दिल्ली वासियों को अब एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए मनाली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

Tripoto
13th Mar 2022
Photo of दिल्ली वासियों को अब एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए मनाली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी by Rohit Gautam
Day 1

दिल्ली के पास हरियाणा राज्य के गुरुग्राम जिले में दमदमा झील है जो पर्यटको के लिये पसंदीदा झील है। परंतु अब यह झील एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जानी जाएगी। क्योंकि शनिवार 12 मार्च को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दमदमा झील के पास अरावली वादियों में एडवेंचर केंद्र की आधारशिला रखी। यह केंद्र 19 एकड़ में बनेगा। इसे विभिन्न साहसिक करवाई जाएगी। जिसमें एयर स्ट्रिप, हॉट एयर बैलून, पैरामोटरिंग राइडस ओर एयरो मॉडलिंग यानी मानवरहित मिनी जहाज व ड्रोन शो के साथ कैंपिंग साइट का भी आनंद लिया जा सकेगा। इसके केंद्र को हरियाणा पर्यटन विभाग ने एयेरो क्लब ऑफ़ इंडिया के साथ समन्वय स्थापित किया है। अब दिल्ली और एनसीआर के साथ भारत के दूसरे राज्य से भी पर्यटक यहां आकर एडवेंचर एक्टिविटी कर सकेंगे। इससे हरियाणा टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

श्रेय-Tripoto

Photo of Damdama Lake by Rohit Gautam

श्रेय-विकिपिडिया

Photo of Damdama Lake by Rohit Gautam

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads