
वैष्णो देवी मंदिर, हिन्दू मान्यता अनुसार, शक्ति को समर्पित पवित्रतम हिन्दू मंदिरों में से एक है, जो भारत के जम्मू और कश्मीर में त्रिकुटा या त्रिकुट पर्वत पर स्थित है। इस धार्मिक स्थल की आराध्य देवी, वैष्णो देवी को सामान्यतः माता रानी और वैष्णवी के नाम से भी जाना जाता है।
ट्रेन से माता वैष्णो देवी मंदिर केसे पहुँचे
हमने अपनी ट्रेन टिकेट 10 दिन पहले ही करवा ली थी करीब 13 जून को हमको जाना था तो हमने 3 जून के करीब टिकट करवा ली थी.
उसके बाद हमने अपनी ट्रिप की त्यारियाँ शुरू कर दी थी. हमारी माता जी अलग अलग प्रकार के फूड बनाने लगी जो मे रास्ते के लिए ले जाए. मेरे साथ मेरी दो और साथी भी जा रहे थे, और ट्रिप पर जाने की excitment सब मे थी. और फिर आता है आखिरी दिन जब रात 8 bje हमारी ट्रेन है, morning से हम लोग त्यारी कर रहे थे. पर फिर भी एसा लग रहा था की कुछ रे न जाए.
हमने रात 7 बजे मेट्रो station पर आने को बोला वही से तीनो साथ मे railway station jayenge. हमतीनो साथ मे मिलतेहै और ट्रिप को आगे ले चलते है,हमारी ट्रेन पुरानी दिल्ली रैल्वे station से होती है, वहा हम 7:30 तक पहुँच जाते है, हम उसके बाद ट्रेन मे station पर काफी pics लाते है, Instagram पर upload करते है स्टोरीज़ लगाते है पेरेंट्स को इंफोर्म भी कर देते है.
उसके कुछ देर बाद हम ट्रेन केअंदर जाते है वहा अपना सामान रखते है और अपनी अपनी सीटपर बैठ जाते है , ट्रेन चलने लगती है , पानीपत, सोनीपत हरियाणा के रास्ते होते हुए पंजाब me से होकर जाती है ट्रेन मे बैठकर खाना khana खाते है . ये सच मे काफी इंट्रेस्टिंग journey थी .
अगले पार्ट मे इसको आगे लिखेंगे
तब तक के लिए bye
Instagram
@shivamsharma_293


