उत्तराखंड राज्य साहसिक पर्यटन या एडवेंचर के लिए भारत मे सबसे ख़ास राज्य हैं। यहाँ हिमालय की वादियों में वाइट रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग , माउंटेन बाइकिंग जैसी करीब 20 एडवेंचर एक्टिविटीज से आकर्षित होकर पर्यटक यहां पहुंचते हैं। प्रदेश मे एडवेंचर लवर्स पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखकर यहाँ की सरकार भी कई एक्टिविटीज और स्थानों को उभरने मे सहयोग कर रही हैं।
अगर आप उत्तराखंड आये और बिना किसी एडवेंचर एक्टिविटी किये वापस चले गए तो इसका पछतावा आपको हमेशा रहने वाला हैं। इसीलिए जब भी आप उत्तराखंड आये तो इन 7 मशहूर जगहों में से कुछ जगहों पर जरूर जाए और बर्फीली वादियों के साथ साथ जिंदगी भर ना भूल सकने वाले रोमांच का अनुभव जरूर ले –
1. अपने डर को चैलेंज करे बंजी जंपिंग एवं राफ्टिंग के साथ :
गंगा किनारे बसे शहर ऋषिकेश में कई तरह के अडवेंचर स्पोर्ट्स कराए जाते हैं। इसे सभी एडवेंचर स्पोर्ट्स का एक केंद्र माना जा सकता हैं। क्योकि यहाँ हर एक तरह की संभावित एक्टिविटीज करने को मिल जाती हैं। दिल्ली से बड़े आराम से ही कुछ ही घंटों के सफर करके पहुंचा जा सकता है इसीलिए रोमांच पसंद करने वाले लोगों के लिए यह जगह सबसे पहले नंबर पर आती हैं। ऋषिकेश में वैसे तो कई सारी एडवेंचर एक्टिविटीज की जा सकती हैं। परन्तु बंजी जंपिंग एवं वाइट रिवर राफ्टिंग के लिए यहा पुरे भारत से लोग आते हैं। देशभर का सबसे ऊंचा बंजी प्लैटफॉर्म यहां तैयार किया गया है। कई फ़ीट ऊंचाई से जब आपको बंजी जंपिंग के दौरान निचे नदी की ओर फेका जाता हैं तो यह देख कर ही कई लोग अपना मन ही बदल लेते हैं। लेकिन अगर आप वाकई इस साहसिक एक्टिविटी को करने से नहीं घबराते तो एक बार ऋषिकेश जरूर जाना चाहिए।
बंजी जंपिंग के अलावा अभी एक और रोमांच यहाँ का भारतभर मे जो प्रसिद्ध हैं वो हैं-वाइट वाटर राफ्टिंग। जब आप ऋषिकेश के लक्ष्मण झूले पर होते हैं तो आपको बहती हुई गंगा मे कई सारी छोटी छोटी रंग बिरंगी नाव तेजी से बहती हुई दिखाई देती हैं उनकी संख्या से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहाँ राफ्टिंग कितना ज्यादा फेमस अनुभव हैं।
योग नगरी होने के कारण यहाँ साल भर यात्री आते रहते हैं तो उनके लिए कैंपिंग के भी कई सारे अच्छे अच्छे स्पॉट्स यहाँ बनाये हुए हैं।इन एक्टिविटी के लिए ऋषिकेश मे सबसे अच्छी जगह शिवपुरी हैं।
मुख्य एडवेंचर : राफ्टिंग ,कैंपिंग ,बंजी जंपिंग ,कयाकिंग ,ट्रैकिंग ,हॉट एयर बैलून ,रॉक क्लाइम्बिंग ,केबल कार राइड।
कैसे पहुंचे :ऋषिकेश रेलवे स्टेशन यहाँ का मुख्य स्टेशन हैं जो कि कुछ ही महीनो पहले बन कर तैयार हुआ हैं। सड़क मार्ग के द्वारा दिल्ली से हरिद्वार और हरिद्वार से ऋषिकेश आराम से आ सकते हैं।
