गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट

Tripoto
4th Aug 2022
Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Day 1

नमस्ते दोस्तो ।

ट्रेवल शार्ट हिंदी में आपका स्वागत है ।

आज हम गोवा के मॉनसून की बात करेंगे । गोवा भारत का टूरिस्म हब है, यहां सितंबर से जून तक गजब का रंग बिरंगा माहौल होता है, धूप में चमचमाते गोवा के बीच, यहां की नाईट लाइफ, खाना, वाटर स्पोर्ट्स, बोट राइड, सब बहुत पॉपुलर है ।

लेकिन क्या आपने कभी मानसून में गोवा घूमने के बारे में सोचा है?

अच्छा, तो चलिए । मैं उस तस्वीर को अपने दिमाग में रंगने में आपकी मदद करूँगी ।

Goa in monsoon

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips

Waterfall in Goa

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Day 2

मॉनसून में गोवा घूमने के फायदे !

जरा सोचो ! बिना भीड़ भाड़ वाले समुद्र के किनारे, सुंदर प्राचीन मंदिर, पहाड़, झरने, और ऑफ सीजन में मिलने वाले होटल डिस्काउंट ।

मानसून में गोवा घूमने के फायदे ।

पहला फायदा ।

मॉनसून में होटल के रेट लगभग 30% से 50% कम हो जाते है । आप यहां 500 से लेकर 1000 रुपये तक होटल रूम या गेस्ट हाउस बुक कर सकते है ।

दूसरा फायदा 

मॉनसून में गोवा के लिए फ्लाइट्स बहुत सस्ती मिलती है। जून से अगस्त महीने के बीच मे, आप गोवा के लिए 1500 से 3000 रुपये तक के बजट में फ्लाइट बुक कर सकते है ।

तीसरा फायदा !

अगर आपको ज्यादा भीड़ भाड़ पसंद नही है तो ये सीजन आपके लिए परफेक्ट है ।

गोवा में मॉनसून के समय टूरिस्ट लगभग 50 से 60% तक कम हो जाते है । जुलाई में तो यह संख्या और भी कम है । यहां बहुत से टूरिस्ट, अगस्त से आने शुरू होते है ।

चौथा फायदा !

अगर आप बारिश में घूमने वालों में से है, तो ये आपके लिए गोल्डन समय है । चारो तरफ हरे भरे खेत, भीगे हुए बीच के किनारे और पहाड़ो से मस्ती में गिरते बड़े बड़े झरने आपको कभी न भूलने वाले पल देंगे ।

Day 3

 गोवा में मॉनसून के समय होने वाली टॉप की एक्टिविटीज और घूमने के लिए सबसे बढ़िया जगहों के बारे में ।

पहला ! दूधसागर झरना ।

इसके बारे में किसे नही पता होगा ! 300 मीटर से भी अधिक ऊंचाई से गिरने वाले इस सदाबहार झरने के हजारो वीडियो सॉशल मीडिया पर वायरल है । यहां आम सीजन में जीप सफारी का टूर होता है ।

लेकिन मॉनसून में नदी का स्तर ऊंचा होने के कारण यहां जीप सफारी बंद हो जाती है । इसलिए मॉनसून में आप दूधसागर की ट्रेकिंग का मजा उठा सकते है ।

ट्रेकिंग लंबी है लेकिन क्लाइमेक्स सीन जबरदस्त हैं । ये आपके कभी न भूलने वाले पल होंगे ।

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips

Dudhsagar trekking

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Day 4

बाइक राइड ।

मॉनसून में गोवा में स्कूटर या बाइक पर बैठकर नई नई जगह देखना एक रोमांचक अनुभव है । हल्की बारिश के मौसम में, भुट्टे खाते हुए, गरमा गरम पकोड़े खाते हुए या चाय की चुस्कियो का अनुभव न भूलने वाला है, यहां के रोड शानदार और साफ सुथरे है ।

