मानसून में कश्मीर से कम नहीं लगती ये छिपी हुई खूबसूरत जगह। सुंदर झरने के पीछे है अद्भुत पवित्र गुफा

Tripoto
Photo of मानसून में कश्मीर से कम नहीं लगती ये छिपी हुई खूबसूरत जगह। सुंदर झरने के पीछे है अद्भुत पवित्र गुफा by We The Wanderfuls
Day 1

जब भी हम मानसून में शानदार रोड ट्रिप की बात करते हैं तो आम तौर पर हमें मुंबई-पुणे, बेंगलुरु-कूर्ग जैसे कुछ बेहद खूबसूरत सफर याद आते हैं और अगर खूबसूरत सफर के साथ आप एक अद्भुत जगह भी देखें जो सुंदर दृश्यों से भरी हुई है, फिर तो क्या ही कहने...

इसलिए आज हम आपको एक ऐसी छिपी हुई लेकिन इतनी खूबसूरत रोड ट्रिप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चारों ओर से हरी-भरी पहाड़ियों और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। साथ ही यहां का प्राचीन गुफा में स्थित महादेव मंदिर और हरे भरे पहाड़ों के बीच में ख़ूबसूरत झरने निश्चित रूप से आपको असीम आंतरिक शांति और वास्तविक खुशी देंगे। तो चलिए हम आपको इस शानदार रोड ट्रिप के सफर पर ले चलते हैं...

Photo of Ratlam, Madhya Pradesh, India by We The Wanderfuls
Photo of Ratlam, Madhya Pradesh, India by We The Wanderfuls

मानसून की शुरुआत हो चुकी थी और हम थे अपनी बांसवाड़ा ट्रिप पर, जहां से पास में ही था रतलाम जिसके बारे में सुनते ही "जब वी मेट" फिल्म से "रतलाम की गलियों" वाला डायलॉग याद आ रहा था लेकिन बिलकुल नहीं सोचा था की बांसवाड़ा से रतलाम का ये सफर हमारे जीवन की सबसे खूबसूरत यादों में से एक बन जाएगा।

बांसवाड़ा पहले से इतना खूबसूरत है और बांसवाड़ा शहर से कुछ दूर निकलते ही ऐसे नजारे दिखने लगे जिसे देख कर विश्वास नहीं हो रहा था कि कुदरत का इतना खूबसूरत तोहफा अभी तक पर्यटकों की नजरों से दूर है।

Photo of मानसून में कश्मीर से कम नहीं लगती ये छिपी हुई खूबसूरत जगह। सुंदर झरने के पीछे है अद्भुत पवित्र गुफा by We The Wanderfuls

रास्ते में कुछ जगहों पर हम रुके और कुछ समय बिताया लेकिन सच में पूरे रास्ते में ऐसी बहुत सी जगहें आती है जहां आप बस बैठना और एक लंबा सुकून भरा समय बिताना चाहेंगे लेकिन जैसा कि हमें रतलाम में कई जगहों पर जाना था, इसलिए हमने आगे जाने का फैसला किया।

Photo of मानसून में कश्मीर से कम नहीं लगती ये छिपी हुई खूबसूरत जगह। सुंदर झरने के पीछे है अद्भुत पवित्र गुफा by We The Wanderfuls
Photo of मानसून में कश्मीर से कम नहीं लगती ये छिपी हुई खूबसूरत जगह। सुंदर झरने के पीछे है अद्भुत पवित्र गुफा by We The Wanderfuls

लगभग 58 किलोमीटर के बाद हम रतलाम जिले के सैलाना गांव में स्थित कल्याण केदारेश्वर महादेव मंदिर के प्रवेश द्वार पर पहुँचे और फिर हम अपनी कार से गेट में दाखिल हुए। इस समय भी हमें उम्मीद नहीं थी कि यह जगह इतनी खूबसूरत होगी। थोड़ा आगे जाने के बाद हमने पाया कि सड़क थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है इसलिए हमने अपनी कार वहीं पार्क करने का फैसला किया और अपनी कार पार्क करने के बाद हम नीचे चलने लगे...

Photo of मानसून में कश्मीर से कम नहीं लगती ये छिपी हुई खूबसूरत जगह। सुंदर झरने के पीछे है अद्भुत पवित्र गुफा by We The Wanderfuls

कुछ ही क्षणों के बाद हमने दो खूबसूरत झरनों के साथ अद्भुत हरी-भरी घाटी देखी... पूरी तरह से हमारी उम्मीदों से परे...

हम सोच रहे थे कि यह जगह भारत के टॉप मॉनसून डेस्टिनेशंस की लिस्ट में क्यों नहीं है। मंदिर की ओर जाने से पहले आपको दो प्राकृतिक झरनों के साथ चारों ओर हरी-भरी हरियाली की अपार प्राकृतिक सुंदरता दिखाई देगी।

Photo of मानसून में कश्मीर से कम नहीं लगती ये छिपी हुई खूबसूरत जगह। सुंदर झरने के पीछे है अद्भुत पवित्र गुफा by We The Wanderfuls
Photo of मानसून में कश्मीर से कम नहीं लगती ये छिपी हुई खूबसूरत जगह। सुंदर झरने के पीछे है अद्भुत पवित्र गुफा by We The Wanderfuls

ये झरने आमतौर पर मानसून के दौरान बहते हैं। एक बहुत दूर है जहां हम नहीं जा सकते थे लेकिन पास वाला हमें वास्तव में जीवन का एक अलग ही अनुभव दे रहा था।

