सिंगापुर शॉपिंग गाइड: यहाँ हर ट्रैवलर के लिए मिलेगा कुछ खास

Tripoto
Photo of सिंगापुर शॉपिंग गाइड: यहाँ हर ट्रैवलर के लिए मिलेगा कुछ खास by Kanj Saurav

विदेश घूमना किसे पसंद नहीं है! अपने देश से बाहर जाने पर हमें नई जगहें, नए लोग और नई चीज़ें देखने को मिलती हैं। ऐसी कई चीज़ें होती हैं जिनके बारे में हमें पहले पता भी नहीं होता। इस कारण से विदेश में शॉपिंग करने का मज़ा और भी बढ़ जाता है। कुछ लोग अपने लिए शॉपिंग करते हैं, कुछ अपने प्रियजनों को गिफ्ट्स देने के लिए, तो कुछ अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए। शॉपिंग का मकसद कुछ भी हो लेकिन सच तो ये है कि आप कोई सामान लें या ना लें, बाज़ार की रौनक और अनोखी चीज़ों की चमक का मज़ा सभी ज़रूर लेते हैं। दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश सिंगापुर भारत के सैलानियों में शॉपिंग के लिए काफ़ी मशहूर है। दुनिया में अपने भौगोलिक स्थिति के कारण सिंगापुर ऐसी कई चीज़ों का घर है जो आपको कई देशों में नहीं मिल पाती। ख़ास कर एलेक्ट्रॉनिक्स, मसाले और कपड़ों के लिए सिंगापुर का नाम दुनिया भर में मशहूर है। जो भी पर्यटक सिंगापुर जाते हैं, शॉपिंग के लिए इन बेहद लोकप्रिय जगहों पर ज़रूर जाते हैं:

1. आयन ऑर्चर्ड

Photo of सिंगापुर शॉपिंग गाइड: यहाँ हर ट्रैवलर के लिए मिलेगा कुछ खास 1/10 by Kanj Saurav
आयन ऑर्चर्ड ।श्रेय

यह सिंगापुर का सबसे बड़ा मॉल है। इस मॉल में महँगे से महँगे इंटरनेशनल ब्रांड जैसे गूची, प्राडा, ज़ारा और मैंगो के आउटलेट्स मिल जाएँगे। यहाँ के फ़ूड कोर्ट में आपको बेहतरीन सिंगापुरी खाना भी मिल जाएगा। आयन ऑर्चर्ड सिंगापुर के मेट्रो रेल नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और भूमिगत मार्ग से आप मेट्रो से इस मॉल में आसानी से पहुँच सकते है।

2. द शौप्स एट मरीना बे सैंड्स

Photo of सिंगापुर शॉपिंग गाइड: यहाँ हर ट्रैवलर के लिए मिलेगा कुछ खास 2/10 by Kanj Saurav
द शौप्पीज़ एट मरीना बे सेंड्स ।श्रेय

यह अत्याधुनिक लग्ज़री शॉपिंग मॉल अपने फैंसी और क़ीमती स्टोर्स के लिए प्रसिद्ध है। बर्बेर्री, डिओर, शनैल, एर्मिस, मिउ मिउ, गेस, बनाना रिपब्लिक इत्यादि कुछ नाम हैं जिनके आउटलेट्स इस मॉल में हैं। और तो और यहाँ पर दुनिया भर के जाने माने शेफ्स जैसे गाए सेवॉय और मारिओ बताली के रेस्त्रां भी हैं। अगर आप लग्ज़री ज्वेलरी और वॉच की तलाश में हैं तो भी आपको इसी मॉल की ओर रुख करना होगा।

3. वीवो सिटी मॉल

Photo of सिंगापुर शॉपिंग गाइड: यहाँ हर ट्रैवलर के लिए मिलेगा कुछ खास 3/10 by Kanj Saurav
वीवो सिटी मॉल ।श्रेय

वीवो सिटी मॉल परिवारजनों के शॉपिंग करने के लिए एक बढ़िया जगह है। यहाँ पर ज़ारा और टिम्बरलैंड जैसे ब्रैंड्स के साथ बच्चों के कपड़ों और खिलौनों के भी कई स्टोर्स भी हैं। बच्चों के खेलने और मनोरंजन के भी कई साधन हैं यहाँ। कई रेस्त्रां, मल्टीप्लेक्स, फूडकोर्ट इत्यादि के साथ इस मॉल में आप आसानी से पूरा दिन बिता कर सकते हैं। इस मॉल से सेंटोसा का रास्ता भी है जो कि मोनोरेल से जुड़ा हुआ है।

4. मैंडरिन गैलरी

Photo of सिंगापुर शॉपिंग गाइड: यहाँ हर ट्रैवलर के लिए मिलेगा कुछ खास 4/10 by Kanj Saurav
मैंडरिन गैलरी ।श्रेय

जहाँ बाकी मॉल में आपको बड़े-बड़े अंतर्राष्ट्रीय ब्रैंड्स के सामान मिलेंगे, मैंडरिन गैलरी इनसे हट कर आपको छोटे बुटीक और स्थानीय कलाकारों के लाजवाब काम और कारोबार से रूबरू कराती है। अगर आप कुछ नया और अलग खरीदने की चाह रखते हैं तो यहाँ ज़रूर आइए। मैंडरिन गैलरी में कुछ रेस्त्रां भी बहुत लोकप्रिय हैं जैसे जोंस द ग्रोसर और इप्पुडो रैमन।

5. गी ऐन सिटी

Photo of सिंगापुर शॉपिंग गाइड: यहाँ हर ट्रैवलर के लिए मिलेगा कुछ खास 5/10 by Kanj Saurav
गी ऐन सिटी ।श्रेय

