बरगढ़ क़स्बा
बरगढ़ एक छोटा से क़स्बा है जो की 3 तरफ से मध्य प्रदेश से घिरा हुआ है। यहाँ पर टोटल 23 गांव है जिनमे से लगभग 4-5 गांव में अमरूद की खेती की जाती है। जिनमे से बरगढ़, उसरी, पनिहाई, कोलहाई, मुरका और छरहरा है। यहाँ पर एक छोटा सा मार्किट है जो डेली जरूरतों को पूरा करता है।
अमरूद के बगीचे।
यहाँ आसपास के गांवो को मिला कर लगभग 200 हेक्टेयर अमरूद लगे हुए है। मै आपको उसरी के च्नद्रभान का डेरा घूमने को कहुगा। यहाँ पर लगभग 20 किस्म के अमरूद देखने को मिलेंगे। और 20000 से ज्यादा पेड़ है जिससे देखने में पूरा जंगल प्रतीत होता है।
इस बगीचे में अमरूद खाने का कोई रोकटोक नहीं है इसलिए आप पेट भर अमरूद खा सकते है। बगीचे के ठीक बीच में एक फार्म हाउस है जो की देखने में नए ज़माने का नहीं है लेकिन बहुत ही सुन्दर है। नीचे आप 360 फोटो देख सकते है।
यहाँ पर लोग पिकनिक मानाने को आते रहते है। इस बगीचे में आम, अमरूद, कटहल और आवला के पेड़ है. आप यहाँ आने के बाद यही रुकने को सोचने लगेंगे। बगीचे के पीछे एक खूबसूरत तालाब भी है जिसको देख कर मन खुश हो जाता है क्यों की यहाँ से मध्य प्रदेश के जंगल और पहाड़ खूब अच्छे से दिखते है।
आस पास
यहाँ आस पास कई घूमने वाली जगह भी है जिनका नाम मै बता रहा हु।
परानु बाबा: जंगल में घूमने लायक धर्मिक स्थल
राजावत वॉटरफॉल: बहुत खूब सूरत बड़ा झरना
कैसे पहुंचे
यह क़स्बा इलाहाबाद और चित्रकूट शहर से ठीक 65 किमी है। आपको मैं इलाहाबाद से आने का तरीका बता रहा हु।
रेलगाड़ी : आप सुबह ६ बजे झाँसी पसेंजर से 15 रुपये के टिकट से बरगढ़ स्टेशन पहुंच सकते है फिर वहा से 25 रुपये देकर उसरी के पुल के लिए शेयर्ड ऑटो लेकर सीधे बगीचे पहुंच सकते है।
बस से : आप जीरो रोड से 65 रुपये की बस टिकट ले सकते है ये आपको बरगढ़ मोड़ पर छोड़ देगी फिर वह से 30 रुपये में शेयर्ड ऑटो से सीधे पहुंच सकते है।
ठीक वैसे ही शाम को लौटने के लिए ट्रैन और बस फिर से मिल जाएगी।