दूधिया झरना और इस झरने के पीछे एक गुफा थी और इस खुली गुफा के अंदर भगवान शिव का मंदिर था और वहाँ तक पहुँचने के लिए अच्छी तरह से बनी हुई सीढ़ियाँ उपलब्ध थीं।

Photo of मानसून में कश्मीर से कम नहीं लगती ये छिपी हुई खूबसूरत जगह। सुंदर झरने के पीछे है अद्भुत पवित्र गुफा by We The Wanderfuls

हम सीढ़ियों से नीचे उतरे और क्या कहें..हमारे पास उस अद्भुत गुफा को समझाने के लिए कोई शब्द नहीं है, हम बस यही सोच रहे थे कि प्रकृति ने इस जगह को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया है। एक विशाल गुफा जो की एक तरफ से खुली थी और उस में विराजमान भोलेनाथ और ऊपर की तरफ एक विशाल चट्टान वो भी बीच में बिना किसी सहारे के, मानो जैसे भोलेनाथ को छत्र प्रदान करने के लिए ही इस रूप में स्थित हो...

गुफा जो एक तरफ खुली थी और इस तरफ आप शिवलिंग के ठीक सामने झरना देख सकते हैं। वास्तव में यह देखना अद्भुत था और इसे शब्दों में समझाया नहीं जा सकता।

Photo of Sailana, Madhya Pradesh, India by We The Wanderfuls
Photo of Sailana, Madhya Pradesh, India by We The Wanderfuls

इस जगह पर हमने अपने आप को जीवन में पहली बार झरने के पीछे पाया और वास्तव में यह हमारे लिए एक अविस्मरणीय क्षण था। हम सावन महीने की शुरुआत में इस मंदिर में गए थे और कल्याण केदारेश्वर महादेव के दर्शन के बाद हमें जो आंतरिक शांति और वास्तविक आनंद मिला, वह वास्तव में अमूल्य था।

Photo of मानसून में कश्मीर से कम नहीं लगती ये छिपी हुई खूबसूरत जगह। सुंदर झरने के पीछे है अद्भुत पवित्र गुफा by We The Wanderfuls

दर्शन के बाद हम सीढ़ियों से ऊपर चले गए और झरने के दूसरी तरफ हम इस झरने के स्रोत को देखने गए। और फिर हमने महसूस किया कि इस जगह की खूबसूरती अभी खत्म नहीं हुई है। हमने बैकग्राउंड में हरे-भरे पहाड़ों के साथ एक छोटी जलधारा बहती देखी। हमारी बेटी इहाना और हम पहले से ही झरने और गुफा को देखकर मंत्रमुग्ध थे फिर भी हम इस जलधारा के पास जाने के लिए बहुत उत्साहित हो गए।

Photo of मानसून में कश्मीर से कम नहीं लगती ये छिपी हुई खूबसूरत जगह। सुंदर झरने के पीछे है अद्भुत पवित्र गुफा by We The Wanderfuls

हमने वहां कुछ ख़ूबसूरत समय बिताया और इन पलों को हमेशा के लिए अपनी यादों में सहेज लिया। हम आपको बताना चाहेंगे कि पर्यटकों की भीड़ के बिना आपको इस स्तर की प्राकृतिक सुंदरता से भरा स्थान कहीं और नहीं मिलेगा।

Photo of मानसून में कश्मीर से कम नहीं लगती ये छिपी हुई खूबसूरत जगह। सुंदर झरने के पीछे है अद्भुत पवित्र गुफा by We The Wanderfuls

इसलिए हम आपको इस मानसून के मौसम में इस स्थान के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह जरूर देंगे।

इसके अलावा बांसवाड़ा जिले में बहुत सारे अद्भुत स्थान हैं जो आप हमारे अन्य लेखों में देख सकते हैं और रतलाम, बांसवाड़ा के अन्य पर्यटन स्थलों के लिए भी हम जल्द ही आर्टिकल्स लाने की कोशिश करेंगे।

Photo of मानसून में कश्मीर से कम नहीं लगती ये छिपी हुई खूबसूरत जगह। सुंदर झरने के पीछे है अद्भुत पवित्र गुफा by We The Wanderfuls

अधिक जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल WE and IHANA पर जा सकते हैं

https://youtube.com/c/WEandIHANA

या फिर हमारा 'रतलाम' का Vlog भी देख सकते हैं

यहां कैसे पहुंचे:

रेल मार्ग द्वारा:

रतलाम से देश के हर कोने में जाने वाली रेलगाड़िया गुजरती है और इसीलिए रतलाम पहुंचने के लिए रेल मार्ग सबसे आसान विकल्प होगा। रतलाम से यह रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग पर लगभग 25 किलोमीटर है।

हवाई मार्ग द्वारा:

आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो इंदौर हवाई अड्डा रतलाम का निकटतम हवाई अड्डा है और फिर रतलाम से आप 25 किलोमीटर दूर कल्याण केदारेश्वर महादेव मंदिर तक पहुँचने के लिए कैब ले सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा:

आप इंदौर या उदयपुर जैसे बड़े शहरों से बस या टैक्सी द्वारा आसानी से रतलाम पहुँच सकते हैं। उदयपुर से इस खूबसूरत जगह की दूरी लगभग 210 किलोमीटर है और बांसवाड़ा से अगर आप रतलाम की ओर जाते हैं तो यह जगह आपको राजस्थान के बांसवाड़ा से लगभग 58 किलोमीटर की दूरी पर उसी सड़क पर मिल जाएगी।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।