भारत देश में ऐसी अनेक खूबसूरत जगहें होंगी। जहां घूमना फिरना बहुत ही सरल होता है लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं जो मात्र देखने के लिए दूर से ही खूबसूरत और आसान लगती हैं। लेकिन उस जगह तक पहुंच पाना बेहद मुश्किलों भरा होता है।
बैसे तो भारत में घूमने लायक प्राकृतिक जगहें बहुत हैं जहां आसानी से घुमा जा सकता है और वहाँ काफी मात्रा में पर्यटक भी घूमने के लिए जाते होंगे। लेकिन अगर हम बात करें महाराष्ट्र के प्रबलगढ़ किला की, तो उस पर चढ़ाई करना हर किसी के बस की नहीं होती है। यहाँ पर दिल मजबूती और पूरी ट्रेनिंग के साथ ही यहाँ जाया जा सकता है।
अगर आप एडवेंचर के शौकिन है या यूँ कहें कि निडर हैं तो यह खतरनाक जगह आपके लिए ही है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं प्रबलगढ़ के किला की जो खूबसूरत होने के साथ साथ बेहद खतरनाक भी है। जहां जाना हर किसी के बस की नहीं है।
प्रबलगढ़ किला कलावंती किले के नाम से भी विश्व प्रसिद्ध है। जहां बहुत ही कम लोग घूमने जाते हैं। क्योंकि यह किला बहुत ऊंचे एक पहाड़ पर स्थित होने के कारण खतरनाक तो है ही अपितु इस किले तक पहुंचने के लिए सीधी और खड़ी सीढियाँ हैं और उन्हीं सीढियों के बाहरी तरफ ना कोई रेलिंग हैं और ना ही किसी प्रकार की सेफ्टी लगाई गई है। इसी कारण इसे भारत का सबसे खतरनाक किला कहा जाता है।
बरसात के समय तो इन सीढियों में फिसलन भी काफी ज्यादा हो जाती है। जिससे कि यहाँ आने वाले के लिए दुर्घटना का कारण बन सकता है। इसलिए इस किला पर चढ़ाई करना तो दूर सोचने से भी घबराहट होना लाजमी है।
महाराष्ट्र में स्थित यह प्रबलगढ़ किला एडवेंचर्स की पहली पसंद है। प्रबलगढ़ किला माथेरान और पनवेल के मध्य में स्थित है। इस किला की बनावट और इसकी ऊंचाई के कारण ही इसे भारत का सबसे ऊंचा और खतरनाक किला कहा जाता है। इसलिए कहा जाता है कि यहाँ जाना कमजोर दिल बालों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत