देश में एक छिपे हुए स्वर्ग जैसा है यह अद्भुत हिल स्टेशन! यहाँ हर नज़ारा उड़ा देगा होश

Tripoto
Photo of देश में एक छिपे हुए स्वर्ग जैसा है यह अद्भुत हिल स्टेशन! यहाँ हर नज़ारा उड़ा देगा होश by We The Wanderfuls

आप चाहे किसी भी उम्र के हों, प्रकृति के करीब बिताया हर पल आपको बेहद सुकून और सच्ची ख़ुशी देने वाला होता है। और ऐसा क्यों ना हो, आखिर हम भी तो इसी प्रकृति का हिस्सा हैं और जितना अधिक आधुनिकता के करीब और प्रकृति से दूर हम जाते हैं उतना ही दूर हम सुकून और मन की खुशियों से भी हो जाते हैं। शायद इसीलिए आजकल की इस स्ट्रेस भरी जिंदगी से ब्रेक लेने के लिए लोगों का घूमने का शौक निरंतर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी वजह से आम तौर पर बेहद लोकप्रिय माने जाने वाले हिल स्टेशंस पर सीजन के समय भारी ट्रैफिक जाम और पर्यटकों की भयंकर भीड़ देखने को मिलती है। इसीलिए हम सभी कुछ ऐसे हिल स्टेशंस की तलाश में रहते हैं जहाँ प्राकृतिक खूबसूरती भरपूर हो लेकिन पर्यटकों की इतनी भीड़ ना हो। तो आज के हमारे इस लेख में हम आपको महाराष्ट्र की एक ऐसी ही बेहद अद्भुत जगह के बारे में बताने वाले हैं जो अभी तक अधिकतर पर्यटकों की नज़रों से बचा हुआ है और साथ ही यहाँ की हरियाली, झरने, नदी किनारे कैंपिंग आदि चीजें आपको इस जगह का दीवाना बनाने के लिए काफी हैं। तो चलिए बताते हैं आपको इस खूबसूरत जगह के बारे में...

भंडारदरा

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह छिपा हुआ सुन्दर हिल स्टेशन महाराष्ट्र में स्थित है। मुंबई से करीब 165 किलोमीटर दूर अहमदनगर जिले में स्थित भंडारदरा हिल स्टेशन के बारे में अभी तक भी बेहद कम पर्यटकों को पता है और इसी वजह से यहाँ भीड़ भी आपको काफी कम मिलने वाली है। भंडारदरा प्रवरा नदी के तट पर सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला में बसा एक हिल स्टेशन है जहाँ घनी हरियाली, अद्भुत आकृति वाले पश्चिमी घाट, सुन्दर बहते झरने और खूबसूरत झीलें आपके मन को सच्चा आनंद देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। समुद्रतल से करीब 750 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद इस जगह को वास्तव में प्राकृतिक नगीना कहना बिलकुल गलत नहीं होगा। यहाँ कुछ ही दुरी पर आपको बहुत से झरने, ट्रैकिंग स्पॉट्स, और अन्य पर्यटन स्थल मिल जायेंगे। तो अब बताते हैं आपको भंडारदरा के इन खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में...

रांधा फॉल्स

भंडारदरा के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल के तौर पर जाना जाने वाले रांधा झरना परिसर में घनी हरियाली के बीच चट्टानों के बीच से निकलते हुए 3 बेहद खूबसूरत झरने हैं और साथ ही चट्टानों के बीच बहती नदी में बोटिंग करने का भी शानदार अनुभव आप यहाँ ले सकते हैं। प्रशासन द्वारा इस जगह का काफी अच्छे से रख रखाव किया गया है और हर झरने के सुन्दर नज़ारे को अच्छे से अनुभव करने के लिए यहाँ व्यू पॉइंट्स भी बने हुए हैं। यह जगह वास्तव में फोटोप्रेमियों के लिए एक स्वर्ग की तरह है जहाँ खाने-पीने के लिए कुछ रेस्टोरेंट्स वगैरह भी आपको मिल जायेंगे जहाँ आप नाश्ता वगैरह कर सकते हैं।

