भारत की राजधानी दिल्ली को भारत का दिल ऐसे ही नहीं कहा जाता। यहाँ आपको आधुनिक भारत के साथ ही ऐतिहासिक भारत की अनेक झलकियाँ तो देखने को मिलेंगी ही साथ ही भारतीय संस्कृति, परम्पराएं, शाही नजारे, अद्भुत प्राचीन वास्तुकला और बहुत सारे किस्से-कहानियां सुनने और देखने के लिए भी दिल्ली एक बेहद अद्भुत शहर है। लेकिन हाँ इंटरनेट पर आपने दिल्ली के बहुत से पर्यटक स्थलों के खूबसूरत फोटोज तो देखी ही होगी लेकिन उन्हें देखने जब आप दिल्ली पहुँचते हैं तो इतने बड़े मेट्रो शहर में दौड़ती भागती जिंदगी में ट्रैफिक और प्रदुषण के बीच शायद आप ज्यादा वक़्त यहाँ के ट्रैफिक के बीच न बिताना चाहें और इसीलिए आप जल्द से जल्द यहाँ के अद्भुत पर्यटन स्थलों को देखना चाहेंगे।
आपको बता दें कि आप आसानी से 1 ही दिन में दिल्ली के सबसे आकर्षक पर्यटन स्थलों का दौरा कर सकते हैं बशर्ते आप अच्छे से इसे प्लान करें। और उसके लिए भी आपको बिलकुल भी परेशान होने कि जरुरत नहीं है क्योंक हमारे इस लेख में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप सिर्फ 24 घंटों में ही दिल्ली घूमने कि शानदार प्लानिंग कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं...
इंडिया गेट
दिल्ली जाएँ और इंडिया गेट ना जाएँ ऐसा तो हो नहीं सकता और इसीलिए यहाँ आपको बहुत से लोकल और पर्यटकों की भीड़ भी मिलने वाली है। तो अगर आप भीड़ के बिना इंडिया गेट के साथ कुछ शानदार फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो सुबह जितना जल्दी हो सके इंडिया गेट पहुँच जाएँ। इंडिया गेट के चारों ओर हरे-भरे बगीचे और पानी के फव्वारों के बीच आप शांति में सुबह की ताज़ी हवाओं के साथ इंडिया गेट के शानदार दृश्य का आनंद ले सकते हैं। यहाँ आपको कुछ ठेलों वगैरह पर छोटी मोटी खाने-पीने की चीजें मिल जाएँगी और साथ ही इंडिया गेट देखने के लिए कोई टिकट वगरैह भी नहीं लेना पड़ता। इसीलिए अगर आपके पास शाम के वक़्त समय बचता है तो फिर से शाम के अद्भुत माहौल में भी आप इंडिया गेट जा सकते हैं।
सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन
केंद्रीय सचिवालय या प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन
कितना समय लगेगा
1/2 से 1 घंटा
हुमायूँ का मकबरा
इंडिया गेट आप सुबह जितना जल्दी जा सकें जा ही सकते हैं और उसके बाद आप हुमायूँ का मकबरा देखने जा सकते हैं जिसका प्रवेश द्वार सुबह 6 बजे ही पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है। इस परिसर में भी आपको बेहद विशाल बगीचों के बीच बने कई विशाल और अद्भुत वास्तुकला वाले मक़बरे बने दिखेंगे। फोटोग्राफर्स के लिए तो यह एकदम परफेक्ट जगह है जहाँ आप कई शानदार फोटोज क्लिक कर सकते हैं। ऐसा बताया जाता है कि यह भारतीय उपमहाद्वीप का पहला उद्यान वाला मकबरा था जिसे 16वीं शताब्दी में बनाया गया था। यहाँ कुछ अन्य मक़बरों के साथ मुख्य मक़बरा वास्तव में मुग़ल वास्तुकला का एक शानदार नमूना है। साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली के अन्य लोकप्रिय पर्यटन स्थलों से उलट यहाँ आपको पर्यटकों की इतनी भीड़ भी देखने को नहीं मिलेगी जिससे इस विशाल परिसर में आप सुकून से कुछ समय बिता सकते हैं।
निकटतम मेट्रो स्टेशन
जोर बाग़ या जे एल एन स्टेडियम
कितना समय लगेगा
1 से 2 घंटे
टिकट और टाइमिंग
40 रुपये प्रति व्यक्ति व 15 वर्ष तक की आयु के बच्चो के लिए कोई शुल्क नहीं है। प्रवेश समय सुबह 6 से शाम 6 बजे तक
नेशनल वॉर मेमोरियल
