हम लाए हैं उन 10 रिसॉर्ट की लिस्ट लेकर, जहाँ आप घर के नज़दीक ही तलाश सकते हैं अपने लिए सुकून का आशियाना।
1. हेरिटेज विलेज रिसॉर्ट एण्ड स्पा, मानेसर
दिल्ली से महज़ 43 किमी0 दूर बसती है प्यारी सी जगह। राजस्थान के रंग में ढलने के बाद तो शायद ही कोई हो, जिसकी बोरियत न मिटे। दिल्ली से मात्र एक घण्टे का ट्रैवल और आप यहाँ।
हनीमून कपल्स, जो घर में बैठे बैठे बोर हो गए हैं, उनको तो यहाँ पर आने का प्लान ज़रूर बनाना चाहिए। यहाँ पर आप मिलते हं राजस्थानी वास्तुकला से, दिल-ओ-दिमाग को तरोताज़ा कर देने वाले स्पा का आनन्द उठा सकते हैं और साथ में लगे स्वीमिंग पूल में स्वीमिंग कर अपनी छुट्टियों का आनन्द ले सकते हैं।
दूरी- 43 किमी0
क़ीमत- 5,450 रु.
2. बोटेनिक्स नेचर रिसॉर्ट
दिल्ली एनसीआर में छुट्टियाँ मनाने के लिए सबसे बढ़िया जगह। प्रकृति के क़रीब कुछ पल बिताने से ऐसे ही दिल ख़ुश हो जाता है। बहुत दूर जाने की बजाय यहाँ पर आने का प्लान बनाना कोई ख़राब सौदा नहीं है। अरावली पहाड़ों के नज़दीक दमदम झील के पास इस प्राकृतिक जगह को अपना आशियाना बनाने के लिए आपको गाड़ी से महज़ एक घण्टे का समय लगेगा। परिवार के साथ सुकून भरे पल बिताने के लिए, या फिर दोस्तों के साथ मौज मस्ती के लिए, वीकेन्ड पर घूमने के लिए इतनी बढ़िया और शान्त जगह नहीं मिलेगी।
दूरी- 51 किमी0
क़ीमत- 7,016 रु.
3. ताज गेटवे रिसॉर्ट, दमदम झील
अरावली पहाड़ियों की तलहटी पर क़रीब 20 एकड़ की ज़मीन पर बसा है यह सुन्दर आशियाना, जहाँ पर आपकी लग्ज़री सुविधाओं का पूरा ख़्याल रखा गया है। यहाँ पर आपके लिए मौजूद है एक बड़ा सा बैक्वेट हॉल, जहाँ पर आप अपने परिवार के साथ कोई पार्टी तक रख सकते हैं, नहीं तो बच्चों के साथ पिकनिक का प्लान कर सकते हैं। बड़ा सा पूल, बच्चों के खेलने की जगह और दूर तक फैले हुए लॉन, जहाँ पर अपने पार्टनर के साथ आप ढेर सारा समय बिता सकते हैं आप। ताज गेटवे दिल्ली से महज़ 63 किमी0 दूर है और आपको यहाँ आने में मुश्किल एक घण्टे का समय लगेगा।
हनीमून के लिए, परिवार के साथ घूमने के लिए या फिर किसी पार्टी के लिए इस जगह का चुनाव करना बढ़िया मौक़ा है।
दूरी- 63 किमी0
क़ीमत- 10,637 रु.
4. हंस रिसॉर्ट
अपनी ऑफ़िस की टीम के साथ वीकेण्ड पर समय बिताने के लिए सबसे सुकून भरी जगह। इस चार सितारा प्रॉपर्टी पहाड़ के बहुत नज़दीक है और आज का आधुनिक क़िला भी। अपनों के साथ क्वालिटी समय बिताने के लिए प्रकृति के क़रीब अगर आप किसी लग्ज़री रिसॉर्ट की तलाश में हैं, तो आपको इस पर अपनी बुकिंग कर लेनी चाहिए।
दूरी- 84 किमी0
क़ीमत- 2,452 रु.
