ट्रैवल टिप्स: यात्रा के दौरान टेंशन फ्री ट्रैवल के लिए अपनाएं ये खास टिप्स

Tripoto
22nd Apr 2021
Photo of ट्रैवल टिप्स: यात्रा के दौरान टेंशन फ्री ट्रैवल के लिए अपनाएं ये खास टिप्स by Smita Yadav
Day 1

स्ट्रेस फ्री वेकेशन कौन नहीं चाहता। लेकिन जब बात बजट की होती है तो फाइनली थोड़ी सी सिरदर्दी लेना ओके..ओके लगता है। तो अगर आप उन लोगों में शामिल नहीं है जिन्हें बजट की फ्रिक होती है या उन लोगों में जो कई सारे भागदौड़ वाले ट्रिप के बाद अब थोड़ा रिलैक्सिंग ट्रिप करना चाह रहे हैं तो ये टिप्स आपके ही लिए हैं। इन पर गौर करें और फॉलो करें जो यकीनन बहुत काम की हैं। इन गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए हैं। कहीं भी ट्रेवल करने से पहले आपको इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए जो आपकी यात्रा को बेस्ट बना देंगे।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

करें सही प्लैनिंग

Photo of ट्रैवल टिप्स: यात्रा के दौरान टेंशन फ्री ट्रैवल के लिए अपनाएं ये खास टिप्स by Smita Yadav

छुट्टियों के शुरुआती दिनों में पर्यटन स्थलों पर बहुत ज्य़ादा भीड़ होती है। ऐसी असुविधा से बचने के लिए अपने टिकट की बुकिंग छुट्टियों के दूसरे सप्ताह में कराएं। इससे ट्रेवल करके लौटने के बाद भी आपके पास घर की सफाई, बच्चे के स्कूल की तैयारी और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। जिससे आपको काफी हद तक थकान का एहसास नही रहेगा।

पैकेज डील का फायदा

Photo of ट्रैवल टिप्स: यात्रा के दौरान टेंशन फ्री ट्रैवल के लिए अपनाएं ये खास टिप्स by Smita Yadav

हर साल ज्य़ादातर एयरलाइंस कंपनियां छह महीने या साल भर पहले टिकट की बुकिंग पर अच्छा डिस्काउंट देती हैं। इससे पैसों की बचत हो जाती है, जिनका इस्तेमाल अन्य ज़रूरतों के लिए किया जा सकता है। होटल की बुकिंग के संबंध में भी यही बात लागू होती है क्योंकि आमतौर पर हॉलिडे सीज़न के लिए ऐसी जगहों की बुकिंग काफी पहले से शुरू हो जाती है और देर होने पर ज्य़ादा पैसे खर्च करके भी लोगों को अच्छे होटल में जगह नहीं मिल पाती। इसलिए टिकट की बुकिंग बहुत सोच-समझकर कराएं। ताकि आपको कोई दिक्कत नही हो।

कनेक्टिंग के बजाय नॉन स्टॉप फ्लाइट

Photo of ट्रैवल टिप्स: यात्रा के दौरान टेंशन फ्री ट्रैवल के लिए अपनाएं ये खास टिप्स by Smita Yadav

अगर आप बच्चों और बुज़ुर्गों के साथ घूमने जा रहे हैं तो एयरपोर्ट पर देर तक इंतज़ार करने की परेशानियों से बचने के लिए कनेक्टिंग के बजाय हमेशा नॉन स्टॉप फ्लाइट की टिकट बुक कराएं। इससे आपके समय की भी बचत होगी और साथ में आपको भी कोई दिक्कत नही होगी।

कम सामान, सुखद यात्रा

Photo of ट्रैवल टिप्स: यात्रा के दौरान टेंशन फ्री ट्रैवल के लिए अपनाएं ये खास टिप्स by Smita Yadav

