अब चीन और अमेरिका नहीं, बल्कि बिहार में बने ग्लास ब्रिज से, स्काई वॉक और वादियों का लें हसीन नज़ारा।

Tripoto
17th Jun 2021
Photo of अब चीन और अमेरिका नहीं, बल्कि बिहार में बने ग्लास ब्रिज से, स्काई वॉक और वादियों का लें हसीन नज़ारा। by Sachin walia
Day 1

आपने सोशल मीडिया या इंटरनेट पर सर्फिंग करते हुए चीन और अमेरिका के ग्लास ब्रिज की तस्वीरें और वीडियो जरूर देखी होंगी। इन्हें देखने के बाद आपका मन भी इन खूबसूरत जगहों पर जाने का करता होगा। लेकिन आप में से ज्यादातर लोग इन जगहों पर अलग-अलग कारणों से नहीं जा पाएंगे होंगे। पर अब ग्लास ब्रिज पर चढ़कर स्काई वॉक करने और वादियों का नजारा लेने का सपना अपने देश में ही साकार होने वाला है। जी हां, बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में बनकर तैयार हुआ ग्लास ब्रिज कभी भी आपके लिए खोला जा सकता है और आप यहां जाकर लुफ्त उठा सकते हैं। 250 फुट की ऊंचाई पर बने इस ट्रांसपैरेंट ब्रिज पर चलना रोमांचकारी अनुभव होगा. इस पर चलते हुए लोग खुद को हवा में तैरता हुआ महसूस करेंगे। इस पुल पर चलते हुए आप अपने कदमों के नीचे की धरती को भी आसानी से देख पाएंगे.

Photo of अब चीन और अमेरिका नहीं, बल्कि बिहार में बने ग्लास ब्रिज से, स्काई वॉक और वादियों का लें हसीन नज़ारा। by Sachin walia
Photo of अब चीन और अमेरिका नहीं, बल्कि बिहार में बने ग्लास ब्रिज से, स्काई वॉक और वादियों का लें हसीन नज़ारा। by Sachin walia
Photo of अब चीन और अमेरिका नहीं, बल्कि बिहार में बने ग्लास ब्रिज से, स्काई वॉक और वादियों का लें हसीन नज़ारा। by Sachin walia
Photo of अब चीन और अमेरिका नहीं, बल्कि बिहार में बने ग्लास ब्रिज से, स्काई वॉक और वादियों का लें हसीन नज़ारा। by Sachin walia
Photo of अब चीन और अमेरिका नहीं, बल्कि बिहार में बने ग्लास ब्रिज से, स्काई वॉक और वादियों का लें हसीन नज़ारा। by Sachin walia

राजगीर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सौगात
यहां के घने जंगलों में नेचर सफारी ( 500 एकड़ में) बनाया जा रहा है. यहीं पर आपको मिलेगा ग्लास स्काइ ब्रिज, जो लगभग तैयार हो चुका है. यह पूरी तरह से शीशा और स्टील के फ्रेम से बना है। चीन की तरह पर्यटकों के लिए तैयार हुआ बिहार का पहला ग्लास ब्रिज (85 फुट लंबाई , 06 फुट चौड़ाई) अभी से ही लोगों का मन मोह रहा है. अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में जाड़े के दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. इस बार उन्हें यहां अलग ही रोमांच का अनुभव होगा। उम्मीद है कि नये साल के मार्च तक यह आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा। सातवीं बार बिहार के बागडोर संभालने के 16 दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां का दौरा कर निरीक्षण किया था. यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में जाना जाता है।

यहाँ आएं कैसे
यहाँ आने के लिए आपको नालंदा से राजगीर आना होगा जिसकी मात्र दूरी 34 किलोमीटर है यहाँ आने के लिए आपको टेक्सी और बस दोनों ही आसानी से मिल जाती हैं।
Www.tripoto.com/china/bihar/sky-bridge

दोस्तों आपको मेरा यह ब्लॉग कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएं।
जय भारत