सात मंज़िला ये मॉल, विशाल क्षेत्र में फैल हुआ है। इसके एक तिहाई हिस्से में तकशिमाया डिपार्टमेंटल स्टोर है जहाँ हर प्रकार की रोज़मर्रा का सामान मिल जाएगा। यहाँ पर एशिया का सबसे बड़ा बुक स्टोर 'कीनोकुनिया' है और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक ब्रैंड बेस्ट डेन्की भी। गी ऐन सिटी भूमिगत रेलवे द्वारा ऑर्चर्ड एम आर टी स्टेशन और ऑर्चर्ड मॉल से जुड़ा हुआ है। कुछ विख्यात ब्रैंड्स जो यहाँ हैं उनमें टिफनी, कार्टियर और शनैल शामिल हैं।

6. विस्मा एट्रिया

Photo of सिंगापुर शॉपिंग गाइड: यहाँ हर ट्रैवलर के लिए मिलेगा कुछ खास 6/10 by Kanj Saurav
विस्मा एट्रिया ।श्रेय

क़रीब चार दशक पुराना ये मॉल देश-विदेश के लोगों में पसंद किया जाता है। परिवार की शॉपिंग और मनोरंजन को नज़र में रखते हुए इसमें कई सारे रिटेल स्टोर्स, कपड़ों के इंटरनैशनल और स्थानीय ब्रैंड और रेस्त्रां हैं। कुछ जाने माने ब्रैंड्स जो आपको यहाँ पर मिलेंगे वो हैं गैप, ला सेंजा, पेड्रो, नाइन वेस्ट, सी फौली इत्यादि। यहाँ के फ़ूड रिपब्लिक में आम क़ीमत पर बढ़िया खाना भी मिल जाता है।

7. पगोडा स्ट्रीट

Photo of सिंगापुर शॉपिंग गाइड: यहाँ हर ट्रैवलर के लिए मिलेगा कुछ खास 7/10 by Kanj Saurav
पगोडा स्ट्रीट ।श्रेय

चाइना टाउन में स्थित पगोडा स्ट्रीट सिंगापुर में गिफ्ट्स खरीदने के लिए सबसे बढ़िया जगह है। यहाँ आपको लाफिंग बुद्धा, फेंग शुई, चायनीज़ फैन, चाय, चॉपस्टिक सेट से लेकर एंटीक फ़र्नीचर भी मिल जाएगा। ये बाज़ार आपकी जेब पर हल्का पड़ेगा और आप मोल-भाव भी करा पाएँगे।

8. हाजी लेन

Photo of सिंगापुर शॉपिंग गाइड: यहाँ हर ट्रैवलर के लिए मिलेगा कुछ खास 8/10 by Kanj Saurav
हाजी लेन ।श्रेय

हाजी लेन शॉपिंग के लिए एक अतरंगी जगह है जहाँ युवा सिंगापुर वासी अपनी खरीदारी के लिए आते हैं। यहाँ पर आपको रेट्रो और विंटेज कपड़े, अनोखी एक्सेसरीज, इत्र और नए और आम तौर पर कहीं और नहीं मिलने वाले गिफ्ट्स मिल जाएँगे। यहाँ पर कई कैफ़े भी हैं जहाँ नौजवान अपनी शाम बिताना पसंद करते हैं।

9. थाई फूनान डिजिटलाइफ मॉल

Photo of सिंगापुर शॉपिंग गाइड: यहाँ हर ट्रैवलर के लिए मिलेगा कुछ खास 9/10 by Kanj Saurav
द फूनान दिगीतालाइफ मॉल ।श्रेय

अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरणों की शॉपिंग करनी है तो आपको कहीं और जाने की ज़रुरत नहीं। थाई फूनान डिजिटलाइफ मॉल में आपको कैमरा, लैपटॉप और नए प्रकार के सारे गैजेट्स मिल जाएँगे। इस मॉल में वाय-फ़ाय भी उपलब्ध है जो आपको आपके प्रोडक्ट्स को टेस्ट करने में मदद करेगा। और अगर आपको अपनी खरीदारी पर शक है तो ग्राहकों की सेवा के लिए एक कैश रिफंड काउंटर भी है।

10. लिटिल इंडिया

Photo of सिंगापुर शॉपिंग गाइड: यहाँ हर ट्रैवलर के लिए मिलेगा कुछ खास 10/10 by Kanj Saurav
लिटिल इंडिया ।श्रेय

भारत के बाहर भारत की चीज़ें देखने का मज़ा ही कुछ और है। चाहे आप शॉपिंग के मकसद से यहाँ जाएँ या पर्यटन के, आप निराश नहीं लौटेंगे। आप अपने सिंगापुरी दोस्तों को जाते-वक़्त यहाँ से गिफ्ट भी दे सकते हैं। लिटिल इंडिया में आपको भारतीय कपड़े, मसाले, त्योहारों में काम आने वाली वस्तुएँ इत्यादि मिल जाएँगी।

क्यों ललचा गया ना जी, जी भर शॉपिंग करने को ? अपने और अपने चाहने वालों के लिए भी सिंगापुर की यादें समेटकर ले जाने के लिए सूविनियर और शॉपिंग सबसे बढ़िया तरीका है, और सिंगापुर के ये मार्केट आपको दिल खोल कर ये यादें बटोरने का मौका देते हैं। तो फिर देर किस बात की ?शुरू कर दीजिए सिंगापुर जाने की अपनी तैयारी !

सिंगापुर टूरिज़्म बोर्ड के सौजन्य से

Further Reads