श्री हरिमंदिर जी साहिब: सिख धर्म का दूसरा प्रमुख तख्त है पटना साहिब

Tripoto
Photo of श्री हरिमंदिर जी साहिब: सिख धर्म का दूसरा प्रमुख तख्त है पटना साहिब by Hitendra Gupta
Day 1

बिहार की राजधानी पटना में स्थित है सिख धर्म का दूसरा सबसे प्रमुख तख्त श्री हरिमंदिर जी साहिब। यह सिखों के दसवें और आखिरी गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मस्थान है। गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म 22 दिसम्बर 1666 को पटना में सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी और माता गुजरी के घर हुआ था। उनके बचपन का नाम गोबिन्द राय था। जिस घर में उनका जन्म हुआ था, आज वहीं तख्त श्री हरिमंदिर जी साहिब है।

Photo of तखत श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, Patna Sahib, Jhauganj, Hajiganj, Patna, Bihar, India by Hitendra Gupta

पटना सिटी में पवित्र गंगा नदी के पास वाला यह इलाका अब पटना साहिब कहलाता है। पहले इस मोहल्ले को कूचा फारुख खान भी कहा जाता था। श्री हरिमंदिर जी साहिब सिखों के लिए काफी पवित्र स्थल है। यहां सिर्फ सिख ही नहीं दूसरे धर्म के लोग भी काफी संख्या में आते हैं। मुझे भी दो बार यहां मत्था टेकने का मौका मिला है।

Photo of श्री हरिमंदिर जी साहिब: सिख धर्म का दूसरा प्रमुख तख्त है पटना साहिब by Hitendra Gupta
Photo of श्री हरिमंदिर जी साहिब: सिख धर्म का दूसरा प्रमुख तख्त है पटना साहिब by Hitendra Gupta
Photo of श्री हरिमंदिर जी साहिब: सिख धर्म का दूसरा प्रमुख तख्त है पटना साहिब by Hitendra Gupta
Photo of श्री हरिमंदिर जी साहिब: सिख धर्म का दूसरा प्रमुख तख्त है पटना साहिब by Hitendra Gupta

श्री हरिमंदिर जी साहिब की वास्तुकला अपने-आप में अद्भुत है। इसे महाराजा रंजीत सिंह ने बनवाया था। पांच मंजिला यह मंदिर काफी भव्य है। यहां गुरु गोबिंद सिंह से संबंधित कई वस्‍तुएं रखी हुई हैं। यहां उनके बचपन का पालना, लोहे के चार तीर, तलवार, पादुका और हुकुमनामा रखा गया है। प्रकाशोत्‍सव पर यहां काफी भीड़ रहती है।

Photo of श्री हरिमंदिर जी साहिब: सिख धर्म का दूसरा प्रमुख तख्त है पटना साहिब by Hitendra Gupta

सिख धर्म के श्रद्धालुओं के लिए यह गुरुद्वारा काफी महत्व रखता है। यह सिखों के लिए पांच प्रमुख तख्तों में से एक है। तख्त यानी सिंहासन या फिर आप इसे गुरुद्वारा भी समझ सकते हैं। सिख धर्म में पांच गुरुद्वारों का विशेष महत्व है- 1. अकाल तख्त (स्वर्ण मंदिर), 2. तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब, 3. तख्त श्री केशगढ़ आनंदपुर साहिब, 4. तख्त श्री हजूर साहिब, नांदेड़; इसे तख्‍त सचखंड साहिब भी कहते हैं और 5. तख्त श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो।

Photo of श्री हरिमंदिर जी साहिब: सिख धर्म का दूसरा प्रमुख तख्त है पटना साहिब by Hitendra Gupta

बताया जाता है कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के अवतरण से पहले इस पवित्र स्थल पर सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी भी आ चुके हैं। इस लिए गुरुनानक जयंती पर यहां काफी भीड़ उमड़ती है। यहां सालों भर लंगर चलता रहता है। यहां गुरुद्वारा में प्रवेश के वक्त गेट पर सिर को ढकने के लिए रुमाल भी दिया जाता है जिसे आप लौटते समय वापस कर सकते हैं।

Photo of श्री हरिमंदिर जी साहिब: सिख धर्म का दूसरा प्रमुख तख्त है पटना साहिब by Hitendra Gupta

नजदीकी दर्शनीय स्थल

पटना में श्री हरिमंदिर साहिब के साथ आप और दर्शनीय स्थलों को देख सकते हैं। पटना में आप पटन देवी मंदिर, गायघाट गुरुद्वारा, महावीर मंदिर, गोल घर, चिड़ियाघर, इंदिरा गांधी तारामंडल, बुद्ध स्मृति पार्क, खुदावक्श लाइब्रेरी, श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र संग्रहालय के साथ पटना म्यूजियम भी देख सकते हैं।

सभी फोटो बिहार टूरिज्म

Photo of श्री हरिमंदिर जी साहिब: सिख धर्म का दूसरा प्रमुख तख्त है पटना साहिब by Hitendra Gupta

कैसे पहुंचे-

पटना देश के सभी हिस्सों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप यहां सड़क, रेल या हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं।

कब पहुंचे-

पटना में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ती है। यहां बरसात और गर्मी के समय आने से बचना चाहिए। वैसे गर्मी में सुबह और शाम के समय घूम सकते हैं।

-हितेन्द्र गुप्ता

More By This Author

Further Reads