मैंने कुछ मित्रों के साथ पेरिस से ब्रसेल्स बेल्जियम के लिए बस ली और ब्रेसल्स पहुचकर बिना देरी किये हमने bruges के लिए बस बुकिंग की और कुछ ही समय मे bruges पहुंच गए। bruges में पहले से ही होस्टल बुकिंग कर रखी थी तो लिहाजा सीधे वही पहुँचे और कुछ देर आराम किया।
आप को एक बात बता देना चाहता हूँ कि bruges यूरोप के बेल्जियम देश में एक छोटा सा लेकिन बहुत ही प्यारा सा मानो जैसे सपनों का या फिर परियों का कोई शहर हो। ऐसा लगता है जैसे किसी पेंटर ने कनवास पर अपने सारे रंग बिखेर दिए हो। ऐसा लगता है की हम किसी सपनों के शहर में घूम रहे हैं।
पूरे शहर में छोटी छोटी नदियां, castles, museums, गलियों के बाहर छोटे छोटे ओपन रेस्ट्रोरेंट जहां पर लोग beer और तरह तरह के व्यंजनों का लुफ्त उठाते मिल जाएंगे।
एक और जरूरी बात पूरे यूरोप की तरह यहां भी फ्री city टूर मिलते हैं जो आपको पूरा शहर घुमाते हैं और शहर के इतिहास के बारे में भी महत्वपुर्ण जानकारियां देते है। इसके बदले टूर खत्म होने पर अपने गाइड को अपनी श्रद्धा से टिप दे सकते हैं।
हमने भी इस फ्री सिटी टूर का फायदा उठाया और शहर के सारे महत्वपूर्ण टूरिस्ट जगहों को घुमा और उनकी जानकारी ली।
एक और चीज जो किसी को भी बेल्जियम में जाकर miss नही करनी चाहिए वो है वहां की बियर, चॉकलेट और vefels जो कि पूरी दुनिया मे बहुत famous हैं।
अपनी यात्रा के कुछ महत्वपूर्ण पलों को तस्वीरों के माध्यम से आप सभी तक पहुँचाना चाहता हूं।
















