
Photo of Kala Talao Lake, Kalyan, India by Rishabh Shukla
Photo of Kala Talao Lake, Kalyan, India by Rishabh Shukla
Photo of Kala Talao Lake, Kalyan, India by Rishabh Shukla

कल्याण इलाके मे एक खूबसूरत शाम मे टहलने, व्यायाम करने, बच्चों के खेलने और तालाब के पास कुछ छण सुस्ताने, परिवार के साथ समय बिताने के लिए उपयुक्त जगह हैl