दिल्ली में कुछ समय पहले बना यह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक हमारे देश का 13वां युद्ध स्मारक है जो कि देश का सबसे बड़ा वॉर मेमोरियल भी है। करीब 40 एकड़ में फैले इस स्मारक की 16 ऑनर वॉल पर कुल 25942 वीर योद्धाओं का जिक्र किया गया है जिसमें हमारी जल, थल और वायु सेनाओं के शहीदों के नाम एक साथ अंकित किये गए हैं। इसके अलावा यहाँ भारत के 4 युद्धों का संक्षिप्त उल्लेख भी किया गया है। स्मारक में सबसे अंदर की ओर अमर जवान ज्योति स्थापित की गयी है और सबसे बाहरी चक्र में कुल 700 पेड़ लगाए गए हैं। दिल्ली की अपनी यात्रा में आपको इस युद्ध स्मारक को भी जरूर शामिल करके हमारे वीर जवानों को श्रद्धांजलि जरूर अर्पित करनी चाहिए।
निकटतम मेट्रो स्टेशन
केंद्रीय सचिवालय
कितना समय लगेगा
1/2 से 1 घंटा
टिकट और टाइमिंग
कोई टिकट नहीं है और प्रवेश समय सुबह 9 बजे से शाम 7:30 बजे तक
लाल किला
अब राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से बाहर आने के बाद आप कुछ छोटा-मोटा नाश्ता वगैरह कर सकते हैं और फिर जा सकते हैं लाल किले की यात्रा पर जिसको अच्छे से देखने में आपको कुछ अधिक समय लग सकता है। दिल्ली में स्थित लाल किला का निर्माण 17वीं शताब्दी के दौरान शाहजहां के द्वारा करवाया गया था जब मुग़ल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली में शिफ्ट किया गया था। इस किले के परिसर में आप मोती मस्जिद, मुमताज एवं रंग महल, नौबत खाना जैसी कई बड़ी इमारतें देख सकते हैं। साथ ही परिसर काफी बड़ा है और ये सभी इमारतें कई हर-भरे बगीचों के बीच बनी हुई हैं। बताया जाता है कि यह किला कुल 255 एकड़ में फैला हुआ है जो कि फोटोग्राफी के लिए भी एक बेहतरीन स्थान है। साथ ही इतिहास और प्राचीन वास्तुकला प्रेमियों के लिए भी यह एक अद्भुत स्थान है।
निकटतम मेट्रो स्टेशन
लाल किला मेट्रो स्टेशन
कितना समय लगेगा
लगभग 2 घंटे
टिकट और टाइमिंग्स
टिकट 35 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रवेश समय सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक साथ ही सोमवार के दिन प्रवेश बंद रहता है।
पराठे वाली गली (चांदनी चौक)
अब तक आपको बहुत तेज़ भूक तो लग ही चुकी होगी तो यहाँ से आप जा सकते हैं दिल्ली के चांदनी चौक जहाँ आपको काफी सारे लोकप्रिय और बेहद पुराने समय से चलते आ रहे रेस्टोरेंट्स वगैरह मिल जायेंगे जहाँ आप अपना पसंदीदा भोजन कर सकते हैं। इसके अलावा चांदनी चौक की पराठे वाली गली तो अपने अनेक प्रकार के पराठों के साथ ही दिल्ली के मशहूर छोले भठूरे वगैरह के लिए भी बेहद प्रसिद्द है जिसे खाये बिना आपकी दिल्ली की यात्रा बिलकुल अधूरी है। यहाँ आपको खाने के ढेर सारे विकल्प मिल जायेंगे जहाँ वास्तव में बेहद स्वादिष्ठ व्यंजन आपका इंतज़ार कर रहे होंगे।
निकटतम मेट्रो स्टेशन
चांदनी चौक
औसत खर्च प्रति व्यक्ति
200 से 300 रुपये
पालिका बाजार
अब अच्छे से पेट पूजा करने के बाद भरी दोपहरी में किसी अन्य पर्यटन स्थल पर परेशान होने से अच्छा है आप दिल्ली में हर तरह की खरीदारी के लिए प्रसिद्द पालिका बाजार जा सकते हैं। यह बेसमेंट में बना एक एयर-कंडिशन्ड बाजार है जहाँ आप सुकून से दोपहर के समय में भी अपने लिए कुछ शानदार शॉपिंग कर सकते हैं। यहाँ आपको हर तरह का सामान जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स या फिर कपडे वगैरह तो मिल जायेंगे लेकिन हाँ आप अच्छे से भाव-तौल करने के लिए भी तैयार होकर जरूर जाएँ। कपड़ों में भी आपको यहाँ लेटेस्ट फैशन के ट्रेंडिंग डिज़ाइन वाले कपडे आसानी से मिल जायेंगे और इसके अलावा भी अन्य लाइफस्टाइल चीजें आदि भी आपको यहाँ काफी अच्छे दामों में मिल सकते हैं।
