यूपी बिहार से करीब सबसे बढ़िया हिल स्टेशन, खूबसूरती में सब एक से बढ़कर एक

Tripoto
Photo of यूपी बिहार से करीब सबसे बढ़िया हिल स्टेशन, खूबसूरती में सब एक से बढ़कर एक by Rishabh Dev

पहाड़ इस दुनिया की सबसे नायाब चीज है। हर किसी को पहाड़ों से प्यार होता है, कुछ लोगों को नहीं भी होगा लेकिन उनको भी यहाँ आकर अच्छा लगता होगा। कौन इन वादियों में खुली हवा में सांस नहीं लेना चाहता है? कौन आसमां में तैरते बादल, नदियां, झरना और बर्फ से ढंकी चोटियों को नहीं देखना चाहता? इसलिए घूमने के लिए जगह बहुत सारी हैं और समय बहुत कम। इसलिए जितना हो सके घूमने की जुगत में लगे रहिए। 

यदि आप उत्तर प्रदेश और बिहार में रहते हैं और किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नही आ रहा है कि कहाँ जाएं? आपकी इस समस्या का समाधान हम कर देते हैं और यूपी-बिहार के सबसे नजदीकी हिल स्टेशनों के बारे में बता देते हैं। जिससे आपके पास घूमने वाली एक पूरी लिस्ट हो जो आपकी काफी मदद करेगी।

यूपी से नजदीकी हिल स्टेशन

1. चंपावत

पहाड़ों में होना हमेशा सुकून देता है और जब आप चंपावत जैसी जगह पर हों तो फिर बात ही अलग है। समुद्र तल से 1600 मीटर की ऊँचाई पर स्थित ये हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है। बेहतरीन नजारों के साथ यहाँ पर देखने को बहुत कुछ है। कई मंदिर और पुराने घर तो हैं ही इसके अलावा हरियाली ही हरियाली है। अगर आप सर्दियों में चंपावत जाते हैं तो आपको यहाँ सब कुछ बर्फ से ढंका हुआ मिलेगा। ये जगह हमें मेंटली मजबूत भी करती है। आप कुछ समय निकालकर चंपावत आ सकते हैं।

दूरीः लखनऊ से 367 किमी.।

2. नौकुचियाताल

उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन के बारे में बहुत कम लोगों को पता लेकिन ये जगह लाजवाब है। आपने झीलों के शहर नैनीताल के बारे में तो सुना होगा मगर शायद ही आपको पता हो कि नौकुचियाताल झीलों का हिल स्टेशन है। नौकुचियाताल में 1 किमी. के भीतर 9 झीलें हैं और सबकी सब एक से बढ़कर एक। यकीन मानिए कि आपको इस जगह से प्यार हो जाएगा। झीलें कितनी खूबसूरत होती हैं ये आपको नौकुचियाताल में समझ आएगा। अच्छी बात ये है कि यहाँ पर ज्यादा भीड़ भी नहीं होती है। आप इस शांत और कम भीड़ वाले हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

दूरीः नौकुचियाताल से 368 किमी.।

3. लैंसडाउन

अगर आप किसी हरे-भरे हिल स्टेशन पर कुछ वक्त बिताना चाहते हैं तो उत्तराखंड का लैंसडाउन इसके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। देवदार के पेड़ों और खूबसूरत नजारों वाला ये हिल स्टेशन समुद्र तल से 5,670 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। लैंसडाउन एक फेमस हिल स्टेशन है इसके बावजूद इस जगह के बारे में बहुत ज्यादा लोगों को पता नहीं है। इस हिल स्टेशन पर एक्सप्लोर करने को बहुत कुछ है। यहाँ पर कृत्रिम झील, चर्च और सनराइज या सूर्यास्त देखने के लिए एक बढ़िया व्यू प्वाइंट भी है। आपको इस हिल स्टेशन पर जाने के लिए कुछ समय जरूर निकालना चाहिए।

दूरीः लखनऊ से 514 किमी.

4. चकराता

वो कोई-कोई जगहे होती हैं न कि मंजिल से ज्यादा सफर खूबसूरत लगने लगता है। सफर में खूबसूरत नजारे बार-बार रूकने को मजबूर कर देते हैं। आपको ऐसे ही किसी खूबसूरत सफर को करना है तो इसके लिए उत्तराखंड का चकराता बिल्कुल सही जगह रहेगी। यकीन मानिए चकराता का सफर आपको निराश नहीं करेगा। रास्ते में दिखने वाले नजारे आपका मन मोह लेंगे। हरे-भरे पहाड़ों को देखकर लगेगा कि किसी ने उन पर मखमली घास बिछा दी हो। ऐसे ही खूबसूरत हिल स्टेशन के सफर पर कौन नहीं जाना चाहेगा?

