
Day 2
जय भोलेनाथ जी की।
सफर शुरू हुआ सुबह 5 बजे विकासनगर से चूड़धार महाराज के लिए बुलेट से , सफर लंबा था बूत ठंडी हवा साथ थी । मजा आया बुल्वत चला के पहाड़ों पर , वाया नेरवा होकर हम सराह पहुंचे 9:30 . जहां से पैदल ट्रेक शुरू होता है , लगबग 9 km का ट्रैक ।
बहुत ही सुंदर दृश्ये देखने को मिलते हैं। ऊपर पहुंच कर ठंडी हवा बहुत हो मनमोहक दृशेय । मंदिर मै धर्मशाला है जहां रात को सभी यात्री रुकते हैं, किराये पर कम्बल मिल जाता है, रात का खाना लंगर चलता है 8:30 से । खाना खा कर सोना भी था सुबह 4 बज्र उठना था sunrise देखने के लिए । 1 hr का ट्रैक ओर करना था सुबह सुबह ।
Day 3
4 बजे उठ कर भोले बाबा का नाम लिया , उसके बाद यात्रा को आगे बढ़ाया ओर sunrise से 5min पहले 12000FT की
Day 1










