चाचा कोटा का ख़ास नज़ारा

Tripoto
Photo of चाचा कोटा का ख़ास नज़ारा by Kalpit Pandya
Photo of चाचा कोटा का ख़ास नज़ारा 1/2 by Kalpit Pandya

आप उस जगह जाते हो जहा आपको चारो और बर्फ ही बर्फ नज़र आती है और आप बोलते हो हर और बर्फ की चादर बिछी हुई है वाकई वो बहोत सुन्दर दृश्य होगा | पर जब आप देखते हो चारो और हरियाली ही हरियाली हो तो आप क्या कहोगे ? सभी पहाड़ हरी-हरी घास में लिपटे हुए मिलेंगे ऐसी जगह है बांसवारा की धरती | आज बात हो रही है चाचा कोटा की जो बारिश में सुन्दरता की परिभाषा बन जाता है | उपर वाली तस्वीर वही की है जहा में नजारों का आनंद उठा रहा हु | जहा बड़े-बड़े शहरो में बीमार करने वाली हवा मिलती है जो शहर स्टैण्डर्ड ऑफ़ लिविंग के लिए जाने जाते है वहा बदकिस्मती से न साफ़ हवा है न साफ़ सुथरी जीवनशेली है | चाचाकोटा जेसी जगह आपको सही मायनो में ज़िन्दगी की अमूल्य सुविधाए देती है उसके बदले में ये आपसे चाहती है की आप सफाई बनाये रखे और गन्दगी न फैलाये |

Photo of चाचा कोटा का ख़ास नज़ारा 2/2 by Kalpit Pandya

वेसे तो पुरे साल यह आम सा लगता है पर बारिश की पहली बूंद के साथ जान आजाती है इसमें और पूरा सामा रंगीन हो जाता है | बांसवारा से 15 किलोमीटर की दुरी पर स्थित एक छोटा सा गाँव है और यहाँ जाने के लिए पहाडियों पर बने पक्के रस्ते से हो कर गुज़ारना पड़ता है | यहाँ माहि नदी के अथाह जल से यह सुन्दर और रमणीय बनाता है

विस्तृत जानकारी के लिए ब्लॉग पढ़े |

Further Reads