बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर

Tripoto
26th Aug 2022
Photo of बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर by zeem babu

उत्तर प्रदेश नाम सुनते ही मन में ख्याल आता है लुटेरों बदमाशो का स्टेट, तो वहीं ये भी मन में आता है कि जहां रामजन्म भूमि, कृष्ण जन्मभूमि, पवित्र नदियां और प्राचीन शहरो और तीर्थो की भूमि कहा जाता है
                             इसी पवित्र धरती पर कई ऐसे सहर जहां नदियां , झरने ,पहाड़ झील जैसे स्थान उपस्थित हैं जिन्हे हम चर्चा करने जा रहे हैं........

                              मिर्जापुर
मीरजापुर, मीरजापुर नाम देखते/सुनते ही मीरजापुर सिरीज़ की याद आ जाती है मूवी के वो डायलॉग याद आ जाते हैं ठिक उसी प्रकार वहा कई झरने हैं जो बरसात के मौसम में देखने लायक होता हैं जहां लैंड स्लाइड का डर नही रहता वैसे तो हम लोग जनवरी में गए थे जो उचित टाइम नही था जाने का तो आप लोगो से कहूंगा बारिश के मौसम में जाओगे तो किसी एडवेंचर से कम नही होगा.....

        1– खड़ंजा जल प्रपात...

मिर्जापुर हम लोग बस से आए और खड़ंजा जल प्रपात और सारे झरनों के लिए गाड़ी बुक की जो काफी सस्ती और अपने कम्फर्ट के अनुकूल थी..
बस स्टॉप (mirzapur) से लगभग 12km पर स्थित है जो एक पिकनिक स्पॉट के लिए काफी अच्छा है क्यूंकि हमने वहां लोगों के खाने पीने और खेलने के लिए पर्याप्त जगह है और साथ में हल्के धरे की जल प्रपात भी है जो मानसून में बेहद खुबसूरत होता है

खड़ंजा जल प्रपात

Photo of बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर by zeem babu
Photo of बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर by zeem babu

          २–विस्डम (विजडम) जल प्रपात

हम लोगो ने खड़ंजा जल प्रपात पर कुछ समय रुके फिर विजडम की ओर चल पड़े जो खड़ंजा जल प्रपात से लगभग 10km और मिर्जापुर से लगभग 22km की दूरी पर स्थित है जो काफी जंगल में है यह जल प्रपात adventure पार्क से परिपूर्ण है क्यूंकि रास्ता पार्क से जाता है जो बारिश के मौसम में कुछ ज्यादा देखने लायक होता है जहां लोगो की भीड़ होती है पास में ताल भी है जो काफी विशाल है

Photo of बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर by zeem babu
Photo of बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर by zeem babu
Photo of बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर by zeem babu

ताल in vindam जल प्रपात

Photo of बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर by zeem babu

        ३–बकरिया जल प्रपात
नाम से लगता होगा कैसा जल प्रपात है किंतु घूमने के लिए बहुत अछा है जो मिर्जापुर से करीब 10km की दूरी पर स्थित है जहां नहा भी सकते हैं और ज्यादा ऊंचाई से नही है but अगर वाराणसी कोई आए तो पास के जल प्रपात और धार्मिक स्थानों को देखते जा सकते हैं

Credit -sandeepsingh

Photo of बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर by zeem babu

बोकरिया जल प्रपात

Photo of बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर by zeem babu
Photo of बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर by zeem babu

       ४–टंडा जल प्रपात

टंडा, वाकई काफी अछा और मनोरम दृश्य है यहां का जो एक खौफनाक मंजर भी दिखता और प्रकृति से परिपूर्ण शांत भी, मिर्जापुर से करीब 10km की दूरी पर और जंगल में है और यहां एडवेंचर के काफी रोचक जगह है अगर किसी को कुछ हट कर करना है तो ज़रूर जाए मजा आयेगा

Credit sarad

Photo of बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर by zeem babu
Photo of बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर by zeem babu

   विध्यांचल

विंध्याचल एक पवित्र स्थान हैं जहां  विंध्यवासिनी देवी जी का मन्दिर है जोकि मिर्जापुर जिला में, 8km ki दूरी पर , गंगा नदी के तट पर स्थित है। और यहां माना जाता है कि देवी विंध्यवासिनी बृद्धावस्था की तात्कालिक सर्वश्रेष्ठ शक्ति हैं। यहाँ मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं।  नवरात्रों के दौरान बड़ी मंडलियां आयोजित की जाती हैं। जोकि हिंदू आस्थाओं महत्वपूर्ण स्थान हैं। कहते यहां मांगी गई सारी मुरादे पुरी होती हैं

विद्यावासिनी देवी मन्दिर घाट

Photo of बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर by zeem babu

मां गंगा

Photo of बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर by zeem babu
Photo of बारिश के साथ-2 पहाड़ों, झरनों, नदियों की सैर करना चाहते हैं तो चले आइए यूपी के खुबसूरत स्थानों पर by zeem babu

Further Reads