झरने की खोज में

Tripoto
29th Nov 2019
Day 2

मानसून सीजन किसी भी प्रकृति प्रेमी के लिए सबसे अच्छा सीजन होता है ! मानसून प्रकृति में रंग भरने का काम करता है और मन मे यात्रा करने को उकसाने का !

भोपाल शहर वैसे तो झीलों के शहर के नाम से जाना जाता है लेकिन इस शहर के आसपास ढेर सारे जंगल है ! किसी ने मुझे भी  बताया भोपाल शहर से होशंगाबाद की तरफ जाने पर मुख्य मार्ग से अंदर की ओर जाने पर एक घने जंगल के बीच एक खूबसूरत झरना है सो बस मैं निकल पड़ा उस झरने की खोज में !

कच्ची और पथरीली सड़क जिसके दोनो तरफ बस जंगल ही था मैं बस अपनी बाइक चलाये जा रहा था ! तक़रीबन 5 से 6 किमी चलने पर एक जगह रास्ता दो जगह के लिए कटा था !

बेहद घना जंगल जिसमे कि कीड़ो मौकोड़ो की आवाजें सुनाई दे रही थी , सुनसान इतना कि खुद की आहट से भी डर जाओ आप !  झरना अभी मिला नही था तो आगे ही जाना था लेकिन किस तरफ यह बताने वाला कोई नही था ( मोबाइल नेटवर्क भी नही था ) , खैर मैं एक तरफ चल दिया !

मैं फिर से तक़रीबन 6 किमी ( कुल 11-12 किमी ) अंदर आ गया लेकिन झरना अभी तक नही मिला ! मैं बिना झरना देख वापस नही जाना चाहता था ! मैं काफी देर तक इस उम्मीद में वहीं बैठ गया कि कोई आ जाये तो रास्ता पता चल जाए , खैर एक घंटे इंतज़ार के  बाद कोई वहीं से गुजरा तो उसने बताया कि झरना बस यहां से कुछ ही दूर आगे है !

आगे जाने पर जब झरना बस कुछ ही दूर बचा था , पानी गिरने की मनमोहक आवाज सुनाई देने लगी थी !

अब मैं झरने पर था एक सुंदर , शानदार और सुनसान झरना जहां पर बहुत कम ही लोग जाते है !

21 अगस्त 2019

स्थान - केरी महादेव , होशंगाबाद रोड
          भोपाल

Photo of झरने की खोज में by Divyanshu Dixit
Photo of झरने की खोज में by Divyanshu Dixit
Photo of झरने की खोज में by Divyanshu Dixit
Photo of झरने की खोज में by Divyanshu Dixit
Photo of झरने की खोज में by Divyanshu Dixit
Photo of झरने की खोज में by Divyanshu Dixit
Photo of झरने की खोज में by Divyanshu Dixit