कोरोना काल खत्म होने के बाद घूमने का हैं प्लान, तो भारत के इन 10 हिल स्टेशन से अच्छी कोई और जगह नही

Tripoto
24th Apr 2021
Photo of कोरोना काल खत्म होने के बाद घूमने का हैं प्लान, तो भारत के इन 10 हिल स्टेशन से अच्छी कोई और जगह नही by Smita Yadav
Day 1

आज हम बात करने वाले है भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन के बारे में जहाँ जाना हर किसी का सपना होता है, हिल स्टेशन का नाम सुनते ही दिमाग में आता है वहाँ का मौसम, सुंदरता, मनोरंजन और खाना यही कारण है कि कई लोग हर साल अलग-अलग हिल स्टेशन पर जाना पसंद करते है। गर्मियों में काफी लोग हिल स्टेशन की ओर रुख करते हैं आप तो जानते ही हैं कि गर्मियो के मौसम में हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नही होते। हिल स्टेशन पर जाना सभी को पसंद आता हैं। गर्मियों का सीजन भी स्टार्ट हो चुका हैं पर कोरोना के बढ़ते प्रभाव से लोग कही भी यात्रा नही कर पा रहें है। कितने लोगो के तो अपने ट्रेवल प्लान्स भी कैंसल करने पड़े होंगे। लेकिन कोई बात नही। आपकी सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्व रखती है। वैसे तो भारत के ज्यादातर शहरों के पास कोई न कोई हिल स्टेशन है जहाँ आप अपनी छुट्टीयों को एन्जॉय कर सकते हैं पर आज मै आपको ऐसे 10 हिल स्टेशन के बारे में बताऊंगी ताकि आपको कोरोना काल के समाप्त होते ही अपनी पसंदीदा जगह चुनने में ज्यादा मेहनत ना करना पड़े, तो चलिए शुरू करते है।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़े

कलिमपोंग

Photo of कोरोना काल खत्म होने के बाद घूमने का हैं प्लान, तो भारत के इन 10 हिल स्टेशन से अच्छी कोई और जगह नही by Smita Yadav

वेस्ट बंगाल के दार्जिलिंग में बसे कलिमपोंग हिल स्‍टेशन का मौसम हमेशा खुशनुमा रहता है। यहाँ आने वाले टूरिस्‍ट ट्रैकिंग का खूब मजा लेते हैं। यहाँ के पहाड़ और खूबसूरत रास्‍ते लोगों को काफी आकर्षित करते हैं। पहाड़ पर बने होटल से कलिमपोंग का सुंदर नजारा आप कैमरे में कैद किए बिना रह नहीं सकते। आपकी गर्मियों की छुट्टियों के लिए यह एकदम परफेक्ट जगह है।

शिलांग

Photo of कोरोना काल खत्म होने के बाद घूमने का हैं प्लान, तो भारत के इन 10 हिल स्टेशन से अच्छी कोई और जगह नही by Smita Yadav

नार्थ ईस्‍ट इंडिया का खूबसूरत शहर शिलांग सिर्फ मेघालय की राजधानी नहीं, शांत और खूबसूरत रिजॉर्ट्स के लिए भी जाना जाता है। यहाँ की खूबसूरत, शांत और दूर तक फैली उमियाम झील का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता। नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के लिए घूमने की पसंदीदा जगहों में से एक है। इसे स्कॉटलैंड ऑफ द ईस्ट के नाम से भी जाना जाता है। स्वच्छ वातावरण, मनोरम नजारे, ठंडा मौसम और यहाँ के अनेक दर्शनीय स्थल इसकी शोभा बढ़ाते हैं। यहाँ के झरने काफी खूबसूरत दिखते हैं। अपनी यात्रा लिस्ट में इस जगह को ज़रूर शामिल करें।

मासिनगुड़ी

Photo of कोरोना काल खत्म होने के बाद घूमने का हैं प्लान, तो भारत के इन 10 हिल स्टेशन से अच्छी कोई और जगह नही by Smita Yadav

ऊटी से 30 किमी दूर मासिनगुड़ी काफी हरा-भरा इलाका है। यहाँ घूमने की बेहतरीन जगहों में शामिल मासिनगुडी शांति और सुकून के साथ ही अपनी वनस्पतियों के लिए खासा जाना जाता है। अगर आप ऊटी घूमने जाने वालों हैं तो 2-3 घंटे निकालकर मासिनगुड़ी जाना मत भूलें। यहाँ के रिजॉर्ट में नाइट सफारी, जंगलों में घूमने-फिरने और ट्रैकिंग का भी मजा लिया जा सकता है। जो आपको यात्रा को और भी रोमांचक बना देगा।

रानीखेत

Photo of कोरोना काल खत्म होने के बाद घूमने का हैं प्लान, तो भारत के इन 10 हिल स्टेशन से अच्छी कोई और जगह नही by Smita Yadav

उत्‍तराखंड के अल्‍मोड़ा जिले में बसा रानीखेत एडवेंचर्स पसंदीदा लोगों के लिए बेस्‍ट जगह है। इस फेमस हिल स्‍टेशन में छुट्टी बिताने का मजा ही कुछ और है। यहाँ आने वाले पर्यटक पैराग्‍लाइडिंग का खूब मजा लेते हैं। बताते हैं कुमाऊं के राजा सुखदेव की पत्नी पद्मावती को रानीखेत की खूबसूरती इतनी पसंद आई कि उन्होंने यहाँ रहने का निश्चय कर लिया था। तभी से इस जगह का नाम रानीखेत पड़ा। तो जब कभी भी किसी हिल स्टेशन घूमने का प्लान करें इस खूबसूरत जगह को ज़रूर ध्यान रखें।