पैकिंग करते समय आपकी कोशिश यही होनी चाहिए कि सामान कम से कम हो। कपड़ों की मैचिंग की वजह से ट्रैवल बैग का वज़न बढ़ जाता है। इस समस्या से बचने के लिए अपने साथ केवल ब्लैक या ब्लू कलर की दो जींस रखें, जिन्हें आप किसी भी लाइट कलर की शर्ट या टॉप के साथ पहन सकती हैं। साथ ही लाइट वेट के कपड़ो को ज्यादा महत्ता दें। ऐसे में आपको अपनी यात्रा में समान को उठाने में काफी आसानी रहेगी।

सूचनाओं से रहें अपडेट

Photo of ट्रैवल टिप्स: यात्रा के दौरान टेंशन फ्री ट्रैवल के लिए अपनाएं ये खास टिप्स by Smita Yadav

टिकट पर दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें। कई बार ज़रा सी असावधानी की वजह से लोगों की ट्रेन या फ्लाइट मिस हो जाती है। कुछ लोग इस बात पर ध्यान देना भूल जाते हैं कि रात 12 बजे के बाद कैलेंडर की डेट बदल जाती है। इसलिए यात्रा करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें।

डेस्टिनेशन की जानकारी

Photo of ट्रैवल टिप्स: यात्रा के दौरान टेंशन फ्री ट्रैवल के लिए अपनाएं ये खास टिप्स by Smita Yadav

विदेश यात्रा के संबंध में इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आप जहां जा रहे हैं, वहाँ की संस्कृति, करेंसी एक्सचेंज रेट, मौसम, ठहरने की व्यवस्था और खानपान की सुविधाओं के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए।

कहीं देर न हो जाए

Photo of ट्रैवल टिप्स: यात्रा के दौरान टेंशन फ्री ट्रैवल के लिए अपनाएं ये खास टिप्स by Smita Yadav

ट्रैफिक जाम जैसी आकस्मिक समस्याओं से बचने के लिए हमेशा घर से अतिरिक्त समय लेकर निकलें।

अनावश्यक शॉपिंग से बचें

Photo of ट्रैवल टिप्स: यात्रा के दौरान टेंशन फ्री ट्रैवल के लिए अपनाएं ये खास टिप्स by Smita Yadav

ऐसी जगहों पर दुकानदार पर्यटकों से मनमानी कीमत वसूलते हैं। इसलिए अनावश्यक चीज़ें खरीदने से बचें। अगर गिफ्ट देने के लिए कोई सामान खरीदना ज़रूरी हो तो कुछ ऐसी हलकी-फुलकी चीज़ें खरीदे जिन्हें साथ ले जाने में कठिनाई न हो। और आप अच्छे से घूम सकें।

खानपान में सावधानी

Photo of ट्रैवल टिप्स: यात्रा के दौरान टेंशन फ्री ट्रैवल के लिए अपनाएं ये खास टिप्स by Smita Yadav

यात्रा के दौरान उन चीज़ों के नाम हमेशा याद रखें, जिन्हें खाने से आपको एलर्जी हो सकती है। सी फूड से भी कुछ लोगों को ऐसी समस्या होती है। इसलिए पहली बार ऐसी कोई भी नई चीज़ ट्राई न करें। जो आपको दिक्कत पहुंचाए।

चेकलिस्ट तैयार करें

एक छोटी सी चेकलिस्ट बनाएं, जिसमें टिकट, क्रेडिट कार्ड, आइडी प्रूफ, पासपोर्ट से लेकर, कपड़ों और ज़रूरी दवाओं आदि के भी नाम दर्ज होने चाहिए। फिर उसी लिस्ट से साथ ले जाने वाली चीज़ों का मिलान कर लें। अगर किसी ज़रूरी सामान की पैकिंग छूट गई हो तो उसे तुरंत पैक कर लें। यात्रा के दौरान हमेशा खुश और तनावमुक्त रहें। ताकि आप बिना टेंशन के यात्रा को बखूबी एन्जॉय कर सकें।

अगर आप भी करोना काल के बाद किसी यात्रा का प्लान करे तो इन टिप्स को ज़रूर ध्यान रखें। जो आपकी यात्राओं में बेहद काम आयेंगे साथ ही आपकी यात्राओं को बेहतरीन बनाने में मदद करेंगे।

क्या आपने हाल ही में कोई यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

More By This Author

Further Reads