2. खतरनाक वन्य जीवों को विचरण करते देखने का यह रोमांच भुलाया नहीं जा सकता :
अगर आपको हाथी पर बैठकर उत्तराखंड के जंगल के रोमांच का अनुभव लेना हैं ,तो नैनीताल जिले मे स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आपको निराश नहीं करेगा। जंगल एडवेंचर के लिए ये जगह इतनी विश्वप्रसिद्ध हैं कि यहाँ ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ जैसे रोमांचक शो की शूटिंग हुई जिसमे बेयर ग्रिल्स के साथ साथ नरेंद्र मोदी जी भी इन खतरनाक जंगलों में रहे।
एडवेंचर के लिए आप यहाँ जीप सफारी मे जीप मे सवार हो कर या एलीफैंट सफारी मे हाथी पर सवार होकर टाइगर ,एशियाई ब्लैक बीयर, वॉकिंग डियर, हॉग डियर, सांभर, स्लॉथ आदि को जंगल मे विचरण करते देख सकते हैं।उत्तराखंड सरकार ने हालाँकि एलीफैंट सफारी को बीच में अस्थायी रूप से बैन भी किया था। इस पार्क में लुप्तप्राय सरीसृप, मुगर मगरमच्छ, और किंग कोबरा भी पाए जाते हैं।पक्षी प्रेमी यहाँ बर्ड वाचिंग भी कर सकते हैं।
प्राकृतिक भ्रमण के लिए आप कोसी नदी के पास घूमने जा सकते हैं ,फिशिंग भी कर सकते हैं। अक्टूबर से फरवरी के बीच सर्दियों के दिन यहाँ घूमने के लिए अनुकूल हैं। इस अभयारण्य में पर्यटन विभाग द्वारा ठहरने और उद्यान में भ्रमण करने की व्यवस्था है। उद्यान के अन्दर ही लॉज, कैन्टीन व लाइब्रेरी हैं।
लोकप्रिय एक्टिविटी :जीप सफारी ,एलीफैंट सफारी ,बर्डवाचिंग ,फिशिंग ,कैंपिंग।
कैसे पहुंचे : सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली से इसकी दूरी 250 किमी के लगभग हैं तो करीब 5 से 6 घंटो मे यहाँ सड़क मार्ग द्वारा पंहुचा जा सकता हैं। दो रेलवे स्टेशन हैं- रामनगर और हल्द्वानी यहाँ के नजदीकी स्टेशन हैं।
3. पक्षीप्रेमी और कैंपिंग करने वालो के लिए सबसे बेस्ट हैं पंगोट :
नैनीताल से करीब 15 किमी की दूरी पर स्थित हैं यह छोटा सा गाँव पंगोट। नैनीताल की भीड़भाड़ से दूर यह गाँव काफी सुकून प्रदान देने वाला एक ऑफ बीट डेस्टिनेशन हैं। गाँव की तरफ जाते हुए यात्री यहाँ नैना पीक, स्नो-पीक जैसे बर्फीले पर्वत का दीदार कर सकते हैं।पक्षी प्रेमियों के में यह जगह काफी प्रसिद्ध है क्योंकि लगभग 150 पक्षी प्रजातियाँ यहाँ वास करती हैं जिनमे हिमालयी ग्रिफॉन, नीली पंख वाली मिनला, खलीज किसान और लैमरगेयर जैसी प्रजातियां मुख्य हैं।
समुद्रतल से लगभग 6,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस जगह पर आप ट्रैकिंग ,बर्ड वाचिंग,माउंटेन बाइकिंग एवं कैंपिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं। नैनीताल पास मे ही स्थित होने से आप नैनीताल की नैनी झील मे बोटिंग भी कर सकते हैं। पंगोट से नैना पीक तक का पैदल ट्रेक कई नए ट्रैक्केर्स को पहला ट्रेक अनुभव देने के लिए अच्छा हैं।इनके अलावा इस ऑफबीट जगह पर शान्ति सुकून से कैंपिंग करके कैम्पफ़ायर का मजा लेना ही अपने आप में अनोखा हैं।