5. ग्रैण्ड हेरिटेज रिसॉर्ट
दिल्ली की शहरी ज़िन्दगी की क़ैद से दूर 46 किमी0 पर मिलती है यह स्वर्ग सी जगह। अपने लिए कोई सुन्दर सा वीकेण्ड तैयार करें और निकल पड़ें इस रिसॉर्ट की ओर। आपको बमुश्किल एक घण्टे का समय लगेगा यहाँ पहुँचने के लिए। आप दिल्ली एनसीआर में किसी सुन्दर सी जगह की तलाश में हैं, तो यहाँ का रुख़ करें।
अपने परिवार के साथ घूमने के लिए या फिर पार्टनर के साथ घूमने निकल जाएँ।
दूरी- 46 किमी0
क़ीमत- 5,886 रु.
6. फ़्लाई इंडिया एडवेंचर रिसॉर्ट
घर में बैठे बैठे बोर हो रहे हो, कुछ एडवेंचर करने का मन है। अगर एडवेंचर का कीड़ा करना है शान्त तो निकल पड़ो फ़्लाई इंडिया एडवेंचर रिसॉर्ट की ओर। महज़ 60 किमी0 की दूरी आपको एक गाँव की ओर ले जाएगी, जहाँ पर आप खेल सकेंगे आपको ख़ूब सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स। और सबसे बड़ी बात ये, कि यहाँ पर रहने का किराया बहुत ज़्यादा नहीं है। मात्र 2,500 रु. में आप अपना एडवेंचर पूरा कर सकते हैं।
दूरी- 60 किमी0
क़ीमत- 2,500 रु.
7. लेक व्यू हट्स टूरिस्ट रिसॉर्ट
ये जगह उन लोगों के लिए भी है, जो अपनी कंपनी के साथियों को कुछ दिन के लिए टूर पर ले जाना चाहते हैं। उन लोगों के लिए तो है ही, जो अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं। एक शान्त जगह पर रहने का आनन्द और सुकून तो हर घुमक्कड़ जानता है। आस-पास की हरियाली में रहते हुए आप अपने लॉकडाउन के बाद कुछ दिनों को तरोताज़ा कर लें और फ़्रेश होकर घर जाएँ।
दूरी- 60 किमी0
क़ीमत- 2,500 रु.
8. नेचर वैली रिसॉर्ट
आँखों की भली लगने वाली सुकूनभरी जगह, जहाँ पर आप हरी हरी घास के बीच बिता सकते हैं शान्त समय। अपने परिवार, दोस्तों के साथ वीकेण्ड का प्लान बनाने के लिए सबसे सुखप्रद जगह। मुझे पूरा यक़ीन है कि यहाँ की ख़ातिरदारी देखकर आपको ताज होटल की याद आ जाएगी और ज़ायका चखकर अपने गाँव की। समय निकाल कर घूमने का प्लान बना सकते हैं आप।
दूरी- 56 किमी0
क़ीमत- 1,900 रु.
9. नीमराना फ़ोर्ट पैलेस
इसके बारे में तो कौन नहीं जानता। 15वीं सदी का बना हुआ यह आलीशान क़िला अब लोगों की सेवा रिसॉर्ट के रूप में करता है। एक रिसॉर्ट की आलीशान वास्तुकला और क़िले की सुरक्षा एक साथ सिमट आई है इस जगह पर। आप इस रिसॉर्ट में घूमने के साथ-साथ इसके बारे में भी जानकारी लें।
दूरी- 119 किमी0
क़ीमत- 4,700 रु.
10. मड फ़ोर्ट रिसॉर्ट
जाट लोग कैसे अपने घराने में आपके स्वागत को तैयार रहते हैं, सीखना चाहिए। 18 वीं सदी के बने इस क़िले का एहसास भी नीमराना फ़ोर्ट पैलेस के जैसा ही है। कई सारे खेल खेलने से लेकर वीकेण्ड की पिकनिक या फिर अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बनाना हो तो इस जगह पर आना वाक़ई ख़ास लम्हा होगा।
दूरी- 95 किमी0
क़ीमत- 11,254 रु.
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।