कुन्‍नूर

Photo of कोरोना काल खत्म होने के बाद घूमने का हैं प्लान, तो भारत के इन 10 हिल स्टेशन से अच्छी कोई और जगह नही by Smita Yadav

चाय के बागानों के लिए प्रसिद्ध तमिलनाडू का कुन्‍नुर हिल स्‍टेशन काफी खूबसूरत है। यह नीलगिरी की पहाड़ियों पर बसा है और ऊटी से 19 किमी दूर है। यहाँ का मौसम काफी सुहावना रहता है। यह फेमस हनीमून डेस्‍टिनेशन भी है। गर्मियों की छुट्टियों में यहाँ काफी पर्यटक देखने को मिलते हैं।

बासुंती

Photo of कोरोना काल खत्म होने के बाद घूमने का हैं प्लान, तो भारत के इन 10 हिल स्टेशन से अच्छी कोई और जगह नही by Smita Yadav

हिमाचल प्रदेश के नजदीक स्‍थित बासुंती इलाका काफी शांति और सुकून वाला है। यह जगह खासतौर पर योगा करने के लिए जानी जाती है। यहाँ की खुली हवा में योग क्‍लॉस, फिशिंग और पेंटिंग करते हुए कई लोग मिल जाएंगे। आम, संतरे और पपीते के पेड़ों से घिरा बासुंती का नजारा आपको काफी आकर्षित करता है। गर्मियों में आपको अपनी छुट्टीयां बिताने के लिए इस बेहतरीन जगह ज़रूर आना चाहिए।

नामिक रामगंगा वैली

Photo of कोरोना काल खत्म होने के बाद घूमने का हैं प्लान, तो भारत के इन 10 हिल स्टेशन से अच्छी कोई और जगह नही by Smita Yadav

हिमालय की ऊंची और सुंदर वादियों के बीच छुट्टीयों का प्लान बहुत ही इंटरेस्टिंग और एडवेंचरस होता है। यहाँ की नामिक-रामगंगा वैली जो नंदा देवी और त्रिशूल के बहुत सारे गांवों के बीच स्थित है, जो अपनी परंपराओं और कलाओं के लिए खासतौर पर जानी जाती है। यहाँ के मंदिरों की लोकप्रियता अच्छी-खासी है। रामगंगा नदी, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है। यहाँ के चारों ओर के खूबसूरत नजारों को देखकर काफी आनंद मिलता है। आपकी छुट्टीयों को एन्जॉय करने के लिए यह जगह काफी शांति पूर्ण वातावरण वाली हैं।

हफलौंग

वाइट एंट हिलॉक के नाम से मशहूर हफलौंग हिल स्टेशन असम में स्थित है जो गुवाहाटी से 310 किलोमीटर की दूरी पर बसा है, जिसे खूबसूरत लैंडस्केप्स, झीलों और पर्वतों के लिए जाना जाता है। हफलौंग असम में सबसे ज्यादा घूमा जाने वाला टूरिस्ट प्लेस है। नीले पहाड़ों, अलग-अलग प्रकार के पक्षियों, ऑर्किड के फूलों के बीच बहती नदियां यहाँ की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं।

घूम

Photo of कोरोना काल खत्म होने के बाद घूमने का हैं प्लान, तो भारत के इन 10 हिल स्टेशन से अच्छी कोई और जगह नही by Smita Yadav

दार्जिलिंग से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित घूम की खूबसूरती भी देखने लायक है। दार्जिलिंग की हिल कार्ट रोड जाते वक्त घूम रेलवे स्टेशन से होकर ही जाना होता है। दार्जिलिंग की काफी ऊंची जगहों में शामिल घूम में टॉय ट्रेन द्वारा भी घूमा जा सकता है। घूम एक ऐसा जंक्शन है दार्जिलिंग का जहाँ से अलग-अलग जगहों के लिए रास्ते निकलते हैं। जैसे सोनादा, तुंग और कुर्सियोंग शहरों के रास्ते यहीं से होकर जाते हैं।

मसूरी

Photo of कोरोना काल खत्म होने के बाद घूमने का हैं प्लान, तो भारत के इन 10 हिल स्टेशन से अच्छी कोई और जगह नही by Smita Yadav

मसूरी ये खूबसूरत हिल स्टेशन, भारत के उत्तराखंड राज्य में मौजूद है, ये उत्तराखंड राज्य के देहरादून शहर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस क्षेत्र में मंसूर नामक झाड़ियां बहुत अधिक तादाद में पाई जाती है इसलिए इस जगह का नाम मसूरी पड़ गया। गर्मियों के दिनों में यहाँ का मौसम बहुत साफ और सुहावना होता है और सर्दियों में आप यहाँ बर्फ का आनंद भी ले सकते है, और बारिश के मौसम में भी आप यहाँ आ सकते है, तीनो मौसम में यहाँ जगह घूमने लायक है। यहाँ घूमने लायक जगह केम्पटी फाल जो एक शानदार देखने लायक मनमोहक जलप्रपात है। लाल टिब्बा, सिवालिक पर्वत, मसूरी की झीलें, ज्वाला देवी मंदिर, जैसी कई जगह यहाँ घूमने लायक है।

क्या आपने भी इन जगहों में से किसी जगह की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें 

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

More By This Author

Further Reads