लोकप्रिय एक्टिविटी : बर्ड वाचिंग ,कैंपिंग ,साइकिलिंग एवं बोटिंग।
कैसे पहुँचें : अगर आप दिल्ली से सड़क मार्ग से जा रहे हैं तो हल्द्वानी से नैनीताल होते ही यहाँ पंहुचा जा सकता हैं। ट्रैन के लिए नजदीकी स्टेशन काठगोदाम हैं। पंतनगर हवाईअड्डा यहाँ का नजदीकी एयरपोर्ट हैं तो आप वायुमार्ग से भी यहाँ आ सकते हैं।
4.औली में लीजिये रोपवे और स्कीइंग का रोमांचक अनुभव:
औली , चमोली जिले में स्थित वह फेमस डेस्टिनेशन हैं जो लगातार एडवेंचर मे अपना नाम किये जा रहा हैं। औली की खूबसूरती के कारण इसकी तुलना लोग स्विट्ज़रलैंड की खूबसूरती से भी करते हैं। यहाँ पर जो सबसे प्रसिद्द एडवेंचर हैं वो राफ्टिंग या कैंपिंग ना होकर स्कीइंग हैं। स्नोफॉल और स्कीइंग पसंद करने वाले लोगों के लिए औली फेवरिट जगह है। यह वर्ल्ड फेमस स्कीइंग डेस्टिनेशन है और विंटर सीजन यहां काफी संख्या में टूरिस्ट आते हैं।स्कीइंग सीखने वाले पर्यटकों के लिए 14 दिन का सर्टिफिकेट कोर्स भी एक्सपर्ट की देखरेख में औली में कराया जाता है। समय-समय पर औली में नेशनल विंटर गेम्स का आयोजन किया जाता है।
यहाँ पहुंचने के लिए जोशीमठ से सड़क मार्ग एवं रोपवे दोनों विकल्प मौजूद रहते हैं। जोशीमठ से औली तक रोपवे की 25-30 मिनट की बर्फीली यात्रा काफी रोमांचक होती हैं। इसे एशिया में ऊंचाई पर स्थित सबसे लम्बी केबल कार या रोपवे भी माना जाता हैं।
मुख्य एडवेंचर : स्कीइंग ,रोपवे ,ट्रैकिंग।
कैसे पहुँचें : ऋषिकेश से कैब मे जोशीमठ (250 किमी ) तक पहुंच कर जोशीमठ से आसानी से औली पंहुचा जा सकता हैं। यहाँ से नजदीकी स्टेशन भी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन ही हैं।
5. विंटर ट्रेक के रोमांच और आस्था का संगम हैं तुंगनाथ :
आजकल विंटर ट्रेक का प्रचलन लगातार बढ़ रहा हैं क्योकि विंटर मे हिमालय मे हर जगह बर्फ देखने को मिलती हैं और बर्फ की फिसलन से ट्रेक का रोमांच बढ़ जाता हैं। विंटर के लिए उत्तराखंड मे दो सबसे प्रसिद्द स्थल जो बन चुके हैं वो हैं -केदारकंठ ट्रेक और तुंगनाथ ट्रेक।ये दोनों ट्रेक एक नए ट्रेक्कर के लिए ट्रैकिंग की शुरुवात के अच्छे ऑप्शन हैं।सर्दियों की खतरनाक ठंड और बर्फ़बारी में यह ट्रेक करने का सपना हर एडवेंचर लवर्स का होता हैं।
इन दोनों में से भी तुंगनाथ ट्रेक का प्रचलन ज्यादा होने का कारण हैं कि यहाँ तुंगनाथ पर्वत पर जो तुंगनाथ मंदिर हैं वो पांच केदार में से एक हैं। इसीलिए पांच केदार के दर्शन करने की अभिलाषा वाले यात्री इस ट्रेक को जरूर करते हैं।
लोकप्रिय एडवेंचर : विंटर ट्रैकिंग और बर्फ़बारी।