निकटतम मेट्रो स्टेशन
राजीव चौक
कितना समय चाहिए
करीब 1 से 2 घंटे
अक्षरधाम मंदिर
अपनी मनपसंद चीजों की खरीदारी करने के बाद आप अक्षरधाम मंदिर जा सकते हैं। दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर अपने आप में एक अनूठा मंदिर और सांस्कृतिक परिसर है जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर परिसर के रूप में दर्ज किया गया है। यह मंदिर दिल्ली में ही नोएडा से सटी सीमा पर स्थित है और यहाँ भी आप आसानी से मेट्रो से पहुँच सकते हैं। हालाँकि यहाँ मोबाइल,कैमरा आदि ले जाने की अनुमति नहीं है इसलिए आप फोटोग्राफी वगैरह नहीं कर सकते हैं लेकिन इतने खूबसूरत मंदिर परिसर में बिताया हर पल आपकी यादों में हमेशा के लिए शामिल जरूर हो जायेगा। मंदिर की आकर्षक वास्तुकला आपको मंदिर के गुम्बदों, स्तंभों के साथ अनेक दीवारों पर बेहद अद्भुत रूप में दिखाई देगी साथ ही इस मंदिर की विशालता भी इस दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में हमेशा टॉप पर बनाये रखती है।
निकटतम मेट्रो स्टेशन
यमुना बैंक या फिर अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन
कितना समय चाहिए
करीब 1-1:30 घंटा
प्रवेश समय
सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक और सोमवार के दिन मंदिर दर्शनों के लिए बंद रहता है
क़ुतुब मीनार
अगर अक्षरधाम मंदिर देखने के बाद आपके पास समय बचता है तो आप दिल्ली में ही स्थित दुनिया की सबसे ऊँची मीनार क़ुतुब मीनार को देखने जा सकते हैं। क़ुतुब मीनार परिसर में आप रात्रि 9 बजे तक भी जा सकते हैं और शाम के समय करीब 7 बजे से यहाँ रंगीन लाइट्स का बेहतरीन शो भी दिखाया जाता है जिसे देखने भी आपको जरूर जाना चाहिए। क़ुतुब मीनार में कुल पांच मंजिलें हैं जिसकी कुल ऊंचाई करीब 73 मीटर बताई जाती है। यह मीनार दिल्ली के दक्षिणी क्षेत्र में महरौली में हरयाणा सीमा में गुरुग्राम के पास स्थित है जिससे अगर आप गुरुग्राम की तरफ या फिर वहां से अपने शहर तक जाना चाहते हैं तो उसमें सुविधा के लिए भी आपको इसे दिल्ली के पर्यटन स्थलों में अंत में देखना चाहिए। साथ ही मीनार के परिसर में कुछ बगीचे हैं लेकिन मुख्य तौर पर परिसर खुला है जिससे आप दोपहर में यहाँ जाने से भी बचना चाहिए।
निकटतम मेट्रो स्टेशन
क़ुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन
कितना समय चाहिए
1 से 2 घंटे
प्रवेश टिकट और टाइमिंग्स
टिकट 40 रुपये प्रति व्यक्ति व 15 वर्ष तक की आयु के बच्चो के लिए कोई शुल्क नहीं है। प्रवेश समय सुबह 7 बजे से शाम के 9 बजे तक
उसके बाद यहाँ से आप किसी भी आस-पास के रेस्टोरेंट्स में रात्रि भोजन कर सकते हैं या फिर गुरुग्राम में अपने आप में खास डीएलएफ साइबर सिटी जा सकते हैं जो कि प्रतिष्ठित कंपनियों, शीर्ष रेस्तरां, बार और फैशन ब्रांड्स का एक बेहतरीन स्थान है। तो इस तरह से आपकी दिल्ली की एक दिन की ट्रिप आप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए जितनी भी जानकारियां हमारे पास थीं हमने इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करने कि कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारियां अच्छी लगीं तो इस आर्टिकल को प्लीज लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।
साथ ही ऐसी बहुत सी अन्य जगहों के वीडियो देखने के लिए आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर जा सकते हैं।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।