आर्थर झील

मुंबई या नाशिक से भंडारदरा जाते समय आप भंडारदरा में सबसे पहले आर्थर झील पर ही पहुँचते हैं जो कि सह्याद्रि पहाड़ियों के घने जंगलों से घिरी एक खूबसूरत झील है। इस झील पर सुबह या शाम के वक़्त बिताया हुआ समय आपको हमेशा याद रहने वाला होता है। यहाँ आप बोटिंग तो कर ही सकते हैं साथ ही झील किनारे बैठकर बेहद सुन्दर प्राकृतिक नज़ारों को निहारते हुए आप यहाँ फैमिली या फ्रेंड्स के साथ पिकनिक या फिर कैंपिंग भी कर सकते हैं।

विल्सन बांध

भंडारदरा बांध जिसे विल्सन बांध के नाम से भी जाना जाता है जो कि प्रवरा नदी पर बना है और यह जमीनी स्तर से 150 मीटर ऊपर स्थित है। यह बाँध हमारे देश के सबसे पुराने बांधों में से एक है और मानसून के समय तो इस जगह पर प्राकृतिक नज़ारे कहीं ज्यादा खूबसूरत हो जाते हैं। हालाँकि मानसून के समय आपको यहाँ अत्यधिक बारिश का भी सामना करना पड़ सकता है इसीलिए अक्टूबर से फरवरी महीनों का समय भी यहाँ जाने के लिए एक बेहतरीन समय है।

इस डैम के आस-पास आपको कुछ रिसॉर्ट्स वगैरह भी मिल जायेंगे जहाँ आप ठहर सकते हैं साथ इस इस डैम के किनारे कैंपिंग करना भी अपने आप में एक बेहद शानदार अनुभव होता है।

वसुंधरा फाल्स

आर्थर झील और विल्सन डैम एक दूसरे के पास ही स्थित हैं और रांधा झरना आर्थर झील से करीब 10 किलोमीटर दूर है लेकिन उसके लिए काफी अच्छी सड़क बनी है तो आपको वहां पहुँचने में जरा भी मुश्किल नहीं होने वाली। लेकिन भंडारदरा में मौजूद कई सारे बेहद अद्भुत झरने आर्थर झील से दूसरी ओर करीब 10-12 किलोमीटर दूर हैं जिसमें करीब 2-3 किलोमीटर की सड़क की स्थिति काफी ख़राब है। उसी रास्ते पर चलते हुए सबसे पहले आप वसुंधरा झरने पर पहुँचते हैं जहाँ सड़क से सिर्फ 10 मिनट के ट्रेक के बाद आपको होश उड़ा देने वाला वसुंधरा झरना दिखाई देता है।

यह छोटा सा ट्रेक भी काफी खूबसूरत प्राकृतिक वादियों से घिरा है जहाँ आपको बहती नदी और घनी हरियाली पूरे ट्रेक में दिखने वाली है और फिर वसुंधरा फाल्स की तो पहली झलक ही आपके होश उड़ा देने के लिए काफी होगी। ऊँची-ऊँची और हरी-भरी पहाड़ियों से घिरी यह जगह वाकई बेहद अद्भुत है और उसके साथ करीब 250-300 फ़ीट की ऊंचाई से गिरता इतना सुन्दर झरना वास्तव में आपको मंत्रमुग्ध कर देने वाला है।

साथ ही आपको बता दें कि वसुंधरा झरने तक जाने वाले ट्रेक में बीच में ही आपको एक दूसरा झरना 'कोलटेम्भे फाल्स' भी दिखाई देगा जहाँ भी आप सिर्फ 5-10 एक्स्ट्रा चलकर पहुँच सकते हैं साथ ही इन दोनों झरनों के बीच एक खूबसूरत पॉइंट पर आप नदी किनारे भी कुछ बेहतरीन पल बिता सकते हैं।

नान्हे झरना

वसुंधरा वॉटरफॉल से करीब आधे किलोमीटर आगे चलने के बाद सड़क किनारे ही आपको नान्हे झरना दिख जायेगा। यहाँ झरने तक पहुँचने के लिए आपको कुछ सीढ़ियां चढ़नी होती है और उसके बाद आपको झरने के एकदम सामने बना पुल दिखाई देगा जहाँ से आप झरने को बैकग्राउंड में लेते हुए काफी अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं। साथ ही यहाँ आप और ऊपर जाकर झरने के पीछे भी जा सकते हैं जहाँ पहाड़ी में बनी कुछ गुफाएं भी आपको दिखाई देंगी। झरने के नीचे की ओर सड़क किनारे एक प्राकृतिक पूल भी बना है जहाँ भी आप नहाने का आनंद ले सकते हैं। यह झरना भी काफी खूबसूरत है और सड़क किनारे से भी आप झरने के साथ फोटोज क्लिक कर सकते हैं।

