कहानी न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन की ❣

Tripoto
29th Apr 2022
Day 1

स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल के आखिरी छोर का एक स्टेशन यहां से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा की जा सकती हैं सबसे निकट सिक्किम राज्य जो मेरा सबसे पसंदीदा है बहुत ही प्यारे लोग है इस छोटे से खूबसूरत राज्य के ।।

गोरखपुर के लोगों मतलब समतल भूमि के हर व्यक्ति के लिए पहाड़ों की यात्रा बहुत रोमांचक होती है सबके पास ऑप्शन होता है मेरे पास भी रहता है पर मैं हर बार पहाड़ों को ही तरजीह देता हूं बीच से ज्यादा

और अब मिशन पहाड़ों पर जाए बिना प्लास्टिक के इस स्लोगन के साथ ।।

अपनी प्रकृतिक धरोहर को समझे सहेजे और विश्व मे अपनी खूबसूरती की पहचान बनाए 🙏😊

खैर इस  बार की यात्रा में सिक्किम शामिल नहीं है कुछ विशेष जगह है जिनकी सूचना यही मिलती रहेगी और और साथ में फोटो भी। ।

फ़िलहाल के लिए दिनाँक 7-4-2022
गोरखपुर से न्यू जलपाई गुड़ी की यात्रा सम्पन्न हुई
ट्रेन की लेट लतीफ आदत से पूरे 5 घण्टे की देरी हुई है ।।।

Photo of कहानी न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन की ❣ by keshri nandan pandey
Photo of कहानी न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन की ❣ by keshri nandan pandey

Further Reads