
ट्रेन अपने औसत गति पर चल रही थी, हम अपना ट्रिप एंजॉय कर रहे थे, गाने सुनकर एक दूसरे से बाते करके, कुछ समये बाद हमने खाना खाया और उसके तुरंत बाद हमने अपने सोने की त्यारी की अपनी अपनी सीट पर badsheat बिछाकर हम सोने लगे, और कुछ time baad हम तीनो सो गए,
हमारी ट्रेन पानीपत, अम्बाला, से होती हुई पता नही कब जम्मू राज्य मे आगयी, इसके बाद मे सोने चला गया क्युकी काफी तेज नींद भी आ रही थी पिछले 2 दिन से अच्छे से रेस्ट भी नही किया हुआ था.
Morning in the hills
गुड मॉर्निंग शुभ हुई और जैसे ही मेरी आँख खुली तो मे अपनी सीट से नीचे उतरा और जब ट्रेन के window से बाहर देखा तो इतना अछ लगा की पूछो मत. मे अपनी लाइफ मे ऐसे सुंदर व्यूज़ पहली बार देख रहा था. मे आज से पहले कभी एसी जगहो पर नही गया था . ट्रेन की रफ्तार धीमी थी पर मुझे काफी acha लग रहा था.
कुछ time ke baad हमने हाथ मुह धोने के बाद हमने चाय ली

चाय पीने के बाद हम ट्रेन के बाहर के नजारे के मजा लेने लगे. कुछ time बाद हमारी ट्रेन एक लोकल station प्र रुकी जहा हमने प्लेटफॉर्म पर उतरो पिक क्लिक करने लगे बहा काफी मजा आया था सच मे ये ट्रिप काफी इंट्रेस्टिंग बनता जा रहा था


फिर थोड़ी देर बाद हमारी ट्रेन ने 📯दे दिया और हम जल्दी से अपनी ट्रेन मे बैठ गए, इसके बाद ट्रेन कहीं नही रुकी सीधा माता वैष्णो देवी कटरा जाकर रुकी,
Station पर ट्रेन ने रफ़्तार कम कर ली और हम बस ट्रेन की window से नजरे का आनंद उठा रहे थे, दूर से माता वैष्णो देवी का मंदिर दिखाई दे रहा था, वो उचे उचे पहाड़ कितना मस्त व्यूज़ था, एंड हमने अपना बैग उठाया और station प्र उतर गए,

इसके बाद जो हुआ वो तो और next लेवल था वो अगले Ep-03 मे,