
राजस्थान में बर्फीली वादियां ❤❤
राजस्थान का किशनगढ़ शहर, जयपुर और अजमेर के बीच नेशनल हाइवे पर स्थित हैं। यहाँ मार्बल का बहुत बड़ा भण्डार हैं। अब ये शहर मार्बल डंपिंग यार्ड के लिये मशहूर हो गया हैं, जहाँ देश विदेश से लोग आ रहे हैं।
मार्बल औद्योगिक क्षेत्र से रोजाना हजारों लीटर मार्बल और ग्रेनाइट की स्लरी निकलती है जो कि अनुपयोगी है। जिस भी जगह स्लरी डाली जाती हैं वहां पेड़-पौधे नष्ट हो जाते हैं और जमीन बंजर हो जाती है, इसलिये इसे डम्पिंग यार्ड में ही डाला जाता है। मार्बल पत्थर और ग्रेनाइट की कटिंग के दौरान निकलने वाला पाउडर को स्लरी कहते है। पानी के साथ पाउडर गीला होता हैं और सूखने पर यह सफेद चूरा हो जाता हैं। स्लरी प्रदूषण को बढ़ाती हैं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी फैक्ट्रियों को वेस्ट डंपिंग यार्ड में डालने के लिए पाबंद कर रखा है। ऐसा ना करने पर फैक्ट्री पर जुर्माने का भी प्रावधान हैं। किशनगढ़ में नये और पुराने दो डंपिंग यार्ड हैं।
अब यही नया डंपिंग यार्ड पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र हैं। 300 बीघा जगह में फैला हुआ है ये डंपिंग यार्ड बर्फीली वादियों का अहसास कराता हैं। बारिश की वजह से यहां जगह जगह पानी भर जाता हैं जो नीला दिखाई पड़ता हैं। चारो तरफ बर्फ ही बर्फ जैसा नज़ारा लगता हैं। पर्यटकों के साथ साथ अब यहां फिल्मों, टीवी सीरियल, विज्ञापनों और प्री वेडिंग शूटिंग भी होने लगी हैं।
डंपिंग यार्ड में प्रवेश करने के लिये आपको नगर निगम से परमिशन लेनी पड़ती है।
यहाँ जाने का सही समय सर्दी और बरसात हैं। गर्मी में यहां जाने से बचें।












