शिमला की खूबसूरती का एहसास।

Tripoto
29th Sep 2022
Day 1

अगर धरती में न कहीं जन्नत है तो भारत में है।यह सिर्फ़ एक कहावत नहीं है ।
जब आप हिमाचल को देखेंगे तो समझ जाएंगे कि ऐसा क्यों कहा जाता है ?
हिमांचल हमारी कल्पना से भी ख़ूबसूरत हैं। हिमाचल की हर जगह आपको एक अलग अनुभव देगी आपको हिमाचल में रोड ट्रिप करनी चाहिए

शिमला,हिमाचल की सबसे प्रसिद्ध और सुंदर शहरों में से एक है । हर किसी का हिमाचल देखने की शुरुआत यहीं शिमला से ही होती है ।
आप दिल्ली से बस से शिमला पहुँच सकते हैं । यहां घूमने वालों के लिए मॉल रोड किसी जन्नत  से कम नहीं है । शिमला घूमने वाले हर सैलानी की बकेट लिस्ट में शिमला  का मॉल रोड  ज़रूरी होता  है ।
लेकिन अगर आप शिमला के माल रोड को दिन की बजाय रात में देखें तो इसकी खूबसूरती आपको अच्छे से समझ में आएगी।
जहां माल रोड के इधर भी बहुत सारी खूबसूरत जगह है जहां आप एक कॉल कर सकते हैं आप भी आप यह जो तस्वीर देख रहे हैं यह किसी पहाड़ के ऊंचे स्थान से नहीं बल्कि शिमला के रोड पर चलते चलते ली गई है इस तस्वीर को देखकर आप समझ सकते हैं कि हिमाचल में बसा यह शिमला शहर कितना ही खूबसूरत नजर आता है।

Photo of शिमला की खूबसूरती का एहसास। by Aditya gupta

Further Reads