हम बात कर रहे हैं पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी की। दिल्ली से लगभग ढाई सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मसूरी दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। कारण है कि वीकेंड पर जाने वालों के लिए भी यह जगह सबसे आराम से पहुंच में आने वाली है।
समुद्र तट से सात हजार फुट की ऊंचाई पर बसा मसूरी शहर कई मामलों में निराला है। यहां किसी भी समय बारिश का मौसम बन जाता है। मसूरी के एक ओर से गंगा नजर आती है तो दूसरी ओर से यमुना नदी। मसूरी शहर 1822 से बसना शुरू हुआ और आज तक लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
पतली घुमावदार सड़कें, हरे-भरे पेड़, दूर तक नजर आती ऊंची-नीची पहाड़ियां, एक ओर दूर नजर आते बर्फ से ढंके सफेद पहाड़, दूसरी ओर पहाड़ों की गोद में बने छोटे-छोटे घर यानी देहरादून शहर। यहां आकर कोई भी रोमांचित हो सकता है। गर्मी के मौसम में दिन के समय हल्की गर्मी जरूर हो सकती है लेकिन यहां की मदमस्त कर देने वाली सुबह और शाम किसी को भी लुभा सकती है।
मसूरी में पर्यटक आकर्षण
मसूरी, हनीमूनर के लिए स्वर्ग हैं और मसूरी एक लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक स्थल हैं हर साल यहाँ काफी मात्रा मैं लोग आते हैं और इस जगह का लुत्फ़ उठाते हैं निचे कुछ मसूरी के पर्यटक स्थल हैं:
केम्पटी फाल
केम्पटी फॉल मसूरी से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर चकराता जाने वाले रास्ते पर पड़ता है। इसे मसूरी के लैंडमार्क की तरह भी जाना जाता है। केम्पटी नाम दो अंग्रेजी शब्दों से मिलकर बना है, 'कैम्प' मतलब 'शिविर' और 'टी' मतलब 'चाय'। कहा जाता है कि पिछले ज़माने में अँग्रेज़ यहां पर अपनी टी पार्टियां आयोजित करते थे, इसलिए इस जगह का नाम केम्पटी फॉल्स पड़ गया। लगभग 4500 मीटर ऊंचाई से नीचे गिरता जल पांच झरनों में विभाजित होता है और एक विहंगम दृश्य का निर्माण करता है। इस जलप्रपात के तल में एक जलकुंड है, जिसका पानी काफी ठंडा रहता है और पर्यटक यहाँ आ पानी में डुबकी भी लगाते हैं।
मसूरी से सात किमी की दूरी पर भट्टा झरनाम भट्टा गांव में स्थित है। शहरीकरण से दूर यह झरना पर्यटकों के बीच इसकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, आप चाहे, तो यहां रेप्लिंग आदि का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
सहस्त्रधारा
सहस्त्रधारा का शाब्दिक अर्थ 'हजार गुना वसंत' है। सुंदर झरना लगभग 9 मीटर गहरा है। बाल्दी नदी और उसके आसपास के क्षेत्र में स्थित गुफायें, इस जगह की सुंदरता को जोड़ती हैं, और इसे एक आदर्श पिकनिक स्थल बनाती हैं। यह पानी गंधक युक्त होता है, जिसके उपयोग से चमड़ी के दर्द ठीक हो सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि, सल्फर की उपस्थिति के कारण इस झरने के पानी में औषधीय गुण हैं। त्वचा रोगों से पीड़ित लोग इस जगह पर जाएँ, अपने रोगों के इलाज के लिए झरने में स्नान करें।
https://www.facebook.com/Foodtravelbusiness/?modal=admin_todo_tour