ओफ-सीजन में स्कूटर या बाइक का किराया सस्ता है। गोवा में मानसून के मौसम में आपको प्रतिदिन, एक स्कूटर का किराया लगभग 200 से 300 रुपये तक पड़ेगा ।

Day 5

शपोरा किला ।

वागाटोर बीच से सटे पहाड़ पर इस पुराने किले से समंदर को निहारना रोमेंटिक होगा । शपोरा किले में देखने जैसा कुछ खास नही है लेकिन आपके कैमरे के लिए, यहां से जबरदस्त फ़ोटो मिलेंगे ।

4: वन्यजीव अभ्यारण और राष्ट्रीय उद्यान

अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो मानसून में गोवा में घूमने के लिए वन्यजीव अभयारण्य, निश्चित रूप से सबसे अच्छी जगह हैं। अन्य जगहों के विपरीत, यहां के जंगल सदाबहार है, बारिश में भीगे हुए ताजा हरे भरे और सुंदर वातावरण को देखना एक ऐसा अनुभव है जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे ।

गोवा के वन्यजीव अभ्यारण में, महादेई वन्यजीव अभ्यारण, भगवान महावीर अभ्यारण, मोलेम राष्ट्रीय उद्यान और बोंडला वन्यजीव अभ्यारण शामिल हैं। मोलेम में आप सेकड़ो फोटोग्राफर को पशु पक्षियों के फोटो खींचते देख सकते है ।

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Day 6

वाटर स्पोर्ट्स -

अगर आप सोचते है कि गोवा में वाटरस्पोर्ट्स गतिविधियों का मजा केवल सितंबर से मई के महीनों के दौरान लिया जा सकता है, तो यह आपकी गलती नहीं है। हर कोई ऐसा ही सोचता है ।

गोवा में खराब मौसम के कारण मॉनसून में बीच पर होने वाली वाटर स्पोर्ट्स बंद हो जाती है । लेकिन नदियो पर मॉनसून का कोई प्रभाव नही है । नदियो की शांत धारा क्रूज़ राइड के लिए परफेक्ट है ।

Day 2

यहां आप मॉनसून में भी वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते है, जिसमे आप काया किंग, जेट स्की, बनाना बोट राइड, बम्पर राइड और स्पीड बोट का मजा उठा सकते है । गोवा वाटर स्पोर्ट्स गोवा की बड़ी वाटर स्पोर्ट्स कंपनी है।

यहां आप बड़े केटामरान क्रूज पर पार्टी करने के अलावा, 5 वाटर स्पोर्ट्स राइडस और गोवा के खाने का मजा उठाइये । ये एक 4 घंटे तक चलने वाला बजट फ्रेंडली ट्रिप है ।

Call: 8432325222 / 6222

Flyboarding in goa

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips

Banana ride goa

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips

Speed boat Ride Goa

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips

Kayaking in Goa

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips

Water sports in Goa

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Day 7

नाईट क्रूज !

अगर आप रात में घूमने के शौकीन है, तो नाईट क्रूज की बुकिंग करिये और मंडोवी नदी के ऊपर, रंग बिरंगी रोशनी में जगमगाते गोवा के सबसे बड़े, अटल ब्रिज को अपने कैमरे में कैद करिये ।

इस नाईट क्रूज पर एक घंटे का टिकट 500 रुपये से शुरू होता है । आप इसका टिकट goaboatcruise.com पर बुक कर सकते है ।

Panjim

Photo of Goa Boat Cruise by Yagya Trips

Sunset river cruise goa

Photo of Goa Boat Cruise by Yagya Trips

Sunder evening cruise goa

Photo of Goa Boat Cruise by Yagya Trips
Day 8

तांबड़ी सुरला मंदिर ।

यह मंदिर प्रकृति की गोद में स्थित, हरे-भरे पहाड़ी जंगलों से घिरा हुआ है और मंदिर के सामने में बहने वाली नदी । यह भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य के अंदर स्थित है और इसे गोवा का सबसे पुराना मंदिर माना जाता है।

