धर्मशाला हिमाचल 🖤🖤 मेरे को ऐसा लगता है ,यहाँ जिंदगी से मोहब्बत हो जाये पहाड़ो की ख़ूबसूरती देख !

Tripoto
25th Jul 2020
Day 1

धर्मशाला हिमाचल  🖤
एक अलग नजरिया - नज़ारे - ऐतिहासिक इतिहास और एक परंपरागत तरीके का रहन सहन आपको बेबस कर देती है यहाँ की वादियों में अपने सारे टेंशन को भूल जाने को।
हिमायल की दिलकश बर्फ से ढ़की चोटियां, चारों ओर हरे भरे खेत, हरियाली और कुदरती सुन्दरता, पर्यटकों का मन मोह लेती हैं। जहां तक नजर जाए हिमालय पर्वत श्रृंखला की ऊंची-नीची चोटियां और उनके ऊपर जमकर पिघल चुकी बर्फ के निशान, चट्टानों पर खड़े चीड़ और देवदार के हरे-भरे पेड़ किसी के भी मन को अपनी ओर खींचते नजर आते हैं। रात हो या सुबह-शाम ठंडी हवा के झोंके तन बदन को बेहद सुकून देते हैं। तो चलिए सैर करते हैं हिमाचल प्रदेश के मनोरम शहर धर्मशाला की।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम:

धर्मशाला के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक ,यह सुरम्य स्टेडियम हिमालयन रेंज के साग के बीच में है,  बेहद खूसूरत नज़ारे यहाँ से देखे जा सकते हैं , कहते हैं ये स्टेडियम , उचाई पर बने हुए स्टेडयम में से एक है।  इसकी कलाकृति भी धर्मशाला के परंपरागत कृतियों के हिसाब से किया गया है। 

भगसू वाटर फॉल:
भागसू झरना धर्मशाला में अपनी अद्भुत शांति और प्राकृतिक सुंदरता के कारण घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। आसपास के पर्ण समूह के साथ मिलकर झरना हाइकर्स और रॉक पर्वतारोहियों के लिए एक शानदार ट्रेक बनाता है और पर्यटकों को देखने और आनंद लेने के लिए एक आश्चर्यजनक जगह है।

मैकलियॉड गंज:

मैकलियॉड गंज हिमाचल प्रदेश राज्य में एक उपनगर है। इसे "लिटिल ल्हासा" या "ढासा" के नाम से भी जाना जाता है। तिब्बतियों की बड़ी आबादी के कारण शहर को यह नाम मिला है। इसके अलावा, प्रसिद्ध तिब्बती सरकार-में-निर्वासन का मुख्यालय इस शहर में है। बिना किसी संदेह के, मैक्लोडगंज धर्मशाला के पास जाने के लिए सबसे अच्छी जगह है।
इसके अलावा बहुत साड़ी जगह हैं जहाँ आप एक सुकून के पल बिता सकते हैं जैसे की
द वॉर मेमोरियल
त्रियुंड पहाड़ी
कांगड़ा घाटी
डलहौजी
कैसे जाएँ
वायु मार्ग द्वारा- धर्मशाला का निकटतम हवाई अड्डा गग्गल हवाई अड्डा है जो 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। धर्मशाला हवाई अड्डे के नाम से भी जाना जाने वाला यह हवाई अड्डा देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। नई दिल्ली का इंदिरा गाँधी हवाई अड्डा अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा अंतराष्ट्रीय पर्यटकों को धर्मशाला से जोड़ता है। इस हवाई अड्डे से टैक्सियां उपलब्ध हैं ।
रेल मार्ग द्वारा- धर्मशाला का निकटतम रेलवे स्टेशन काँगड़ा रेलवे स्टेशन है जो 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हालांकि यहाँ केवल कुछ ट्रेन ही रुकती हैं अत: पठानकोट रेलवे स्टेशन पर्यटकों के लिये अन्य विकल्प है। यह रेलवे स्टेशन देश के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
सड़क मार्ग द्वारा- रास्ते द्वारा धर्मशाला की यात्रा करने वाले पर्यटक इस गंतव्य तक पहुँचने के लिये आरामदायक बस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह स्थान पड़ोसी शहरों से नियमित बस सेवा द्वारा जुड़ा हुआ है। दिल्ली से धर्मशाला के लिये लक्ज़री बसें भी उपलब्ध हैं |

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम ! All pics credit Ashish Verma

Photo of धर्मशाला हिमाचल 🖤🖤 मेरे को ऐसा लगता है ,यहाँ जिंदगी से मोहब्बत हो जाये पहाड़ो की ख़ूबसूरती देख ! by Niti Singh

भगसू वाटर फॉल

Photo of धर्मशाला हिमाचल 🖤🖤 मेरे को ऐसा लगता है ,यहाँ जिंदगी से मोहब्बत हो जाये पहाड़ो की ख़ूबसूरती देख ! by Niti Singh

डलहौजी

Photo of धर्मशाला हिमाचल 🖤🖤 मेरे को ऐसा लगता है ,यहाँ जिंदगी से मोहब्बत हो जाये पहाड़ो की ख़ूबसूरती देख ! by Niti Singh

द वॉर मेमोरियल

Photo of धर्मशाला हिमाचल 🖤🖤 मेरे को ऐसा लगता है ,यहाँ जिंदगी से मोहब्बत हो जाये पहाड़ो की ख़ूबसूरती देख ! by Niti Singh

द वॉर मेमोरियल

Photo of धर्मशाला हिमाचल 🖤🖤 मेरे को ऐसा लगता है ,यहाँ जिंदगी से मोहब्बत हो जाये पहाड़ो की ख़ूबसूरती देख ! by Niti Singh

Further Reads