Day 1
#गुप्तेश्वर धाम बड़ोनी_दतिया
दतिया मुख्यालय से 10 km दूर एक छोटी सी नगर पंचायत बड़ोनी में ऊंचे पहाड़ पर विराजे भोले बाबा गुप्तेश्वर महादेव ।
भोले बाबा का स्थान चमत्कारिक भी है और पूर्णतः प्राकृतिक भी। बाबा का शिवलिंग एक पहाड़ी के अंदर है जो निरन्तर बढ़ता जा रहा है और गुफा रूपी पहाड़ी ऊपर उठती जा रही है। सुंदर मार्ग खूबसूरत नजारे ,मार्ग के बीच मे छोटी सी झील भी है और चारो ओर जंगल दिखता है साथ ही एक ओर बड़ोनी का किला और सोनागिर के मंदिर भी दिखाई देते है। मंदिर पहुंचने के लिए लगभग 2 km की ऊंची चढ़ाई है जिसमें लगभग400 शीढियाँ भी शामिल है। लेकिन मार्ग की सुंदरता के कारण पता ही नही चलता कि कब ऊपर पहुंच गए। कल सुबह 5 बजे भोले बाबा के दर्शन की इक्षा हुई और निकल पड़े दर्शन करने।।