
अगर आप कैक्टस के पौधों के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में गमलों में लगे कुछ खूबसूरत छोटे कैक्टस आते होंगे लेकिन क्या होगा अगर हम आपको बता दें कि आप कैक्टस के कई बड़े-बड़े पेड़ देख सकते हैं जो निश्चित रूप से आपकी कल्पना से भी बड़े होंगे।
जी हां आज हम आपको एक ऐसी अद्भुत जगह के बारे में बताएंगे जहां आपको ऐसे कैक्टस देखने को मिल सकते हैं जो आपकी ऊंचाई से 8-10 गुना ज्यादा हैं और हाँ यह मजाक नहीं है।
साथ ही विशेष रूप से मानसून में यह स्थान कुछ अद्भुत दृश्यों के साथ फोटो प्रेमियों के लिए स्वर्ग बन जाता है। तो चलिए आपको ले चलते हैं रतलाम के कैक्टस गार्डन के अपने सफर पर...

हम थे हमारी रतलाम यात्रा पर और कल्याण केदारेश्वर से रतलाम शहर की तरफ जाते हुए सैलाना में स्थित है कैक्टस गार्डन जो की सैलाना पैलेस में ही स्थित है। कैक्टस गार्डन सुनकर हम ज्यादा उत्साहित नहीं थे क्योंकि इंटरनेट पर जितना देखा था उसमे ये समझ नहीं आया था की इतने बड़े कैक्टस मिलेंगे यहां पर।
फिर भी हमने रास्ते में होने की वजह से इसे 15 मिनट का समय देने का सोचा। अंत में हम पहुँचे सैलाना पैलेस जो की सैलाना के शहरी क्षेत्र में ही है। वहां पहुँचकर पैलेस बाहर से काफ़ी अच्छा लगा और शायद शाही परिवार अभी भी वहां रहता है लेकिन वहां से बिलकुल नहीं लगा कि यहां कोई गार्डन भी है या ये कोई टूरिस्ट प्लेस है। गार्ड से पूछने पर पता लगा की महल के पीछे की तरफ है कैक्टस गार्डन।


गार्डन के अंदर जाते ही हमें मिले बहुत सारे कैक्टस जो की मानसून की खूबसूरती के साथ बेहतरीन नज़ारे दे रहे थे।
फिर हमने देखे इतने बड़े कैक्टस के पेड़ जैसे देखे हम हैरान रह गए, इतने बड़े कैक्टस हमने देखे तो क्या, यहां तक कि कभी सोचा भी नहीं था कि कैक्टस इतने बड़े भी होते हैं। सच में एक औसत वयस्क की ऊंचाई से करीब 8-10 गुना ऊँचे और बहुत ही सुंदर कैक्टस के पेड़। ये नज़ारा बेहद सुंदर होने के साथ ही बहुत ही अद्भुत भी था।

कुछ कैक्टस आकार में बहुत बड़े और कुछ बहुत छोटे थे। कुछ कैक्टस में सुंदर फूल भी दिख रहे थे। कैक्टस के बगीचे में बैठने की अच्छी व्यवस्था थी। आपको बता दें सैलाना का कैक्टस गार्डन, पूरे एशिया के सबसे बड़े कैक्टस गार्डन में से एक है।


हमने वहां कुछ तस्वीरें ली और कुछ देर वहां शांति में बिताने के बाद हम दूसरी तरफ गए जहां हरे भरे बगीचे के सामने की तरफ में महल का पिछला हिस्सा वास्तव में अद्भुत लग रहा था और एक खूबसूरत फोटोशूट के लिए एक आदर्श स्थान था।


साथ ही कई मोर और कुछ घोड़े भी थे और हम सभी को सलाह देते हैं कि यदि आप रतलाम के पास हैं, विशेष रूप से मानसून में, तो इस जगह की यात्रा करें।
इस जगह की एंट्री फीस 50 रुपये है जो कि एकदम इसकी मेंटेनेंस के हिसाब से बिलकुल ज्यादा नहीं हैं।


अधिक जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल WE and IHANA पर जा सकते हैं अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो कृपया हमें Tripoto पर फॉलो करें और हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/c/WEandIHANA
या फिर हमारा 'रतलाम' का Vlog भी देख सकते है
यहां कैसे पहुंचे:
रेल मार्ग द्वारा:
रतलाम से देश के हर कोने में जाने वाली रेलगाड़िया गुजरती है और इसीलिए रतलाम पहुंचने के लिए रेल मार्ग सबसे आसान विकल्प होगा। रतलाम से यह लगभग 25 किलोमीटर दूर सैलाना में स्थित है।
हवाई मार्ग द्वारा:
आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो इंदौर हवाई अड्डा रतलाम का निकटतम हवाई अड्डा है और फिर रतलाम से आप 25 किलोमीटर दूर कैक्टस गार्डन,सैलाना तक पहुँचने के लिए कैब ले सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा:
आप इंदौर या उदयपुर जैसे बड़े शहरों से बस या टैक्सी द्वारा आसानी से रतलाम पहुँच सकते हैं। उदयपुर से इस खूबसूरत जगह की दूरी लगभग 215 किलोमीटर है और बांसवाड़ा से अगर आप रतलाम की ओर जाते हैं तो यह जगह आपको राजस्थान के बांसवाड़ा से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर मिल जाएगी।