कैसे पहुँचें :'तुंगनाथ' के दर्शन करने के लिए ऋषिकेश से गोपेश्वर होकर चोपता जाना होता हैं। इसके बाद 'तुंगनाथ' के लिए कई साधन मिल जाते हैं। इसके अलावा दूसरा रास्ता ऋषिकेश से ऊखीमठ होकर जाता है। ऊखीमठ से भी चोपता जाना होगा उसके बाद 'तुंगनाथ' मंदिर के लिए साधन मिल जाते हैं।
6. पैराग्लाइडिंग एवं फिशिंग का आनंद लीजिये नौकुचियाताल में -
नैनीताल से 25 एवं भीमताल से 4 किमी दूर यह छोटी सी एक जगह बहुत ही कम पर्यटकों को अभी तक पता हैं। कम भीड़ भाड़ होने से पहाड़ों से गिरी एवं नौकुचियाताल झील के किनारे बसी इस जगह को आने वाले समय मे एडवेंचर का प्रमुख केंद्र कहा जा सकता हैं। पर्यटक नौकुचियाताल झील में बोटिंग का और झील के आस पास पैराग्लाइडिंग का आनंद ले सकते हैं।यहाँ पर कयाकिंग एवं कैंपिंग के लिए भी लोग दूर दूर से आते हैं। सबसे अच्छी यह हैं कि यहाँ कम भीड़ होने से किसी भी एक्टिविटी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता हैं तो समय की बचत के साथ साथ अगर आपको सुकून और एडवेंचर की तलाश हैं तो इस जगह का मुकाबला नहीं हैं।
एक्टिविटीज : पैराग्लाइडिंग ,फिशिंग ,बोटिंग ,कयाकिंग ,कैंपिंग ,ट्रैकिंग।
कैसे पहुँचें :वायु मार्ग की बात करे तो यहाँ से पंतनगर एयरपोर्ट की दूरी 62 कि.मी. है ।ट्रेन द्वारा अगर कोई आये तो काठगोदाम रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 26 कि.मी. है ।सड़क मार्ग की बात करे तो ,नौकुचियाताल की दूरी नैनीताल से 26 किलोमीटर है । यदि कोई हल्द्वानी से सीधे आना चाहे तो नौकुचियाताल की दूरी लगभग 32 कि.मी. हैं।
7. रॉक क्लाइंबिंग और रैपलिंग का मजा तो मुक्तेश्वर में ही मिलेगा :
मुक्तेश्वर एक पहाडी स्थल है जो कि नैनीताल जिले मे 2286 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं , जहां पर्यटक प्राकृतिक दृश्यों,नदी ,पर्वतों के साथ-साथ एडवेंचर का भी आनंद लिया ले सकते हैं। यहाँ सख्त पहाड़ियों की संख्या काफी होने से यह जगह रॉक क्लाइम्बिंग एवं रैपलिंग के लिए प्रसिद्द होती जा रही हैं।हालाँकि बरसात के समय ये चीजे काफी खतरनाक और जानलेवा हो सकती हैं बरसात के समय इन एक्टिविटी से दूर रहना चाहिए। इन गतिविधियों के लिए विदेशी पर्यटक भी इस जगह को चुनते हैं। इन दोनों साहसिक गतिविधियों के अलावा यहाँ पैराग्लाइडिंग ,कैंपिंग एवं ट्रैकिंग भी मुख्य आकर्षण हैं। एडवेंचर के अलावा यहाँ कई प्राचीन मंदिर देखने को मिलते हैं। यहाँ का सूर्योदय एवं सूर्यास्त देखने के लिए भी कई लोग पूरी रात यहाँ रुकते हैं।
मुख्य एडवेंचर : रॉक क्लाइंबिंग ,रैपलिंग एवं पैराग्लाइडिंग।
कैसे पहुँचें :दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा मुरादाबाद-हल्द्वानी-काठगोदाम-भीमताल होते हुए लगभग आठ घंटे की ड्राइव करके मुक्तेश्वर पहुंचा जा सकता है।यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।