12वीं सदी में बना महादेव का यह शैव मंदिर मानसून के दौरान और भी खूबसूरत हो जाता है

Tambdi surla mahadev mandir

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips

Goa tambdi surla temple

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Day 9

रिवर राफ्टिंग

रिवर राफ्टिंग को एडवेंचर स्पोर्ट्स के दर्जे मिलने के बाद वाटरस्पोर्ट्स एक नए स्तर पर पहुंच गए हैं । गोवा में रिवर राफ्टिंग जुलाई से सितंबर के महीनों के दौरान होती है । हर ट्रिप में लगभग 3 से 4 रैपिड होते हैं। एडवेंचर के शौकीनों के लिए गोवा में यह एक सरप्राइज ऑफर है। गोवा में रिवर राफ्टिंग महादेयी नदी में होती है ।

River rafting Goa

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips

White water rafting Goa

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips

Goa rafting

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Day 10

गोवा के ऑफ़ बिट्स पर्यटन स्थलों में से एक, हरवाले झरना घूमने के लिए एक शानदार जगह है, क्योंकि वास्तव में यहां बहुत कम पर्यटक आते हैं।

यदि आप प्रकृति की गोद में शांत समय पसंद करते हैं, तो यह जगह है।

गोवा की घुमावदार सड़कों से शानदार ड्राइव करते हुए कलंगुट से 1 घंटे में आप यहां पहुंच सकते है ।

झरने तक पहुँचने के लिए सीढ़ियाँ हैं और एक बार जब आप वहाँ पहुँच जाते हैं, तो आप या तो झरनों के पास बड़े बड़े पेड़ की हैं ।

झरने की आवाज आप 500 मीटर दूर से सुन सकते है , यहां पास में ही शिव मंदिर है । मंदिर के सामने से ही नदी बहती है ।

Photo of Harvalem Waterfall by Yagya Trips

Harvalem Falls Goa

Photo of Harvalem Waterfall by Yagya Trips

Arvalem waterfall

Photo of Harvalem Waterfall by Yagya Trips
Day 11

फ्लाई बोर्डिंग

क्या आप मार्वल कॉमिक्स में देखे गए सुपरहीरो की तरह हवा में उड़ना चाहते हैं ? और फिर कुछ ही मिनटों में डॉल्फ़िन की तरह तैरना चाहते हैं?

यह जितना अविश्वसनीय और स्वप्निल लगता है, आप निश्चित रूप से अपने गोवा में ऐसा कर सकते हैं। गोवा में फ्लाईबोर्डिंग अत्यधिक पॉपुलर हो रहा है ।

तो ये थे मॉनसून में टॉप 10 एक्टिविटीज और घूमने लायक जगह ।

Flyboarding booking Goa

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips

Flyboarding in Goa

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips

Flyboarding Goa

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Day 12

अगर आप रोमांटिक कपल हैं तो एक छोर से दूसरे छोर तक बाइक राइड के लिए जाएं। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो रिवर राफ्टिंग, वाटर स्पोर्ट्स या वॉटरफॉल ट्रेकिंग के लिए जाएं। और अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो वन्यजीव अभयारण्य के आसपास अपने कमरे बुक करें।

गोवा में मानसून सभी के लिए कुछ न कुछ खास पेश करता है। मौका का लाभ उठाएं, इस मानसून में गोवा के लिए सस्ती उड़ान टिकट बुक करें ।

Goa in Monsoon Video 

अगले ब्लॉग में और भी शानदार अपडेट लेकर आएंगे ।

फॉलो करें , धन्यवाद 🙏

Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips
Photo of गोआ मॉनसून में घूमने लायक 10 जगहें और एक्टिविटीज लिस्ट by Yagya Trips