नेकलेस वॉटरफॉल

जैसा कि आप इसके नाम से ही समझ गए होंगे कि ये झरना नेकलेस की आकृति में बहता है। जब इसमें पानी भरपूर मात्रा में होता है तो वास्तव में यह बेहद विशाल प्राकृतिक हार जैसा झरना दिखाई देता है जो अपने आप में बेहद आनंदित कर देने वाला होता है। वसुंधरा और नान्हे झरने से करीब 1 किलोमीटर आगे चलकर ही आप यहाँ पहुँच जायेंगे और प्रकृति की इस अद्भुत बनावट से बने इस सुन्दर झरने की एक झलक से ही इसके दीवाने हो जायेंगे।

अमृतेश्वर मंदिर

भंडारदरा में आर्थर झील से करीब 15 किलोमीटर दूर यह मंदिर प्राचीन अद्भुत वास्तुकला का शानदार नमूना है। यह मंदिर भगवान् शिव को समर्पित है और मंदिर में पत्थर पर खूबसूरत नक्काशी देखकर आप सोच में जरूर पड़ जायेंगे। बताया जाता है कि यह मंदिर करीब 1200 वर्ष पुराना है और यहाँ के लोगो के बीच गहरी आस्था का केंद्र है। इस अद्भुत मंदिर में महादेव के दर्शन करने भी आप जरूर जाएँ।

यहाँ जाने का बेस्ट समय

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि मानसून के समय वैसे तो यहाँ की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है लेकिन इस समय आपको अत्यधिक बारिश का भी सामना करना पड़ सकता है जिस वजह से आपकी ट्रिप में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसीलिए यहाँ घूमने के लिए अक्टूबर से फरवरी तक का समय काफी अनुकूल रहता है। इसके अलावा गर्मियों में आपको हालाँकि हरियाली काफी कम देखने को मिलेगी लेकिन फिर भी यहाँ भीड़ से दूर कुछ दिन सुकून से बिताने आप जा सकते हैं।

भंडारदरा कैसे पहुंचे?

हवाई मार्ग द्वारा:

भंडारदरा में कोई एयरपोर्ट नहीं है तो यहाँ पहुँचने के लिए आप पहले मुंबई एयरपोर्ट पहुँच सकते हैं जहा से सड़क मार्ग के द्वारा आप आसानी से टैक्सी वगैरह करके 165 किलोमीटर दूर भंडारदरा पहुँच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा:

भंडारदरा का निकटतम रेलवे स्टेशन इगतपुरी रेलवे स्टेशन हैं जहाँ काफी सारी लम्बी दूरी वाली रेलगाड़ियां रूकती हैं जिससे आपको इगतपुरी के लिए आसानी से ट्रेन मिल जाएगी। उसके बाद इगतपुरी से भंडारदरा करीब 45 किलोमीटर दूर है जिसके लिए आप टैक्सी वगैरह कर सकते है या फिर बस से भी जा सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा:

महाराष्ट्र के सभी बड़े शहरों से भंडारदरा सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। मुंबई से करीब 165 किलोमीटर, नाशिक से 70 और पुणे से करीब 170 किलोमीटर दूर भंडारदरा स्थित है। बस से आने के लिए भी आप पहले इगतपुरी या कसारा पहुँच सकते हैं और फिर वहां से भंडारदरा के लिए बस ले सकते हैं।

तो अगर आप भी किसी प्राकृतिक नज़ारों और सुकून से भरे खूबसूरत हिल स्टेशन की तलाश में हैं तो आपको महाराष्ट्र के भंडारदरा जाने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। इसके लिए हमारे पास जितनी भी जानकारी थी हमने इस लेख के जरिये आपसे साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो हमारे इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी और भी जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

साथ ही ऐसी बहुत सी अन्य जगहों के वीडियो देखने के लिए आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।