राजस्थान की वाईल्ड लाईफ को दिखाता खूबसूरत रणथम्भौर नैशनल पार्क

Tripoto
9th Feb 2020
Day 1

रणथम्भौर नैशनल पार्क (राजस्थान)
दोस्तों भारत में बहुत सारे नैशनल पार्क हैं जिसमें आप टाईगर , हिरण या दूसरे जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक माहौल में रहते हुए देख सकते हो। मेरी भी इच्छा थी, किसी नैशनल पार्क में घूमा जाए। घर बैठे ही मैंने राजस्थान की सरकारी वैबसाइट SSO Rajasthan  से रणथम्भौर नैशनल पार्क की फरवरी 2020 में कैंटर सफारी बुक करवा ली। इस नैशनल पार्क में दो तरह ही सफारी चलती हैं, एक जीप सफारी , दूसरी कैंटर सफारी कैंटर में बीस यात्री बैठ सकते हैं। कोटा शहर देखने के बाद फरवरी में मैं सवाई माधोपुर शहर पहुंच गया, वहां से शेयरिंग जीप से मैं रणथम्भौर नैशनल पार्क के गेट पर पहुंच गया।
#रणथम्भौर_नैशनल_पार्क
यह खूबसूरत नैशनल पार्क 1300 किमी में फैला हुआ है, अकटूबर से जून तक वाईल्ड लाईफ देखने के लिए सही समय हैं। इस पार्क में ही रणथम्भौर किला भी बना हुआ हैं, जो विश्व विरासत सथल भी हैं, समय की कमी के कारण मैं किले को देख नहीं सका, अगली बार पकका जायूगा। अभी इस पार्क में 32 टाईगर हैं, 300 किसम के पक्षी, चीतल, सांभर, नीलगाय के साथ और भी बहुत वाईलडलाईफ को समेटे हुआ हैं। मेरी कैंटर सफारी जोन नंबर 3 में थी, 2 बजे सफारी शुरू हुई, जोगी महल को पार करके एक बहुत बड़ा तालाब आया, जिसके किनारे पर एक बड़ा मगरमच्छ धूप सेक रहा था, इसके बाद जंगल शुरू हो गया, अब कैंटर सूखे सुनसान जंगली झाडियों के पास से चल रहा था, धीरे धीरे , गाईड कह रहा था शोर न करो, हमने सांभर जो हिरण की एक प्रजाति ही देखे, टाईगर नहीं दिखा मुझे कोई दुख भी नहीं हैं, टाईगर न दिखने का, मुझे तो जंगल देखना था। गाईड ने बहुत जोर लगाया टाईगर दिखाने के लिए लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर भी 3 घंटे जंगल में बिताने से जो आनंद मिला वह बहुत शानदार था। इस तरह रणथम्भौर नैशनल पार्क की सफारी यात्रा की।
कैसे पहुंचे- यहां पहुंचने के लिए आपको राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर पहुंचना होगा जो रेल मार्ग और बस से सारे राजस्थान और दिल्ली आदि शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

वाईल्ड लाईफ

Photo of Ranthambore National Park by Dr. Yadwinder Singh

जंगल सफारी

Photo of Ranthambore National Park by Dr. Yadwinder Singh

जंगल सफारी के लिए खड़ी हुई जिप्सी

Photo of Ranthambore National Park by Dr. Yadwinder Singh

नैशनल पार्क में एक तालाब

Photo of Ranthambore National Park by Dr. Yadwinder Singh