एडवेंचर में रुचि रखने वालों के लिए भारत की यह सबसे खतरनाक जगह, कमजोर दिल वाले कृपया दूर ही रहें

Tripoto
29th Jul 2022
Photo of एडवेंचर में रुचि रखने वालों के लिए भारत की यह सबसे खतरनाक जगह, कमजोर दिल वाले कृपया दूर ही रहें by Sachin walia
Day 1

भारत देश में ऐसी अनेक खूबसूरत जगहें होंगी। जहां घूमना फिरना बहुत ही सरल होता है लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं जो मात्र देखने के लिए दूर से ही खूबसूरत और आसान लगती हैं। लेकिन उस जगह तक पहुंच पाना बेहद मुश्किलों भरा होता है।

बैसे तो भारत में घूमने लायक प्राकृतिक जगहें बहुत हैं जहां आसानी से घुमा जा सकता है और वहाँ काफी मात्रा में पर्यटक भी घूमने के लिए जाते होंगे। लेकिन अगर हम बात करें महाराष्ट्र के प्रबलगढ़ किला की, तो उस पर चढ़ाई करना हर किसी के बस की नहीं होती है। यहाँ पर दिल मजबूती और पूरी ट्रेनिंग के साथ ही यहाँ जाया जा सकता है।

Photo of एडवेंचर में रुचि रखने वालों के लिए भारत की यह सबसे खतरनाक जगह, कमजोर दिल वाले कृपया दूर ही रहें by Sachin walia
Photo of एडवेंचर में रुचि रखने वालों के लिए भारत की यह सबसे खतरनाक जगह, कमजोर दिल वाले कृपया दूर ही रहें by Sachin walia

अगर आप एडवेंचर के शौकिन है या यूँ कहें कि निडर हैं तो यह खतरनाक जगह आपके लिए ही है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं प्रबलगढ़ के किला की जो खूबसूरत होने के साथ साथ बेहद खतरनाक भी है। जहां जाना हर किसी के बस की नहीं है।

Photo of एडवेंचर में रुचि रखने वालों के लिए भारत की यह सबसे खतरनाक जगह, कमजोर दिल वाले कृपया दूर ही रहें by Sachin walia

प्रबलगढ़ किला कलावंती किले के नाम से भी विश्व प्रसिद्ध है। जहां बहुत ही कम लोग घूमने जाते हैं। क्योंकि यह किला बहुत ऊंचे एक पहाड़ पर स्थित होने के कारण खतरनाक तो है ही अपितु इस किले तक पहुंचने के लिए सीधी और खड़ी सीढियाँ हैं और उन्हीं सीढियों के बाहरी तरफ ना कोई रेलिंग हैं और ना ही किसी प्रकार की सेफ्टी लगाई गई है। इसी कारण इसे भारत का सबसे खतरनाक किला कहा जाता है।

Photo of एडवेंचर में रुचि रखने वालों के लिए भारत की यह सबसे खतरनाक जगह, कमजोर दिल वाले कृपया दूर ही रहें by Sachin walia
Photo of एडवेंचर में रुचि रखने वालों के लिए भारत की यह सबसे खतरनाक जगह, कमजोर दिल वाले कृपया दूर ही रहें by Sachin walia

बरसात के समय तो इन सीढियों में फिसलन भी काफी ज्यादा हो जाती है। जिससे कि यहाँ आने वाले के लिए दुर्घटना का कारण बन सकता है। इसलिए इस किला पर चढ़ाई करना तो दूर सोचने से भी घबराहट होना लाजमी है।

महाराष्ट्र में स्थित यह प्रबलगढ़ किला एडवेंचर्स की पहली पसंद है। प्रबलगढ़ किला माथेरान और पनवेल के मध्य में स्थित है। इस किला की बनावट और इसकी ऊंचाई के कारण ही इसे भारत का सबसे ऊंचा और खतरनाक किला कहा जाता है। इसलिए कहा जाता है कि यहाँ जाना कमजोर दिल बालों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ
जय भारत

Further Reads