
हेलो दोस्तों मैं सतेंद्र माथुर काम के सिलसिले में मुझे अक्सर कानपुर टू दिल्ली ट्रैवल करना पड़ता है तो आज हम आपको बताएंगे सबसे फास्टेस्ट रूट टाइमिंग अगर आपको भी कानपुर से दिल्ली जाना है और उसी दिन आपको वापस अपने शहर भी आना है तो हम आपको बताने जा रहे हैं उस ट्रेन के बारे में जो आपको सेम डे आपके शहर वापस पहुंचा देगी हां जी तो यह गाड़ी है शताब्दी जो सुबह 6:00 बजे कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना होती है 440 किलोमीटर का सफर यह गाड़ी केवल 5 घंटे 20 मिनट में पूरा कर देती है स्टॉपेज की बात करें तो यह गाड़ी कानपुर से चलकर इटावा ,अलीगढ़, गाजियाबाद ,होते हुए दिल्ली पहुचाती है। दिल्ली पहुंचने का इसका समय 11:20 है। अब बात करते हैं दिल्ली से कानपुर तो उसके लिए आपको उधर से भी शताब्दी बुक करनी पड़ेगी जिसकी टाइमिंग 15:00 बज कर 50 मिनट है यह आपको कानपुर 5 घंटे में पहुंचाएगी और इस गाड़ी के कानपुर पहुंचने का टाइम 20:00 बज के 50 मिनट है | और रविवार वाले दिन दिल्ली टू कानपुर शताब्दी नहीं चलती है |