दूरीः लखनऊ से 514 किमी.

5. बिनसर

किसी जगह पर आकर आप अचानक से शांत हो जाते हैं। वो खूबसूरत जगह आपको हैरान कर देती है। अक्सर बेहद सुंदर जगह पर जाने के बाद ऐसा होता है। ऐसी ही शानदार जगह है उत्तराखंड का बिनसर। हरियाली से भरपूर पहाड़, नदी और दूर तलक बर्फ से ढंकी चोटियां, सब कुछ तो है जो हस हिल स्टेशन को बेहद खूबसूरत बनाने के लिए। यहाँ पर कुछ मंदिर और बिनसर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी है जिनको आप देख सकते हैं।

दूरीः लखनऊ से 460 किमी.

बिहार से नजदीकी हिल स्टेशन

1. सिलीगुड़ी

Photo of यूपी बिहार से करीब सबसे बढ़िया हिल स्टेशन, खूबसूरती में सब एक से बढ़कर एक 1/1 by Rishabh Dev

यदि आप बिहार से किसी हिल स्टेशन पर घूमना चाहते हैं तो आपको पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी हिल स्टेशन जाना चाहिए। सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की एक फेमस जगह है जहाँ आपको नेचुरल ब्यूटी के साथ आधुनिकता का संगम भी देखने का मिलेगा। इस जगह के चारों तरफ पहाड़ ही पहाड़ हैं जो इसे इतना खूबसरत बनाते हैं। सिलीगुड़ी में आप मोहननंदा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी और जंगल सफारी भी कर सकते हैं। आपको एक बार जरूर सिलीगुड़ी आना चाहिए।

दूरीः पटना से 457 किमी.।

2. हजारीबाग

हजारीबाग झारखंड की सबसे जानी-मानी जगहों में से एक है। समुद्र तल से 2 हजार फीट की ऊँचाई पर स्थित इस जगह पर देखने को काफी कुछ है। इस हरे भरे हिल स्टेशन को बागों को शहर कहा जाता है। हजारी का मतलब हजार और बाग यानी कि गाॅर्डन। इस सुंदर सी जगह पर हजारीबाग नेशनल पार्क है जिसे देख सकते हैं। इसके अलावा कई मंदिर भी हैं। अगर आप बिहार से किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो हजारीबाग बेस्ट रहेगी।

दूरीः पटना से 227 किमी.।

3. पेलिंग

सिक्किम भारत के सबसे खूबसूरत प्रदेशों में से एक है। इसी प्रदेश में पेलिंग नाम का खूबसूरत हिल स्टेशन है। समुद्र तल से 7,200 फीट की ऊँचाई पर स्थित इस हिल स्टेशन की हवाओं में कुछ अलग ही जादू है। पेलिंग अपने वाटरफॉल्स और मोनेस्ट्रीज के लिए भी फेमस है। यदि आप गंगटोक जैसी फेमस जगह को छोड़कर कहीं और जाना चाहते हैं तो आप पेलिंग जा सकते हैं। ये शहर आपको जल्द ही अपना बना लेना। सिक्किम की खूबसूरती को समझने के लिए पेलिंग अच्छी जगह है।

दूरीः पटना से 586 किमी.

4. नेतारहाट

यदि आप खूबसूरत झारखंड के किसी अनछुई और कम जानी-मानी जगह पर जाना चाहते हैं तो आपको नेतारहाट जाना चाहिए। यहाँ पर खूबसूरत झरने और जंगल हैं। इसके अलावा ये छोटा-सा हिल स्टेशन अपने सनसेट और सनराइज व्यू के लिए भी जाना चाहता है। ये हिल स्टेशन झारखंड के लातेहर जिल में आता है। यहाँ पर आदिवासी जनजाति रहती है। घूमते हुए आप उनके बारे में भी बहुत कुछ जान सकते हैं। कुल मिलाकर नेतारहाट एक्सप्लोर करने के लिए परफेक्ट जगह है। आपको इस हिल स्टेशन को देखने जरूर जाना चाहिए।

दूरीः पटना से 348 किमी.।

क्या आपने इन हिल स्टेशन की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

More By This Author

Further Reads