लखनऊ के पास में एक दिन में आप क्या घूम सकते है ? 2.(नवाब गंज पक्षी विहार -उन्नाव )

Tripoto
14th Nov 2019
Day 1

नवाब गंज पक्षी विहार ( उन्नाव )

नवाब गंज पक्षी विहार :-

बस स्टॉप :- नवाबगंज बस स्टॉप

Photo of Nawabganj, Uttar Pradesh, India by hindustaniexplorer
Photo of Nawabganj, Uttar Pradesh, India by hindustaniexplorer

लखनऊ से तकरीबन 48 किलोमीटर दूर कानपूर रोड पर बना यह पक्षी विहार अपने में अनोखा है यह पक्षी विहार अपने आप में सबैरिअन मेहमानो ( पक्षी ) के लिए बहुत प्रशिद्ध है। हर साल यहाँ सबसे अच्छा टाइम घूमने का नवंबर से ले कर के फरवरी तक होता है , जब ठण्ड के शुरुवात होती है. तो पक्षी मेहमानो का आना स्टार्ट हो जाता है ,जिसमे से सबसे ज्यादा साइबेरियन पक्षिया आप को मिलेंगे। यह पक्षी विहार बहुत बड़े एरिया में फैला हुआ है जो पैदल घूम पाना बहुत मुश्किल होता है , आप पक्षी विहार में साइकिल रेंट पे ले कर के गली गली घूम सकते है , जब आप साइकिल से घूमेंगे तो आप को बहुत अलग अलग प्रजाति के पक्षी कीड़े मकोड़े आदि दिखेंगे। जिससे देख कर कर आप का दिल खुश हो जायेगा। इसके साथ साथ वहा पर एक बहुत बड़ा तालाब है जिसमे आप को तरह तरह की मछली और पानी में रहने वाले पक्षी मिलेंगे जैसे , जलमुर्गी , जंगली बतख अदि

इस तालाब का देखने का सबसे सुखमय पल तब होता है सीबेरियन पक्षी पलायन कर के नवाब गंज आते है , उस टाइम झील आप ऐसे लगेगी जैसे सफ़ेद जादार बिछी हो तालाब के ऊपर , थोड़ी दूर आप को रंग बिरंगी चादर की तरह पक्षी दिखेंगे ,कही आप को बहुत सारे बकुलो का झुण्ड उड़ता हुआ दिखेगा , यह पल आप को पूरी जिंदगी भर याद रहेगा

नवाब गंज पक्षी विहार बड़े बड़े वाच टावर लगे हुए है जिसके द्वारा आप बहुत उचाई से जंगल का नज़ारा ले सकते है साथ साथ पक्षियों का भी खूबसूरत नज़ारा ले सकते है

झील में अग्गर आप को नौकायन करना है तो उसकी भी सुविधा उपलब्ध है आप टिकट ले कर के नौकयाँ कर सकते है।

नवाब गंज पक्षी विहार का नाम बदल के शहीद चद्र शेखर आज़ाद बर्ड सनचुरी रखा गया है

बर्ड पार्क के एंट्री गेट के पास में आप को रेस्टुरेंट भी मिलेगा जहा आप लंच का मज़ा ले सकते है

कब जाये :- नवंबर से लेकर के फरवरी तक

टिकट शुल्क :- 10 रुपए

साइकिल रेंटल फीस :- 10`

एयरपोर्ट :- लखनऊ

रेलवे स्टेशन :- उन्नाव रेलवे स्टेशन

Further Reads