पटना का महावीर मंदिर

Tripoto
9th Aug 2022
Day 1

वैसे तो भारत के कई शहरों में आपने महावीर मंदिर देखा होगा लेकिन पटना का महावीर मंदिर कुछ खास है। इसको खास इसकी जगह बनाती है, ठीक पटना रेलवे-स्टेशन के बाहर ही यह मंदिर स्थित है।

हनुमान जी को समर्पित इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार को काफी भीड़भाड़ रहती है। यहाँ का नैवेद्यम प्रसाद काफी प्रसिद्ध है, जो तिरूपति के कुशल कारीगरों द्वारा बनाया जाता है।

मंदिर का ट्रस्ट लोक कल्याण के कार्यो में भी अपनी भूमिका सक्रिय रूप से निभाते हैं और आपदा के समय यथा संभव समाज कल्याण के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान करते हैं।

जब भी कभी पटना आये तो इस मंदिर में दर्शन जरूर करे। रात्रि में 9.30 बजे मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं।

पटना, बिहार

Photo of Patna Junction by Dharmveer
Photo of Patna Junction by Dharmveer