Hyderabad

Tripoto
7th Apr 2021
Photo of Hyderabad by Kamal Munjal
Day 1

शुरुआत कुछ ऐसे हुई मैं अपने ऑफिस पंचकुला हरियाणा में बैठा काम में लगा हुआ मेरा भाई जो हैदराबाद में जॉब करता है उसका मुझे कॉल आया और कहा के भाई आप अपनी पैकिंग कर लो फ्लाइट्स की टिकट आपको व्हाट्सएप पर भिजवा दी गई है।
पहले मुझे लगा भाई मेरे साथ कर रहे है प्रैंक जो की आजकल बहुत चल रहा है लेकिन फिर मैने अपने व्हाट्सएप पर देखा तो मुझे फ्लाइट की टिकट दिखी और पता चला के ये कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत है।
तो मैं दिल्ली पहुंचा फ्लाइट की टाइम से पूरे 2 घंटे पहले और फ्लाइट दोपहर की 3 बजे की थी तो सोचा लंच एयरपोर्ट से ही करके चलता हुं। फ्लाइट में बैठे पूरे 5 बजकर 30 मिनट पर उतरे हैदराबाद। भाई ने मुझे वहा से पिक किया और उसके फ्लैट पे जाकर थोड़ा आराम किया और फिर शाम को करीब 8 बजे हम निकले हैदराबाद की सड़को पर हैदराबाद की हाईटेक सिटी के नजारे लिए। रात को बिरयानी खाई । हैदराबाद की बिरयानी बहुत फेमस है।

Hyderabad HiTech City

Photo of Hyderabad by Kamal Munjal

New Delhi Airport

Photo of Hyderabad by Kamal Munjal