जनवरी में बर्फ के साथ खूबसूरत नजारों का भी लेना हैं आनंद, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर

Tripoto
27th Dec 2021
Photo of जनवरी में बर्फ के साथ खूबसूरत नजारों का भी लेना हैं आनंद, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर by Smita Yadav
Day 1

सर्दियों के मौसम में घूमने का अपना ही मजा होता है, उसमें भी वो घूमना बर्फ की वादियों का हो तो कहना ही क्या। पहाड़ों की बर्फ और खूबसूरत नजारे सर्दियों में ही चार चांद लगाते हैं। अगर आप इस जनवरी में कहीं पहाड़ घूमना चाहते हैं तो उत्तराखंड के इन बेहतरीन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें। उत्तराखंड प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग के सामान जगह है। इसलिए आज हम आपको उत्तराखंड में मौजूद उस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आप जनवरी में घूमने का प्लान बना सकते हैं, आइए जानते हैं।

धनोल्टी

Photo of जनवरी में बर्फ के साथ खूबसूरत नजारों का भी लेना हैं आनंद, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर by Smita Yadav

धनोल्टी, उत्तराखंड में जनवरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। धनोल्टी मसूरी से करीब 60 किमी दूर पर स्थित है। अगर आप यहाँ सर्दियों के मौसम में एक बार गए तो बार बार जाने का मन करेगा। सर्दियों के मौसम में जहाँ बर्फ की सफेद चादर बिछी रहती है। बर्फबारी देखने के लिए, सर्दियों के महीनों के दौरान धनोल्टी का दौरा करें।

देहरादून

Photo of जनवरी में बर्फ के साथ खूबसूरत नजारों का भी लेना हैं आनंद, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर by Smita Yadav

देहरादून घूमना दिल्ली वालों के लिए सबसे आसान है। शांति और खूबसूरती के लिए देहरादून एक बेस्ट ऑप्शन है। यहाँ नदियों से लेकर म्यूजियम तक का लुफ्त आप उठा सकते हैं। अगर आप उत्तराखंड घूमना पसंद करते हैं तो देहरादून को जरूर चुनें।

बिनसर

Photo of जनवरी में बर्फ के साथ खूबसूरत नजारों का भी लेना हैं आनंद, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर by Smita Yadav

बिनसर उत्तराखंड का एक छोटा-सा खूबसूरत शहर है। सर्दियों में बिनसर से ज्यादा बेस्ट जगह उत्तराखंड में कोई नहीं हो सकती है। सर्दियों में यहाँ के पहाड़ और रास्ते पूरे वंडरलैंड में बदल जाते हैं और बर्फ की सफेद चादर के नीचे आ जाते हैं। सर्दियों में इस खूबसूरत जगह आप अपने पार्टनर के साथ जरूर जाएं।

मसूरी

Photo of जनवरी में बर्फ के साथ खूबसूरत नजारों का भी लेना हैं आनंद, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर by Smita Yadav

जब भी उत्तराखंड घूमने की बात होती है तो सबसे नाम जिस जगह का आता है वो है मसूरी। मसूरी उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। मसूरी शहर को पर्वतों की रानी भी कहा जाता है। देहरादून से मसूरी करीब 35 किलोमीटर दूर है।अगर जनवरी के महीने में आप मसूरी जाना चाहते हैं तो आप कैम्पटी फॉल, मंदिर आदि को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

नैनीताल

Photo of जनवरी में बर्फ के साथ खूबसूरत नजारों का भी लेना हैं आनंद, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर by Smita Yadav

नैनीताल हमेशा से ही घूमने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। ये लोकप्रिय हिल स्टेशन जनवरी में उत्तराखंड में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहाँ की खूबसूरती जनवरी के मौसम में पर्यटकों को खूब भाती है। यहाँ घूमने के कई बेस्ट ऑप्शन हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।