पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम

Tripoto
8th Jan 2021
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Day 1

ठिठुरती सर्दी में धुप का एक अलग ही एहसास होता है मानो कुदरत खुद ही हमे रजाई ओढा रही हो।ऐसा ही कुछ एहसास मुझे बीते हुये कल के दिन हुआ।कई दिन के धुंध भरे दिनों के बाद उस दिन एक सुनहरी सी धुप निकली थी।हम घर पर बैठे बोर हो रहे थे।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ

तभी मेरी बेटी जो अभी 3 साल की है हमारे पास आकर बीच पर जाने की जिद करने लगी ऐसा वो काफी दिनों से कह रही थी क्योंकि उसने फ़ोन पर बच्चो के शो में बीच देखा था।तभी मेरे भाई ने कहा कि ठीक है चलो आज हम लोग घूमने चलते है वैसे भी मौसम काफी अच्छा था और हमलोग तैयार हो गए फिर निकल पड़े अपने स्कूटी पर मैं , मेरी बेटी और मेरा भाई पूर्वांचल का मरीन ड्राइव देखने के लिए।

Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav

रामगढ़ ताल का इतिहास

गोरखपुर के इस ताल का केवल गोरखपुर में ही नही राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐतिहासिक महत्व है।कहते है ईसा पूर्व छठी शताब्दी में गोरखपुर का नाम रामग्राम था। यहां कोलीय गणराज्य स्थापित था।जिस वंश की गौतम बुद्ध की माता एवम् उनकी पत्नी थी।उन दिनों राप्ती नदी आज के रामगढ़ ताल से ही होकर गुजरती थी। बाद में राप्ती नदी की दिशा बदली तो उसके अवशेष से रामगढ़ ताल अस्तित्व में आ गया। रामग्राम से ही ताल का नाम रामगढ़ पड़ा।

Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav

रामगढ़ ताल के बारे में यह भी है प्राचीनकथा

इस ताल के बारे में एक कथा यह भी है कि प्राचीन काल में ताल के स्थान पर एक विशाल नगर हुआ करता था, जो किसी ऋषि के श्राप में ध्वस्त हो गया और वहां ताल बन गया।शुरुआत में यह तालाब छह मील लंबा और तीन मील चौड़ा था तब इसका दायरा 18 वर्ग किलोमीटर था। अतिक्रमण के कारण अब यह सात वर्ग किलोमीटर में सिमट कर रह गया है।लंबे समय तक इस ताल की उपयोगिता को शहरवासी समझ नहीं सके और यह बेकार ही पड़ा रहा।

Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav

आज पूर्वांचल का मरीन ड्राइव है यह ताल

90 के दशक में जब वीर बहादुर सिंह मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने रामगढ़ ताल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की, जो 1989 में उनके असामयिक निधन से बीच में अधूरी गई। जब योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश का नेतृत्व संभाला तो उन्होंने ताल की कीमत को एक फिर बार समझा और इसे लेकर नई योजनाएं बनाईं और योजनाओं को पूरा करने का संकल्प लिया।

कल तक उपेक्षा का शिकार रामगढ़ ताल आज पूर्वांचल का मरीन ड्राइव बन चुका है। इसकी छटा देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। शाम ढलते ही ताल के किनारे जुटने वाली भीड़ इसकी बढ़ रही लोकप्रियता का उदाहरण है।

Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav

मनोरंजन की गतिविधियां

वैसे तो इसके प्रकृति सौंदर्य के आगे किसी और मनोरंजन की आवश्यकता ही नही है।घंटो पानी को निहारना और आस -पास की हरियाली एक अलग ही सुकून देती है।पर फिर भी आप यह नौकायन का मजा ले सकते है साथ ही कई तरह की बोटिंग की भी व्यवस्ता यहाँ पर है।शाम 7 बजे के बाद यह फाउंटेन लाइट का म्यूजिकल शो भी चलता है। रात के अँधेरे में पानी के बीच लाइट में डूबा फाउंटेन देखना काफी रोचक लगता है।इसके अलावा आप यहाँ ऊंट की सवारी का भी आनंद ले सकते है।

Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav

तो अगर आप भी पूर्वांचल का मरीन ड्राइव देखना चाहते है तो गोरखपुर में आपकी ये ख्वाइश पूरी हो जाएगी।इसके लिए आपको गोवा तक जाने की जरूरत नही होगी।

Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav
Photo of पूर्वांचल के मरीन ड्राइव की एक शाम by Priya Yadav

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।