दोस्तों, आजकल लोग समय की कमी व काम की अधिकता होने पर पार्टनर के साथ कही घूमने नहीं जा पाते, और अगर घूमने के लिए समय निकाल भी लें, तो जाए कौन- सी जगह? जहाँ पार्टनर के साथ कुछ हसीन पल जी सकें। तो दोस्तों इस बार आपको पार्टनर के साथ उन्ही पुरानी जगहों पर जाने की कोई जरूरत नहीं, जहाँ आप जा चुके हैं इसलिए आज मैं आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताऊंगी जिसका नाम भी नहीं सुना होगा आपने। अपने पार्टनर के साथ इस जगह ही हसीन वादियों में आप सुकून के पल जी सकते हैं और अपनी यात्रा को सफल बना सकते हैं। तो आइए बिना देर किए जानते हैं कि वो जगह कौन- सी हैं।
किश्तवाड़
शायद आपने किश्तवाड़ का नाम पहले कभी सुना ना हो। इसलिए आपको बता दूं कि किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर में मौजूद एक ऐसी जगह है जहाँ आपको कई हसीन और मनमोहक जगहें देखने को मिल जायेंगी। किश्तवाड़ में आपको घूमने की कई सारी जगहें मिल जायेंगी जिसकी आप सैर कर सकते हैं। और सच कहूं तो इस खूबसूरत जगह की खूबसूरती ऐसी हैं जो आपने और आपके पार्टनर ने कही नहीं देखी होगी।
किश्तवाड़ में घूमिये ये जगहें:-
1. किश्तवाड़ नेशनल पार्क
दोस्तों,अगर बात आती हैं किश्तवाड़ में घूमने की तो सबसे पहले किश्तवाड़ नेशनल पार्क की बात जरूर होती है। यह नेशनल पार्क बहुत ही खूबसूरत और प्राकृतिक नजरों से भरपूर हैं। साथ ही यह नेशनल पार्क पहाड़ों के बीच में स्थित है जिसकी प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों के मन को मोह लेती है। इस खूबसूरत पार्क में आपको कई तरह के पशु और पक्षी देखने को मिल जाएंगे। ऊंचे-ऊंचे हसीन पहाड़ों के बीच में मौजूद यह पार्क देखने में मानो किसी जन्नत से कम नहीं है। यह खूबसूरत पार्क स्तनपायी प्रजातियों और पक्षियों का आश्रय स्थल माना जाता है। जिनमें कस्तूरी मृग, हिमालयी काले और भूरे भालू सहित 15 स्तनपायी प्रजाति के जीव शामिल हैं। किश्तवाड़ नेशनल पार्क में आकर आप ट्रैकिंग का भी आनंद उठा सकते हैं। बर्फबारी के समय में इस पार्क की खूबसूरती देखने लायक होती हैं।
2. चौगान
चौगान जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ शहर में एक बड़ा मैदान और पर्यटक आकर्षण है, जो चिनार, देवदार और अन्य पेड़ों से घिरा हुआ है। यह लगभग 165 एकड़ में फैला हुआ हैं। दोस्तों, यह जगह अपने अद्भुत और मनमोहक दृश्यों के लिए भी काफी फेमस है। इस मैदान से हिमालय के खूबसूरत दृश्यों को भी देखा जा सकता है। साथ ही आप यहाँ की खूबसूरती को तस्वीरों के रूप में अपने कैमरे में भी कैद कर सकते हैं इस मैदान के दक्षिण की ओर सूफी संत फरीद-उद-दीन बगदादी की दरगाह भी है।
3. सिंथन टॉप
दोस्तों, सिंथन दर्रे के नाम से भी जाना जाने वाला यह पर्वतीय दर्रा या हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 12,440 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। सिंथन टॉप खूबसूरत जगह होने के साथ-साथ पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय जगह भी है। इस जगह के कुछ हिस्से पहलगाम और कुछ हिस्से किश्तवाड़ में पड़ता है। यह स्थान धीरे-धीरे पर्यटकों के बीच अधिक से अधिक लोकप्रिय हो रहा है। यह जगह ट्रेकिंग के लिए भी काफी फेमस है। यदि आप ट्रेकिंग या पहाड़ प्रेमी हैं तो सिंथन टॉप एक बहुत ही मनोरम स्थान है जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है। बर्फबारी के समय यहाँ घूमने जाना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए जून और जुलाई में यहाँ घूमना सबसे अच्छा समय माना जाता है।
4. मचैल माता
किश्तवाड़ शहर की खूबसूरती देखने के साथ-साथ अगर आप किसी पवित्र स्थल पर भी घूमना चाहते हैं तो फिर आपको मैचल माता मंदिर के दर्शन के लिए ज़रूर जाना चाहिए। यह मंदिर पहाड़ की चोटी पर स्थित होने के कारण पर्यटकों के बीच हमेशा आकर्षण का केंद्र रहता है। मचैल माता मंदिर घूमने के साथ आप आसपास में ट्रैकिंग और फोटोग्राफी का भी आनंद उठा सकते हैं।
किश्तवाड़ कैसे पहुंचें?
रेलमार्ग द्वारा:-
दोस्तों, अगर आप ट्रेन से किश्तवाड़ जा रहे हैं, तो आपको उधमपुर रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा। उधमपुर यहाँ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन से किश्तवाड़ की दूरी करीब 180 किलोमीटर है। उधमपुर रेलवे स्टेशन से आप कैब लेकर किश्तवाड़ जा सकते हैं।
वायुमार्ग द्वारा:-
दोस्तों, अगर आप हवाई जहाज से जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ की सैर पर जा रहे हैं, तो आपको जम्मू हवाई अड्डे पर उतरना होगा। इस हवाई अड्डे से किश्तवाड़ की दूरी करीब 200 किलोमीटर है। इस दूरी को आप बस के जरिए या फिर टैक्सी से तय कर आप किश्तवाड़ पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा:-
किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा जम्मू और कश्मीर के अन्य स्थानों जैसे जम्मू, उधमपुर, डोडा, श्रीनगर आदि से जुड़ा हुआ है। आपको किश्तवाड़ ले जाने के लिए इन स्थानों से निजी और राज्य द्वारा संचालित बसें उपलब्ध हैं। कोई भी जम्मू, उधमपुर और श्रीनगर से निजी या शेयर टैक्सी किराए पर लेकर किश्तवाड़ पहुंच सकता है।
क्या अपने हाल ही में कोई यात्रा की हैं अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।